ISM पटना में छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह, 17 छात्र प्रतिनिधियों ने ली बड़ी जिम्मेदारी SAHARSA: मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार PURNEA: जानकीनगर पुलिस ने 12 घंटे में चोरी की घटना का किया खुलासा, दो गिरफ्तार बड़हरा की तीर्थ यात्रा पहल को नई गति, नथमलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था विद्या विहार विद्यालय में अलंकरण समारोह, पूर्व छात्र IPS प्रवीन प्रकाश बने मुख्य अतिथि चुनाव से पहले एसपी का निरीक्षण, मीरगंज में सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा Bihar Politics: ‘वोट चोरी से प्रधानमंत्री बनें हैं नरेंद्र मोदी’ आरजेडी सांसद संजय यादव का बड़ा हमला हैदराबाद में सनातन महाकुंभ: सिंदूर महायज्ञ का हुआ आयोजन Bihar News: बिहार में यहां बनने जा रहीं दो फोरलेन सड़कें, पथ निर्माण विभाग ने भेजा डीपीआर; खर्च होंगे 201 करोड़
12-Sep-2023 01:24 PM
By First Bihar
PATNA: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। चिराग ने कहा है कि राज्य में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, ऐसे में किसी भी वक्त बिहार विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। चिराग ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ बिहार विधानसभा के भी चुनाव होंगे।
चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार ने पीएम बनने की अपनी महत्वकांझा को पूरा करने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं। नीतीश कुमार की महत्वकांक्षा जब पूरी नहीं होगी तो वे गठबंधन में असहज हो जाएंगे और गठबंधन से खुद का बाहर कर लेंगे। ऐसे में जब नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से बाहर होते हैं तो बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर अग्रसर होगा। लोकसभा के साथ साथ बिहार में विधानसभा के चुनाव भी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीन तीन बैठके होंने के बावजूद वे गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी चर्चा नहीं की है वे लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर देश की सत्ता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लोग समाज में फूट डालकर कुर्सी को हासिल करना चाह रहे हैं। पूरा विपक्ष इसी सोच के साथ काम कर रहा है।
जी20 भोज में पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर को लेकर गर्म कयासों के बाजार पर चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार पर किसी भी गठबंधन के लोगों को भरोसा नहीं है। कोई ऐसा नेता नहीं है जिसे नीतीश कुमार ने धोखा नहीं दिया है। महागठबंधन को भी अच्छी तरह से पता है कि नीतीश कुमार कभी भी उन्हें धोखा दे सकते हैं। बिहार की जनता और एनडीए के नीतीश कुमार पहले ही धोखा दे चुके हैं। नीतीश कुमार जिस भी गठबंधन में रहेंगे उसको नुकसान ही होगा।
वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के यह कहने पर कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं, इसपर चिराग ने कहा कि जिनमें सीएम बनने के गुण नहीं हैं उन्हें पीएम कौन स्वीकार करेगा। विपक्ष को नीतीश कुमार पर थोड़ा सा भी भरोसा नहीं है यही कारण है कि गठबंधन में उन्हें अभीतक कोई जिम्मेवारी नहीं दी गई है। बिहार की जनता ने तीसरे नंबर की पार्टी बना दी ऐसे में देश के लोग उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
वहीं जी20 समिट को लेकर लालू प्रसाद के यह कहने पर कि केंद्र पैसों की बर्बाद कर रहा है, इस पर चिराग ने कहा कि जिनको नहीं समझ में आया कि देश को क्या मिला, उन्हें कभी यह बात समझ में नहीं आएगी। जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश गौरव बढ़ा है। जो लोग सवाल उठा रहे थे कि भारत इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर सकता है उन्हें पता चल गया है कि इस देश में कितनी क्षमता है।