Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Bihar News: राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर, मानसून से पहले सरकार देने जा रही बड़ी राहत; जान लीजिए.. Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Train News: बिहार के इस स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, इन जिलों के लोगों की परेशानी हुई दूर Bihar Crime News: निगरानी की गिरफ्त में आया बिहार का घूसखोर दारोगा, 5 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ अरेस्ट Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार में खनिज संपदा की खोज पर सरकार का फोकस, खान एवं भूतत्व विभाग की कार्यशाला में हुआ मंथन Bihar News: बिहार के सभी DM पहले बात करें..हड़ताल तोड़ने को कहें, नहीं माने तो एक्शन लें, सरकार ने सभी समाहर्ताओं को दी छूट Bihar Dsp: पत्नी-बच्चों के नाम पर 'करोड़ों' की संपत्ति अर्जित करने के आरोपी DSP फंसे, पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट पर शुरू हुई कार्यवाही Buxar News: भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, अजय सिंह बोले- लोगों को रोजगार देना पहली प्राथमिकता
12-Sep-2023 01:24 PM
By First Bihar
PATNA: लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर चुनावों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। चिराग ने कहा है कि राज्य में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, ऐसे में किसी भी वक्त बिहार विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। चिराग ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के साथ साथ बिहार विधानसभा के भी चुनाव होंगे।
चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार ने पीएम बनने की अपनी महत्वकांझा को पूरा करने के लिए इंडिया गठबंधन में शामिल हुए हैं। नीतीश कुमार की महत्वकांक्षा जब पूरी नहीं होगी तो वे गठबंधन में असहज हो जाएंगे और गठबंधन से खुद का बाहर कर लेंगे। ऐसे में जब नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन से बाहर होते हैं तो बिहार मध्यावधि चुनाव की ओर अग्रसर होगा। लोकसभा के साथ साथ बिहार में विधानसभा के चुनाव भी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की तीन तीन बैठके होंने के बावजूद वे गठबंधन का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर भी चर्चा नहीं की है वे लोग सनातन धर्म के खिलाफ बोलकर देश की सत्ता तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन के लोग समाज में फूट डालकर कुर्सी को हासिल करना चाह रहे हैं। पूरा विपक्ष इसी सोच के साथ काम कर रहा है।
जी20 भोज में पीएम मोदी के साथ नीतीश कुमार की तस्वीर को लेकर गर्म कयासों के बाजार पर चिराग ने कहा है कि नीतीश कुमार पर किसी भी गठबंधन के लोगों को भरोसा नहीं है। कोई ऐसा नेता नहीं है जिसे नीतीश कुमार ने धोखा नहीं दिया है। महागठबंधन को भी अच्छी तरह से पता है कि नीतीश कुमार कभी भी उन्हें धोखा दे सकते हैं। बिहार की जनता और एनडीए के नीतीश कुमार पहले ही धोखा दे चुके हैं। नीतीश कुमार जिस भी गठबंधन में रहेंगे उसको नुकसान ही होगा।
वहीं जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह के यह कहने पर कि नीतीश कुमार में पीएम बनने के सभी गुण मौजूद हैं, इसपर चिराग ने कहा कि जिनमें सीएम बनने के गुण नहीं हैं उन्हें पीएम कौन स्वीकार करेगा। विपक्ष को नीतीश कुमार पर थोड़ा सा भी भरोसा नहीं है यही कारण है कि गठबंधन में उन्हें अभीतक कोई जिम्मेवारी नहीं दी गई है। बिहार की जनता ने तीसरे नंबर की पार्टी बना दी ऐसे में देश के लोग उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर कभी स्वीकार नहीं करेंगे।
वहीं जी20 समिट को लेकर लालू प्रसाद के यह कहने पर कि केंद्र पैसों की बर्बाद कर रहा है, इस पर चिराग ने कहा कि जिनको नहीं समझ में आया कि देश को क्या मिला, उन्हें कभी यह बात समझ में नहीं आएगी। जिस तरह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश गौरव बढ़ा है। जो लोग सवाल उठा रहे थे कि भारत इतने बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं कर सकता है उन्हें पता चल गया है कि इस देश में कितनी क्षमता है।