ब्रेकिंग न्यूज़

खगड़िया समाहरणालय हंगामा मामले में 8 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 82 नामजद पर केस दर्ज, राजद नेता समेत 14 गिरफ्तार हर खेत तक पहुंचेगा सिंचाई का पानी: 4 साल में 1305 योजनाएं पूरी, 2280 योजनाओं से बदलेगी खेती की तस्वीर Patna Science City: जहां बच्चे खुद वैज्ञानिक बन जाते हैं, रॉकेट उड़ाते हैं और विज्ञान मुस्कुराता है बिहार में प्लग एंड प्ले मॉडल से औद्योगिक क्रांति: 20 नई फैक्ट्रियों से 1187 रोजगार, नीतीश कुमार के इंडस्ट्रियल हब का सपना साकार पटना के ISKCON मंदिर से अगवा युवक बरामद, सचिवालय में नौकरी के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा Bihar Dsp Transfer: बिहार पुलिस सेवा के कई SP-DSP का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... Bihar Ips Officers: ''हमारा SP एकदम कायर और कमजोर है'', वोटिंग के दिन डिप्टी CM भड़क गए थे...सरकार ने फील्ड से हटाया लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार पर आरोप तय: गिरिराज ने कहा..जैसी करनी वैसी भरनी, तो संजय जायसवाल बोले..आदतन भ्रष्टाचारी और घोटालेबाज हैं लालू जम्मूतवी एक्सप्रेस पर पथराव करने वाला आरिफ गिरफ्तार, महज 8 घंटे के भीतर RPF-GRP ने दबोचा Bihar News: RCD के गलियारे में 1st Bihar की खबर का फिर बजा डंका, पथ नि. विभाग को जारी करना पड़ा आदेश...Mastic वर्क सर्टिफिकेट के बहाने 'ठेकेदारों-इंजीनियरों' का खेल अब नहीं चलेगा

लोजपा में सियासी ड्रामा: पारस को अध्यक्ष बनाने के जलसे में पार्टी का कोई नेता नहीं दिखा, जेडीयू नेता पहन रहे थे माला

लोजपा में सियासी ड्रामा: पारस को अध्यक्ष बनाने के जलसे में पार्टी का कोई नेता नहीं दिखा, जेडीयू नेता पहन रहे थे माला

17-Jun-2021 07:18 PM

PATNA : पटना में गुरूवार को पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी का अध्यक्ष बनाने के सियासी ड्रामे ने चिराग पासवान को बड़ी राहत दी होगी. पारस की ताजपोशी में लोक जनशक्ति पार्टी का कोई प्रमुख नेता नही दिखा. हां, वे सांसद जरूर दिखे जिन्होंने पारस को लोजपा संसदीय दल का नेता बनाया है. दिलचस्प बात ये भी थी कि मंच पर जब पशुपति पारस को लोजपा के अध्यक्ष बनाने का माला पहनाया जा रहा था तो उस माले के घेरे में जेडीयू के नेता जरूर खड़े दिखे.


पारस को पार्टी का साथ नहीं
दरअसल लोजपा के पारस गुट ने जब ये एलान किया था कि गुरूवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कर नया अध्यक्ष चुना जायेगा तो निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि इस बैठक में लोजपा का कौन कौन नेता शामिल होता है. सुबह से मीडिया की टीम ये तलाशने में लगी थी कि सूरजभान के घऱ पर हो रही इस बैठक में कौन-कौन पहुंच रहा है. शाम होने तक लोगों के चेहरे पहचाने जाते रहे औऱ आखिरकार नतीजा ये निकला कि लोजपा के नेता-कार्यकर्ता कमोबेश चिराग के साथ ही खड़े हैं.



पशुपति कुमार पारस गुट की बैठक में उनका साथ देने वाले सांसदों के अलावा सूरजभान ही नजर आ रहे थे. उनके आवास पर तो बैठक ही चल रही थी. सूरजभान के अलावा लोजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों में से कोई उस बैठक में नजर नहीं आया. वैसे कुछ महीने पहले चिराग पासवान ने पार्टी की प्रदेश कमेटी को भंग कर दिया था. लेकिन जो पुरानी कमेटी थी उसका भी कोई पदाधिकारी बैठक में नहीं दिखा. ले दे कर एक लोजपा के एक प्रदेश प्रवक्ता वहां नजर आ रहे थे. वे पहले दिन से ही दिल्ली में पशुपति पारस के घऱ पर जमे थे.


पारस ने दलित सेना के पदाधिकारियों को भी इस बैठक में बुलाया था. दरअसल दलित सेना रामविलास पासवान द्वारा बनाया गया संगठन है. पहले इसके अध्यक्ष रामचंद्र पासवान हुआ करते थे, उनके निधन के बाद पशुपति पारस को उसका अध्यक्ष बनाया गया था. उम्मीद थी कि पारस ने दलित सेना का जो अपना संगठन खडा किया उसके नेता तो जरूर बैठक में मौजूद रहेंगे. पारस की बैठक में दलित सेना के प्रसाद अध्यक्ष बीनू नजर आये. इसके अलावा कोई ऐसा चेहरा नहीं दिखा जिसे लोग जानते पहचानते हों.



माला पहन रहे थे जेडीयू नेता 
दिलचस्प बात ये रही कि जब पशुपति कुमार पारस को अध्यक्ष घोषित कर माला पहनाया गया तो उस माले के घेरे में जेडीयू के नेता जरूर नजर आये. जेडीयू के नेता केशव सिंह पारस के बगल में खड़े होकर माला पहन रहे थे. वैसे केशव सिंह पहले लोजपा में ही हुआ करते थे. उस वक्त भी उनकी पहचान लोजपा नेता के रूप में कम पशुपति कुमार पारस के मैनेजर के तौर पर ज्यादा थी. विधानसभा चुनाव के बाद चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किया था, जिसके बाद वे जेडीयू में शामिल हो गये थे. केशव सिंह ने चिराग पासवान पर केस भी कर रखा है. पारस की ताजपोशी में सबसे ज्यादा एक्टिव केशव सिंह ही नजर आ रहे थे.