Bihar News: “20 वर्षों में नहीं हुआ छातापुर का विकास, पलायन ने क्षेत्र को किया खोखला”, संजीव मिश्रा का हमला Bihar News: हमेशा के लिए बदलेगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सरकार सौंदर्यीकरण पर खर्च करेगी ₹36 करोड़ Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Bihar Election 2025: चुनाव आयोग ने बिहार के मतदाताओं को दी बड़ी राहत, वोटर लिस्ट रिवीजन से जुड़ा बड़ा अपडेट Life Style: औषधीय गुणों से भरपूर है प्याज का रस, दूर कर देगा यह परेशानी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Bihar Politics: ‘पाताल में भी छिपा हो अपराधी, खोज निकाला जाएगा’ गोपाल खेमका के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले सम्राट चौधरी Chaturmas 2025: चातुर्मास में योगनिद्रा में क्यों चले जाते हैं भगवान विष्णु? जानिए... इसके पीछे की वजह Bihar News: अब इन सब्जियों की खेती कर लखपति बनेंगे बिहार के किसान, सरकार की ओर से सब्सिडी की भी सुविधा Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के निशाने पर कारोबारी, गोपाल खेमका के बाद इस जिले में व्यवसायी की हत्या से हड़कंप; सुशासन पर सवाल
09-Nov-2024 04:40 PM
By First Bihar
PATNA : RJD के एमपी सुधाकर सिंह के लाठी से पीटने वाले बयान पर बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है. आज बीजेपी के मंत्री ने सुधाकर सिंह को खुली चेतावनी दी- लाठी मारने की बात भूल जाइये, अगर किसी कार्यकर्ता पर अंगुली भी उठायी तो अंगुली काट लेंगे. हमारे पास भी लाठी की कमी नहीं है. मंत्री ने कहा कि अगर लाठी लेकर आओगे तो सारे शरीर की हड्डी चूर-चूर कर देंगे. एक भी हड्डी साबूत नहीं बचेगा. हाथ उठाओगे तो हाथ तोड़ देंगे, अंगुली दिखाओगे तो अंगुली काट लेंगे. अब बिहार में तुम्हारा गुंडई और लाठी डंडा चलने वाला नहीं है.
बता दें कि बिहार के चार विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव हो रहे हैं. इनमें कैमूर जिले का रामगढ़ क्षेत्र भी शामिल है. रामगढ़ से पूर्व विधायक औऱ बक्सर से सांसद सुधाकर सिंह ने शुक्रवार को एक सभा में कहा था कि पिछले चुनाव में सिर्फ 3 जगहों पर बीजेपी वालों को पीटे थे लेकिन इस बार 300 बूथों पर बीजेपी के लोगों को लाठी से पीटेंगे.
आरजेडी के एमपी ने सुधाकर सिंह लोगों से कहा था कि याद रखना की उप चुनाव में विधायक सिर्फ एक साल के लिए चुना जायेगा. लेकिन सुधाकर सिंह पांच साल तक एमपी रहेगा. अगर कोई दूसरा विधायक चुना भी जायेगा तो उसे घुटना टेकवाना मुझे आता है. दरअसल रामगढ़ क्षेत्र से इस दफे सुधाकर सिंह के भाई और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह चुनाव लड़ रहे हैं.
बीजेपी के मंत्री का तीखा जवाब
सुधाकर सिंह को आज बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने जवाब दिया. रामगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा-मैं दावे के साथ कहता हूं कि जिस दिन लाठी लेकर आयेगा, उस दिन उसका एक हड्डी नहीं बचेगा. सारा हड्डी चूर-चूर हो जायेगा. एक-एक हड्डी चूर-चूर हो जायेगा. वो लालू जी का जमाना गया. तुम्हारे पास लाठी है तो मेरे पास भी लाठी है. तुम लाठी के दम पर बिहार में डबल इंजन की सरकार के विकास की यात्रा को नहीं रोक पाओगे.
अंगुली उठाओगे तो अंगुली काट लेंगे
मंत्री संतोष सिंह ने जनसभा में लोगों से कहा कि आप लाठी वालों से डरियेगा नहीं. लाठी लेकर हम भी खड़े हैं. उन्होंने मंच पर बैठे बीजेपी के उम्मीदवार अशोक सिंह को इशारा करते हुए कहा कि अशोक भैया भी लाठी रखे हैं. उनके पास भी लाठी की कमी नहीं है. हमारे एक कार्यकर्ता पर हाथ उठायेगा तो हाथ तोड़ देंगे. अगर अंगुली उठाओगे तो अंगुली काट लेंगे. हमारे पास इतनी ताकत है.
मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि सुधाकर सिंहबौखलाहट में बोल रहे हैं तो जनता इस बार उन्हें धूल चटा देगी. आऱजेडी के लोग जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में समझाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सुधाकर सिंह का दिमाग खराब हो गया है. रामगढ़ में राजद की जमीन खिसक गयी है. इस वजह से उसके नेता बौखलाए हुए हैं. अब बिहार में जंगलराज वाली गुंडई और लाठी डंडे वाली सरकार चलने वाली नहीं है. रामगढ़ की जनता उनको धूल चटा देगी और इस परिवार की राजनीति जीवन भर के लिए खत्म हो जाएगी.