ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में EBC अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी यह योजना, अबतक हजारों युवा ले चुके हैं लाभ; जानिए.. कैसे करें आवेदन? Bihar News: बिहार में EBC अभ्यर्थियों के लिए वरदान बनी यह योजना, अबतक हजारों युवा ले चुके हैं लाभ; जानिए.. कैसे करें आवेदन? Bihar Police: सुपर ड्रोन के जरिए अपराधियों पर नकेल कसेगी बिहार पुलिस, दुर्गम इलाकों में सशक्त तरीके से होगी चौकसी; सरकार ने दी मंजूरी Bihar Police: सुपर ड्रोन के जरिए अपराधियों पर नकेल कसेगी बिहार पुलिस, दुर्गम इलाकों में सशक्त तरीके से होगी चौकसी; सरकार ने दी मंजूरी पटना पुलिस के खिलाफ सत्ता पक्ष में भारी उबाल, उच्च जाति आयोग के 'अध्यक्ष' का सीधा आरोप- घटना को दबाने का प्रयास किया गया..पुलिस की भूमिका की हो जांच बिहार सरकार की बड़ी पहल: हफ्ते में दो दिन लोगों की जमीन से जुड़ी समस्या सुनेंगे राजस्व पदाधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश बिहार सरकार की बड़ी पहल: हफ्ते में दो दिन लोगों की जमीन से जुड़ी समस्या सुनेंगे राजस्व पदाधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar Politics: पटना में नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के तीनों बागी विधायक, नेतृत्व को दे दिया बड़ा मैसेज Bihar Politics: पटना में नितिन नबीन के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा के तीनों बागी विधायक, नेतृत्व को दे दिया बड़ा मैसेज Bihar News: निगरानी कोर्ट का बड़ा फैसला, चीनी घोटाले में एक साथ 6 भ्रष्ट अधिकारी दोषी...सश्रम कारावास की सजा

क्यों पस्त पड़ गये पशुपति पारस? भतीजे का नाम सुनते ही बोले- नो कमेंट, नो कमेंट, नो कमेंट

क्यों पस्त पड़ गये पशुपति पारस? भतीजे का नाम सुनते ही बोले- नो कमेंट, नो कमेंट, नो कमेंट

15-Sep-2023 05:35 PM

By First Bihar

PATNA: भतीजे चिराग पासवान को हर हाल में निपटा देने का लगातार एलान करने वाले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के तेवर बदल गये हैं. पटना में आज पत्रकारों ने पारस से भतीजे चिराग पासवान को लेकर सवाल पूछा. पारस बोले-नो कमेंट. पत्रकार लगातार सवाल पूछते रहे और पारस लगतार यही जवाब देते रहे. अब तक अपने हर कार्यक्रम में चिराग पासवान को कोसने वाले पारस के सुर अचानक से क्यों बदल गये हैं, इसको लेकर कई तरह की चर्चायें हो रही है.


दरअसल पटना में आज पशुपति पारस ने प्रेस कांफ्रेंस बुलायी थी. पत्रकारों ने हाजीपुर से उनके चुनाव लड़ने और चिराग पासवान की दावेदारी पर सवाल पूछा था. पारस ने जुबान बंद कर ली. पत्रकार बार-बार सवाल पूछते रहे लेकिन पारस ने एक शब्द नहीं बोला. बता दें कि इससे पहले उनसे जब भी हाजीपुर को लेकर सवाल पूछा जाता था को पारस पूरे दमखम के साथ कहते थे कि दुनिया की कोई ताकत उन्हें वहां से चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकती. वे लगातार ये एलान भी कर रहे थे कि अब चिराग पासवान से कभी दोस्ती संभव नहीं है. लेकिन आज ये तेवर गायब था.


क्या बीजेपी से मिल गया मैसेज

सवाल ये उठ रहा है कि क्या पशुपति पारस को बीजेपी ने मैसेज दे दिया है. बता दें कि चिराग पासवान की अमित शाह से लेकर भाजपा के कई बड़े नेताओं से बात हो चुकी है. उसके बाद ही वे हाजीपुर से चुनाव लड़ने की बात कहते रहे हैं. लेकिन पारस की भाजपा नेताओं से कोई औपचारिक बात नहीं हुई है. ये जगजाहिर है कि बीजेपी पारस के बजाय चिराग को पूछ रही है. इसके बावजूद पारस के तेवर काफी गरम थे.


लेकिन आज उन्होंने जिस तरह से हाजीपुर संसदीय सीट से लेकर चिराग पासवान को लेकर चुप्पी साधी उससे अंदाजा ये लगाया जा रहा है कि बीजेपी से उन्हें मैसेज मिल चुका है. दरअसल भाजपा ने पहले कोशिश की थी कि पारस और चिराग फिर से एक हो जायें. लेकिन दोनों ने इससे साफ इंकार कर दिया था. उसके बाद ही भाजपा ने चिराग को तवज्जो देना शुरू किया. हालांकि पारस इस उम्मीद में थे कि भाजपा उन्हें छोड़ेगी नहीं. लेकिन आज के वाकये से लग रहा है कि पारस को भाजपा के मूड का अंदाजा हो गया है.