पप्पू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा..घुसपैठियों की लिस्ट जारी करें प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इस दिन जारी होगी जन सुराज पार्टी के प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, प्रशांत किशोर करेंगे नाम की घोषणा Bihar Election 2025: बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में अरवल जिला प्रशासन, डीएम-एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा Bihar Politics: ‘महागठबंधन में सबकुछ तय, जल्द होगी सीटों की घोषणा’ सीट शेयरिंग पर मुकेश सहनी का बड़ा दावा BIHAR NEWS : बस की छत पर सवार दो यात्री करंट से झुलसे, हालत गंभीर कैमूर में भीषण जाम से लोग परेशान: मोहनिया से टोल प्लाजा तक NH-19 पर घंटों फंसे वाहन चालक Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में नाबालिग लड़के ने चाकू मारकर की लड़की की हत्या, एकतरफा प्यार में वारदात को दिया अंजाम
30-Nov-2022 06:36 PM
MUZAFFARPUR: बिहार की कुढ़वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आगामी 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। उपचुनाव को लेकर सभी दलों के लोगों का जमावड़ा कुढ़नी में लग चुका है।कुढ़नी पहुंचे जेडीयू नेताओं ने मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए क्षेत्र में तुफानी दौरा किया। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सात पार्टियों के महागठंबधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह के साथ पूर्व विधायक अशोक सिंह, जदयू प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह और सचिव ओमप्रकाश सिंह ने किशुनपुर- मधुबन, मोहनपुर-मुरौल, माधवपुर-कपूर, पुपरी गोरिहारी और धरमुहा का दौरा किया। कई जगहों पर सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान संजय सिंह सहित सभी जदयू नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे अपना महत्वपूर्ण वोट महागठबंधन के उम्मीदवार को देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लोग हारते जीतते रहते हैं। लेकिन, जनता के लिए कौन सही व्यक्ति होगा, यह सबसे महत्वपूर्ण है। भागीरथी पुरुष नीतीश कुमार ने कुढ़नी में मनोज कुशवाहा को भेजा है तो, जाहिर सी बात है कि नीतीश कुमार का चयन गलत नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम करने के तरीके को और उनके विकास को सभी लोगों ने देखा और समझा है। यदि उनके विकास के कामों की गिनती कराई जाए तो, दिन कम पड़ जाएंगे। ऐसे में सभी से अपील है कि वे विकास के साथ रहिए और भागीरथी पुरुष नीतीश कुमार के साथ रहें और भारी मतों से मनोज कुशवाहा को विजयी बनाएं।
इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का काम किसी से छिपा नहीं है। जनता से अपील है कि वे व्यक्ति को नहीं बल्कि काम को वोट दें। जो व्यक्ति काम करने वाला है, जो व्यक्ति विकास करने वाला है, और जो सत्ता के साथ है, उसे वोट देकर सदन पहुंचाइए, आपके क्षेत्र का विकास अपने आप होने लगेगा। वहीं जदयू महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। सभी से अपील है कि यदि अपने क्षेत्र को नई पहचान देनी है तो, विकास पुरुष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कीजिए और मनोज कुशवाहा को जीता कर सदन में भेजिए। जबकि जदयू सचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि हम वे वोट मांगने जरूर आए हैं लेकिन, अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रख रहे हैं। हमारी सरकार ने विकास किया है तो हमारा हक है कि आप हमारे साथ रहिए। इसलिए मनोज कुशवाहा को जीता कर नीतीश कुमार को मजबूत कीजिए।