Tirhut Graduate MLC : MLC बंशीधर बृजवासी की गाड़ी का एक्सीडेंट, जानेलवा हमले का लगाया आरोप,कहा -गनीमत था की मैं ... Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU
30-Nov-2022 06:36 PM
MUZAFFARPUR: बिहार की कुढ़वी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए आगामी 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है। उपचुनाव को लेकर सभी दलों के लोगों का जमावड़ा कुढ़नी में लग चुका है।कुढ़नी पहुंचे जेडीयू नेताओं ने मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए क्षेत्र में तुफानी दौरा किया। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में सात पार्टियों के महागठंबधन के उम्मीदवार मनोज कुशवाहा के लिए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह के साथ पूर्व विधायक अशोक सिंह, जदयू प्रदेश महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह और सचिव ओमप्रकाश सिंह ने किशुनपुर- मधुबन, मोहनपुर-मुरौल, माधवपुर-कपूर, पुपरी गोरिहारी और धरमुहा का दौरा किया। कई जगहों पर सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान संजय सिंह सहित सभी जदयू नेताओं ने लोगों से अपील की कि वे अपना महत्वपूर्ण वोट महागठबंधन के उम्मीदवार को देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव आते-जाते रहते हैं, लोग हारते जीतते रहते हैं। लेकिन, जनता के लिए कौन सही व्यक्ति होगा, यह सबसे महत्वपूर्ण है। भागीरथी पुरुष नीतीश कुमार ने कुढ़नी में मनोज कुशवाहा को भेजा है तो, जाहिर सी बात है कि नीतीश कुमार का चयन गलत नहीं हो सकता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम करने के तरीके को और उनके विकास को सभी लोगों ने देखा और समझा है। यदि उनके विकास के कामों की गिनती कराई जाए तो, दिन कम पड़ जाएंगे। ऐसे में सभी से अपील है कि वे विकास के साथ रहिए और भागीरथी पुरुष नीतीश कुमार के साथ रहें और भारी मतों से मनोज कुशवाहा को विजयी बनाएं।
इस मौके पर पूर्व विधायक अशोक सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का काम किसी से छिपा नहीं है। जनता से अपील है कि वे व्यक्ति को नहीं बल्कि काम को वोट दें। जो व्यक्ति काम करने वाला है, जो व्यक्ति विकास करने वाला है, और जो सत्ता के साथ है, उसे वोट देकर सदन पहुंचाइए, आपके क्षेत्र का विकास अपने आप होने लगेगा। वहीं जदयू महासचिव अरविंद सिंह उर्फ छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाई है। सभी से अपील है कि यदि अपने क्षेत्र को नई पहचान देनी है तो, विकास पुरुष नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत कीजिए और मनोज कुशवाहा को जीता कर सदन में भेजिए। जबकि जदयू सचिव ओम प्रकाश सिंह सेतु ने कहा है कि हम वे वोट मांगने जरूर आए हैं लेकिन, अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने रख रहे हैं। हमारी सरकार ने विकास किया है तो हमारा हक है कि आप हमारे साथ रहिए। इसलिए मनोज कुशवाहा को जीता कर नीतीश कुमार को मजबूत कीजिए।