GOPALGANJ: हर्निया के ऑपरेशन के बाद मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप IIITM ग्वालियर ने प्लेसमेंट में मारी बाजी: 38 छात्रों को 50 लाख+ पैकेज, Google-Microsoft से ऑफर तमिलनाडु से बिहार आ रहा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, महाबलीपुरम में 10 साल से हो रहा था निर्माण, इतने रूपये लगे बनाने में Bihar News: बिहार में अब ऐसे शिक्षकों का काटा जाएगा वेतन, इस जिले से शिक्षा विभाग का एक्शन शुरू बेतिया में ITBP जवान ने खुद को गोली मारी, मौके पर ही मौत, घटना का कारण पता लगाने में जुटी पुलिस रोहतास में 9 फीट का मिला अजगर, देखने के लिए उमड़ी भारी भीड़, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू Bihar News: बिहार के इस जिले में SSP का ताबड़तोड़ एक्शन, 24 घंटे में 40 अपराधी गिरफ्तार Bihar Assembly Election 2025 : बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को सम्मानित करेगी BJP, जानिए क्या है पार्टी का पूरा प्लान BSSC CGL-4 : BSSC CGL-4 और ऑफिस अटेंडेंट भर्ती 2025 में वैकेंसी बढ़ी, अब आवेदन की अंतिम तिथि 24 नवंबर Lalganj Sarai accident : लालगंज–सराय मार्ग पर बाइक टक्कर, एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
30-Jul-2023 07:31 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: जन अधिकार युवा परिषद के द्वारा प्रदेश भर में आयोजित हो रहे प्रमंडल स्तरीय जन अधिकार युवा संवाद की तीसरी बैठक रविवार को पूर्णिया में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के नेतृत्व में युवाओं ने पूर्णिया प्रमंडल के युवाओं में जोश भरने का काम किया।
इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि कोसी-सीमांचल राज्य का प्रमुख क्षेत्र है, जिसकी ताकत यहां के युवा हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रदेश और केंद्र सरकार में हमेशा यहां के युवाओं को उनकी गरीबी और उनके फटे हाल स्थित हालात पर छोड़ दिया, जिसकी वजह से वह आज भी पलायन करने पर मजबूर हैं। यह फणीश्वर नाथ रेणु की भूमि है, जो अपनी मेहनत और कार्यकुशलता को लेकर पहचानी जाती है। भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रलयकारी बाढ़ की मार झेल कर भी जीवन जीने की दृढ़ जिजीविषा यहां के लोगों में प्रबल होती है। मगर वर्षों से अपने हक और अधिकारों से वंचित के युवा देश के दूसरे हिस्सों में पलायन कर जाते हैं और वहां के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। जो युवा अपने घर प्रदेश को छोड़कर दूसरे जगहों पर अपने श्रम से अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं अगर उन्हें उनका हक अधिकार अपने प्रदेश में मिल जाए तो यही कोसी सीमांचल के युवा प्रदेश का भी भविष्य तय करेंगे।
वहीं राजू दानवीर ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनता के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव को युवाओं का चहेता बताया और कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही प्रदेश के युवाओं को उनका हक और अधिकार मिलेगा। राजू दानवीर ने कहा कि नए पुराने प्रदेश में कई पार्टियां हैं। लेकिन सभी पार्टियों का एक ही मकसद होता है कि युवाओं को गुमराह कर उनका इस्तेमाल किया जाए और जब उनकी राजनीतिक, आर्थिक व शैक्षणिक हिस्सेदारी की बात आती है तो सभी नेता और दल चुप भी साथ लेते हैं। मगर बदलाव की प्रक्रिया में श्री पप्पू यादव युवाओं की भूमिका को प्रमुख मानते हैं और इसके लिए उन्होंने चुनाव दर चुनाव युवाओं की भागीदारी बढ़ाकर देश और प्रदेश के सामने एक मिसाल भी पेश किया है। औसतन 50 वर्ष की आयु वाले सदन के नेता कभी युवाओं के भविष्य और कल्याण की बात करते नजर नहीं आते है। इसके लिए अब युवाओं को ही अपने हक और अधिकार को लेकर सदन से सड़क तक संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में जन अधिकार युवा परिषद के युवाओं ने श्री पप्पू यादव के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। लेकिन आज जरूरत है प्रदेश के तमाम युवाओं को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने की ताकि देश की बागडोर भविष्य में सुरक्षित हाथों में बरकरार रहे।
गौरतलब है कि जन अधिकार युवा परिषद के राज्यस्तरीय प्रमंडलीय जन अधिकार युवा संवाद की तीसरी बैठक आज पूर्णिया में हुई, जहां पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले से बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिली। इससे पूर्व यह आयोजन गया और मुंगेर प्रमंडल में भी सफलतापूर्वक हो चुका है। युवा परिषद की यह बैठक राज्य के सभी प्रमंडलों में होनी है, जिसमें मुख्य रूप से युवाओं के अधिकार, उनके भविष्य और राजनीति में उनकी भागीदारी जैसे विषयों पर संवाद किया जाना है। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष मो हलचल अलि, किशनगंज अध्यक्ष मो समर तौसिफ, मो महफुज आलम, जिला अध्यक्ष बबलू भगत इस्राइल आजाद दिवाकर चौधरी जियाउल हक संजय सिंह हाजी अब्दुल सतार भगवान पंडित रामचंद्र दास आसिफ मुखिया डबलू खान ललटू फैयाज आलम उर्फ ललटू दुर्गा यादव डॉ जावेद सुमित यादव सुडु यादव जिला परिषद विवेका यादव योगेन्द्र यादव किशोर साह किशोर यादव नेयर खान प्रेम किशोर सिंह मनोज यादव मंटू यादव करन यादव आलोक अकेला नेयर खान सयुब आलम दिपांकर रविन्द्र यादव अभिषेक आनन्द आदिल आरजू मौजूद रहे।