ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: तेज रफ्तार पिकअप वैन ने पांच लोगों को रौंदा, एक व्यक्ति की मौत; गुस्साए लोगों ने गाड़ी में लगाई आग Nitin Gadkari: जो करेगा जाति की बात, उसको मारूंगा लात...नितिन गडकरी का पुराना बयान अब वायरल Funny Wedding Card Bihar Police : शादी के कार्ड पर लिखा "बिहार पुलिस फिजिकल क्वालिफाइड" सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कार्ड Bihar Crime News: बच्चों के विवाद में व्यक्ति की बेरहमी से हत्या, पड़ोसियों ने ही चाकू से गोद डाला New Income Tax Bill: नया आयकर विधेयक अगले हफ्ते संसद में पेश होगा, आज कैबिनेट की मंजूरी की उम्मीद Labour Day 2025: जानिए क्यों मनाया जाता है 1 मई को मजदूर दिवस, क्या है इसका इतिहास और महत्व? Supreme Court: थाने में फरियादी को मिले उचित सम्मान, सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला Pakistani Nationals Sent Back: 18 साल भारत में बिताए, फिर भी रियाज को पत्नी-बच्चों को छोड़ पाकिस्तान भेजा गया , जानिए क्यों! India Pakistan border: भारत सरकार के आदेश के बाद पाक वापसी से पहले 69 साल के पाक नागरिक की हार्ट अटैक से मौत Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों के लिए दोपहर तक रेड अलर्ट, बारिश-वज्रपात की चेतावनी

कोसी और सीमांचल के युवा तय करेंगे बिहार का भविष्य: राजू दानवीर

कोसी और सीमांचल के युवा तय करेंगे बिहार का भविष्य: राजू दानवीर

30-Jul-2023 07:31 PM

By Tahsin Ali

PURNEA: जन अधिकार युवा परिषद के द्वारा प्रदेश भर में आयोजित हो रहे प्रमंडल स्तरीय जन अधिकार युवा संवाद की तीसरी बैठक रविवार को पूर्णिया में सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर के नेतृत्व में युवाओं ने पूर्णिया प्रमंडल के युवाओं में जोश भरने का काम किया। 


इस अवसर पर जन अधिकार युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजू दानवीर ने कहा कि कोसी-सीमांचल राज्य का प्रमुख क्षेत्र है, जिसकी ताकत यहां के युवा हैं लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रदेश और केंद्र सरकार में हमेशा यहां के युवाओं को उनकी गरीबी और उनके फटे हाल स्थित हालात पर छोड़ दिया, जिसकी वजह से वह आज भी पलायन करने पर मजबूर हैं। यह फणीश्वर नाथ रेणु की भूमि है, जो अपनी मेहनत और कार्यकुशलता को लेकर पहचानी जाती है। भौगोलिक दृष्टिकोण से प्रलयकारी बाढ़ की मार झेल कर भी जीवन जीने की दृढ़ जिजीविषा यहां के लोगों में प्रबल होती है। मगर वर्षों से अपने हक और अधिकारों से वंचित के युवा देश के दूसरे हिस्सों में पलायन कर जाते हैं और वहां के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं। जो युवा अपने घर प्रदेश को छोड़कर दूसरे जगहों पर अपने श्रम से अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं अगर उन्हें उनका हक अधिकार अपने प्रदेश में मिल जाए तो यही कोसी सीमांचल के युवा प्रदेश का भी भविष्य तय करेंगे। 


वहीं राजू दानवीर ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जनता के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले पूर्व सांसद पप्पू यादव को युवाओं का चहेता बताया और कहा कि उनके नेतृत्व और मार्गदर्शन में ही प्रदेश के युवाओं को उनका हक और अधिकार मिलेगा। राजू दानवीर ने कहा कि नए पुराने प्रदेश में कई पार्टियां हैं। लेकिन सभी पार्टियों का एक ही मकसद होता है कि युवाओं को गुमराह कर उनका इस्तेमाल किया जाए और जब उनकी राजनीतिक, आर्थिक व शैक्षणिक हिस्सेदारी की बात आती है तो सभी नेता और दल चुप भी साथ लेते हैं। मगर बदलाव की प्रक्रिया में श्री पप्पू यादव युवाओं की भूमिका को प्रमुख मानते हैं और इसके लिए उन्होंने चुनाव दर चुनाव युवाओं की भागीदारी बढ़ाकर देश और प्रदेश के सामने एक मिसाल भी पेश किया है। औसतन 50 वर्ष की आयु वाले सदन के नेता कभी युवाओं के भविष्य और कल्याण की बात करते नजर नहीं आते है। इसके लिए अब युवाओं को ही अपने हक और अधिकार को लेकर सदन से सड़क तक संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों में जन अधिकार युवा परिषद के युवाओं ने श्री पप्पू यादव के मार्गदर्शन में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। लेकिन आज जरूरत है प्रदेश के तमाम युवाओं को एकजुट होकर अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने की ताकि देश की बागडोर भविष्य में सुरक्षित हाथों में बरकरार रहे। 


गौरतलब है कि जन अधिकार युवा परिषद के राज्यस्तरीय प्रमंडलीय जन अधिकार युवा संवाद की तीसरी बैठक आज पूर्णिया में हुई, जहां पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज जिले से बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिली। इससे पूर्व यह आयोजन गया और मुंगेर प्रमंडल में भी सफलतापूर्वक हो चुका है। युवा परिषद की यह बैठक राज्य के सभी प्रमंडलों में होनी है, जिसमें मुख्य रूप से युवाओं के अधिकार, उनके भविष्य और राजनीति में उनकी भागीदारी जैसे विषयों पर संवाद किया जाना है। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष मो हलचल अलि, किशनगंज अध्यक्ष मो समर तौसिफ, मो महफुज आलम, जिला अध्यक्ष बबलू भगत इस्राइल आजाद दिवाकर चौधरी जियाउल हक संजय सिंह हाजी अब्दुल सतार भगवान पंडित रामचंद्र दास आसिफ मुखिया डबलू खान ललटू फैयाज आलम उर्फ ललटू दुर्गा यादव डॉ जावेद सुमित यादव सुडु यादव जिला परिषद विवेका यादव योगेन्द्र यादव किशोर साह किशोर यादव नेयर खान प्रेम किशोर सिंह मनोज यादव मंटू यादव करन यादव आलोक अकेला नेयर खान सयुब आलम दिपांकर रविन्द्र यादव अभिषेक आनन्द आदिल आरजू मौजूद रहे।