ब्रेकिंग न्यूज़

India-Israel: भारत का रॉकेट लॉन्चर करेगा इजराइल के दुश्मनों का खात्मा, मित्र देश से मिला 150 करोड़ का ऑर्डर Patna News: पटना एयरपोर्ट से अब भरेंगी 75 उड़ानें, आधुनिक टर्मिनल भवन और मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार; जानें... कब होगी उद्घाटन? Preity Zinta: शहीदों के परिवारों के लिए आगे आई प्रीति जिंटा, दान की इतनी बड़ी रकम Bihar Crime News: बिहार में नौकरी के नाम पर बड़ी ठगी, पुलिस और रेलवे में जॉब का झासा देखर बैंक खाते से उड़ाए लाखों रुपये FASTag New Toll Policy: ₹3,000 का पास लीजिए और साल भर रहिए टोल की चिंता से मुक्त, केंद्र सरकार की इस पॉलिसी से करोड़ों लोगों को राहत IPL 2025: प्लेऑफ्स से पहले RCB के लिए खुशखबरी, चैंपियन गेंदबाज ने किया टीम में वापस लौटने का ऐलान Bihar News: बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शादी का निबंधन अब आसान; लागू होगा हिंदू विवाह अधिनियम 1955 India: अर्थव्यवस्था के मामले में अब भारत से आगे मात्र 3 देश, तीसरे पायदान तक जाने में नहीं लगेगा ज्यादा समय Bihar Rain: आज इन जिलों में बारिश-वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों से विशेष अपील छपरा में हत्या के बाद शव को फ्लाईओवर के नीचे फेंका, जेल में तैनात सिपाही पर मर्डर का आरोप

पटना: किन्नर हत्याकांड का खुलासा, पैसे के लालच में अवैध संबंध रखने वाले शख्स ने की थी हत्या

पटना: किन्नर हत्याकांड का खुलासा, पैसे के लालच में अवैध संबंध रखने वाले शख्स ने की थी हत्या

24-Jan-2022 08:49 PM

PATNA: पटना में किन्नर की संदेहास्पद मौत बीतें दिनों हुई थी। इस घटना से आक्रोशित साथी किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया था। पटना पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन कर लिया है। पुलिसिया जांच में यह बात निकलकर आई की मामला हत्या का था। हत्या के आरोपी को पुलिस ने करीब एक महीने बाद गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो मैगजीन, स्मैक और एक मोबाइल बरामद किया है।


गौरतलब है कि 20 दिसंबर को पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के सादिकपुर मछुआ टोली इलाके में किन्नर उषा रानी की संदेहास्पद मौत हुई थी। एक बंद कमरे से उषा रानी किन्नर का शव बरामद किया गया था। मौत के बाद पटना में किन्नरों ने जमकर हंगामा मचाया था। किन्नरों का कहना था कि उसकी हत्या हुई है।आक्रोशित किन्नरों ने इस दौरान हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की थी। जिसके बाद पुलिस इस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई थी और आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया।


 पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि पैसे के लालच में किन्नर से अवैध संबंध रखने वाले युवक ने ही उसकी हत्या की थी और इसके लिए नशे के ओवरडोज का इस्तेमाल किया था। किन्नर उषा रानी के नकद पैसे और जेवरात लेकर आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी बिस्कोमान कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान नवीन कुमार झा उर्फ आशुतोष के रुप में हुई है जो सुपौल जिले का रहने वाला है।


नवीन कुमार झा की गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से पुलिस ने 82 ग्राम स्मैक, दो मैगजीन, दो जिंदा कारतूस, एक पिस्टल और एक मोबाइल बरामद किया है। आरोपी नवीन झा ने भी अपना जुर्म स्वीकारा है। पुलिस ने मृतका उषा रानी के मोबाइल फोन को खंगाला तो नवीन कुमार झा उर्फ आशुतोष नामक युवक पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी तभी पता चला कि नवीन झा पिछले 14 वर्षों से सुलतानगंज थाना क्षेत्र के टेकारी रोड में रेंट पर रहता था। 


उसके संबंध किन्नरों के साथ बेहतर थे। वह अक्सर किन्ररों के बीच रहा करता था। किन्नरों के साथ बैठकर गांजे का सेवन करता था। जांच में यह बात भी सामने आई की नवीन झा का पिछले 8 साल से रिंकी किन्नर के साथ अवैध संबंध थे। कुछ महीने पहले ही रिंकी और नवीन झा एक दूसरे से अलग हुए थे। 


रिंकी से संबंध टूटने के बाद नवीन झा उषा रानी किन्नर के साथ समय बिताने लगा। उषा रानी काफी संपन्न थी और इसी को लेकर नवीन उसके काफी करीब आ गया। लेकिन तभी नशे का ओवरडोज देकर उसने उषा रानी को मार डाला। उसके पास रखे कैश और कीमती जेवरात लेकर वह मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। लेकिन काफी दिनों तक वह पुलिस की गिरफ्त से भाग ना सका और आखिरकार पटना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।