पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
25-Nov-2021 02:34 PM
SIWAN: बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद अब खान ब्रदर्स का नाम काफी सुर्खियों में हैं। अपराध की दुनियां में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अयूब खान पर सिवान में कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं लेकिन अब एक और मामले में अयूब खान का नाम जुड़ गया है।
दरअसल 7 नवम्बर से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच में पुलिस लगी हुई थी तभी बुधवार को पुलिस ने संदीप नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। संदीप सिवान के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली का रहने वाला है। पुलिस ने जब इस संबंध में उससे पूछताछ की तब पता चला कि लापता तीनों युवक अयूब खान के लिए ही काम करता था और उसे ठिकाना अयूब खान ने लगवाया।
लापता युवकों का नाम परमेंद्र यादव, अंशु सिंह और विशाल सिंह है। इस बात की भी जानकारी पुलिस को दी कि विशाल सिंह को अयूब खान ने एक स्कॉर्पियो भी दे रखा था। जिससे वह बताए गये ठिकानों से पैसे वसूलने का काम करता था। पैसे की वसूली के दौरान उसके अंदर लालच बैठ गया और वह पैसों की बेइमानी करने लगा। यही नहीं अयूब खान के नाम पर लोगों से रंगदारी भी वसूलने लगा था। लेकिन इसकी भनक अयूब खान को लग गयी। इस बात से गुस्साएं अयूब खान ने विशाल को जान से मारने की साजिश रच दी।
पुलिस ने जब संदीप से पूछताछ की तब उसने बताया कि 7 नवंबर को विशाल, अंशु और ड्राइवर परमेंद्र यादव के साथ वह भी बड़हरिया के बंगरा गांव गया हुआ था। वह सिगरेट पीने के लिए नीचे ही रुक गया और जब कुछ देर बाद उनके पास गया तब देखा कि चाय पीते पीते तीनों गिर गये। उस वक्त वहां पहले से मौजूद अयूब खान ने अपने गुर्गों से कहा कि इन तीनों को ठिकाने लगा दो और उसे धमकी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद संदीप को जेल भेज दिया है।
लापता तीनों युवकों का पता अब तक नहीं चल पाया है। वही परिजन लापता युवकों की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने इसे लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना भी दिया। युवकों के लापता हुए आज 18 दिन से ज्यादा हो गये है लेकिन अब तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है। परिजन कहते है कि इसे लेकर वे एसपी से तीन बार मिलने गये लेकिन उनके मुलाकात नहीं हुई। परिजन लापता युवकों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 7 नवंबर को तीन युवक घर से निकले थे लेकिन अब तक लौट कर नहीं आए। अगले दिन 8 नवंबर को लावारिस हालत में इनकी स्कॉर्पियो गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट के पास से मिली थी। तीनों युवकों की पहचान सिवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और स्कॉर्पियो का ड्राइवर जीरादेई थाना के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के रुप में हुई है।
परिजन लापता युवकों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि गिरफ्तार संदीप के बयान के बाद अब तक खान ब्रदर्स के नाम से फेमस अयूब खान सलाखों की पहुंच से बाहर है। अयूब खान उर्फ खान ब्रदर्स के बारे में बताया जाता है कि वह कमरुल हक का बेटा है। उसके पिता और भाई चांद खान रघुनाथपुर विस सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं।