बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट
25-Nov-2021 02:34 PM
SIWAN: बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद अब खान ब्रदर्स का नाम काफी सुर्खियों में हैं। अपराध की दुनियां में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अयूब खान पर सिवान में कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं लेकिन अब एक और मामले में अयूब खान का नाम जुड़ गया है।
दरअसल 7 नवम्बर से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच में पुलिस लगी हुई थी तभी बुधवार को पुलिस ने संदीप नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। संदीप सिवान के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली का रहने वाला है। पुलिस ने जब इस संबंध में उससे पूछताछ की तब पता चला कि लापता तीनों युवक अयूब खान के लिए ही काम करता था और उसे ठिकाना अयूब खान ने लगवाया।
लापता युवकों का नाम परमेंद्र यादव, अंशु सिंह और विशाल सिंह है। इस बात की भी जानकारी पुलिस को दी कि विशाल सिंह को अयूब खान ने एक स्कॉर्पियो भी दे रखा था। जिससे वह बताए गये ठिकानों से पैसे वसूलने का काम करता था। पैसे की वसूली के दौरान उसके अंदर लालच बैठ गया और वह पैसों की बेइमानी करने लगा। यही नहीं अयूब खान के नाम पर लोगों से रंगदारी भी वसूलने लगा था। लेकिन इसकी भनक अयूब खान को लग गयी। इस बात से गुस्साएं अयूब खान ने विशाल को जान से मारने की साजिश रच दी।
पुलिस ने जब संदीप से पूछताछ की तब उसने बताया कि 7 नवंबर को विशाल, अंशु और ड्राइवर परमेंद्र यादव के साथ वह भी बड़हरिया के बंगरा गांव गया हुआ था। वह सिगरेट पीने के लिए नीचे ही रुक गया और जब कुछ देर बाद उनके पास गया तब देखा कि चाय पीते पीते तीनों गिर गये। उस वक्त वहां पहले से मौजूद अयूब खान ने अपने गुर्गों से कहा कि इन तीनों को ठिकाने लगा दो और उसे धमकी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद संदीप को जेल भेज दिया है।
लापता तीनों युवकों का पता अब तक नहीं चल पाया है। वही परिजन लापता युवकों की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने इसे लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना भी दिया। युवकों के लापता हुए आज 18 दिन से ज्यादा हो गये है लेकिन अब तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है। परिजन कहते है कि इसे लेकर वे एसपी से तीन बार मिलने गये लेकिन उनके मुलाकात नहीं हुई। परिजन लापता युवकों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 7 नवंबर को तीन युवक घर से निकले थे लेकिन अब तक लौट कर नहीं आए। अगले दिन 8 नवंबर को लावारिस हालत में इनकी स्कॉर्पियो गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट के पास से मिली थी। तीनों युवकों की पहचान सिवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और स्कॉर्पियो का ड्राइवर जीरादेई थाना के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के रुप में हुई है।
परिजन लापता युवकों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि गिरफ्तार संदीप के बयान के बाद अब तक खान ब्रदर्स के नाम से फेमस अयूब खान सलाखों की पहुंच से बाहर है। अयूब खान उर्फ खान ब्रदर्स के बारे में बताया जाता है कि वह कमरुल हक का बेटा है। उसके पिता और भाई चांद खान रघुनाथपुर विस सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं।