ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

खान ब्रदर्स के नाम से फेमस अयूब खान का सिवान में आतंक, अपने गुर्गों से लगवाया 3 युवकों को ठिकाने

खान ब्रदर्स के नाम से फेमस अयूब खान का सिवान में आतंक, अपने गुर्गों से लगवाया 3 युवकों को ठिकाने

25-Nov-2021 02:34 PM

SIWAN: बिहार के बाहुबली और RJD के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बाद अब खान ब्रदर्स का नाम काफी सुर्खियों में हैं। अपराध की दुनियां में खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अयूब खान पर सिवान में कई आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं लेकिन अब एक और मामले में अयूब खान का नाम जुड़ गया है।  


दरअसल 7 नवम्बर से तीन युवकों के लापता होने के मामले की जांच में पुलिस लगी हुई थी तभी बुधवार को पुलिस ने संदीप नामक एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। संदीप सिवान के नगर थाना क्षेत्र के शुक्ल टोली का रहने वाला है। पुलिस ने जब इस संबंध में उससे पूछताछ की तब पता चला कि लापता तीनों युवक अयूब खान के लिए ही काम करता था और उसे ठिकाना अयूब खान ने लगवाया। 


लापता युवकों का नाम परमेंद्र यादव, अंशु सिंह और विशाल सिंह है। इस बात की भी जानकारी पुलिस को दी कि विशाल सिंह को अयूब खान ने एक स्कॉर्पियो भी दे रखा था। जिससे वह बताए गये ठिकानों से पैसे वसूलने का काम करता था। पैसे की वसूली के दौरान उसके अंदर लालच बैठ गया और वह पैसों की बेइमानी करने लगा। यही नहीं अयूब खान के नाम पर लोगों से रंगदारी भी वसूलने लगा था। लेकिन इसकी भनक अयूब खान को लग गयी। इस बात से गुस्साएं अयूब खान ने विशाल को जान से मारने की साजिश रच दी।    


पुलिस ने जब संदीप से पूछताछ की तब उसने बताया कि 7 नवंबर को विशाल, अंशु और ड्राइवर परमेंद्र यादव के साथ वह भी बड़हरिया के बंगरा गांव गया हुआ था। वह सिगरेट पीने के लिए नीचे ही रुक गया और जब कुछ देर बाद उनके पास गया तब देखा कि चाय पीते पीते तीनों गिर गये। उस वक्त वहां पहले से मौजूद अयूब खान ने अपने गुर्गों से कहा कि इन तीनों को ठिकाने लगा दो और उसे धमकी देकर छोड़ दिया गया। पुलिस ने पूछताछ के बाद संदीप को जेल भेज दिया है।


लापता तीनों युवकों का पता अब तक नहीं चल पाया है। वही परिजन लापता युवकों की बरामदगी की मांग कर रहे हैं। परिजनों ने इसे लेकर समाहरणालय के समक्ष धरना भी दिया। युवकों के लापता हुए आज 18 दिन से ज्यादा हो गये है लेकिन अब तक किसी का भी पता नहीं चल पाया है। परिजन कहते है कि इसे लेकर वे एसपी से तीन बार मिलने गये लेकिन उनके मुलाकात नहीं हुई। परिजन लापता युवकों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं।  


घटना के संबंध में बताया जाता है कि 7 नवंबर को तीन युवक घर से निकले थे लेकिन अब तक लौट कर नहीं आए। अगले दिन 8 नवंबर को लावारिस हालत में  इनकी स्कॉर्पियो गोपालगंज के सबेया एयरपोर्ट के पास से मिली थी। तीनों युवकों की पहचान सिवान नगर थाना क्षेत्र के रामनगर आंदर ढाला निवासी विशाल सिंह, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पैगम्बरपुर निवासी अंशु सिंह और स्कॉर्पियो का ड्राइवर जीरादेई थाना के भलुआ निवासी परमेंद्र यादव के रुप में हुई है। 


परिजन लापता युवकों की जल्द से जल्द बरामदगी की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। हालांकि गिरफ्तार संदीप के बयान के बाद अब तक खान ब्रदर्स के नाम से फेमस अयूब खान सलाखों की पहुंच से बाहर है। अयूब खान उर्फ खान ब्रदर्स के बारे में बताया जाता है कि वह कमरुल हक का बेटा है। उसके पिता और भाई चांद खान रघुनाथपुर विस सीट से प्रत्याशी रह चुके हैं।