ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला Bihar News: कुत्ते ने करीब आधे घंटे तक रुकवा दी ट्रेन, बिहार में सामने आया हैरान करने वाला मामला बवाल मचाने वाले 'कुत्ता प्रेमियों' पर भड़के Ram Gopal Varma, पूछा ऐसा सवाल कि हुई सबकी बोलती बंद India International Image: रूस या अमेरिका नहीं बल्कि इस देश के लोगों को है भारत से सबसे ज्यादा प्यार, रिसर्च में हुआ खुलासा.. Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Patna News: पटना में पार्षदों ने जेडीयू कार्यालय को घेरा, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीएम नीतीश को चेताया Bihar News: बिहार में राशन चोरी पर लगाम लगाने की तैयारी, नीतीश सरकार ने बनाया यह विशेष प्लान e-PAN Download: घर बैठे मिनटों में डाउनलोड करें डुप्लीकेट PAN कार्ड, जानें... ये आसान तरीके Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10अफसरों को 'राजगीर' में किया गया प्रतिनियुक्त, क्या करेंगे काम जानें.... Bihar Ias Transfer: बिहार के 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, सात अनुमंडल में नए SDO भेजे गए, पूरी लिस्ट देखें...

कमजोर नहीं पहले से अधिक ताकतवर हुए नीतीश, बोले सुधाकर सिंह ... अधिकारी से अधिक मंत्री से सलाह लेकर करें काम

कमजोर नहीं पहले से अधिक ताकतवर हुए नीतीश, बोले सुधाकर सिंह ... अधिकारी से अधिक मंत्री से सलाह लेकर करें काम

24-Jul-2023 12:13 PM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA :  नीतीश कुमार को कोई भी सरकारी काम करने के लिए एक बार जनप्रतिनिधियों से बातचीत करनी चाहिए। किसी भी बैठक की गंभीरता तभी होगी जब सभी स्टेकहोल्डर एक साथ बैठे हैं और मंत्री विभाग का स्टेकहोल्डर होता है। अधिकारी जरूरी होते हैं लेकिन अधिकारी के साथ-साथ मंत्री से भी सलाह लेना जरूरी होता है। इसके साथ ही बीजेपी अपने विदाई के लिए नामांकन अभियान की शुरुआत करने जा रही है आज से। जिन मुद्दों पर हस्ताक्षर अभियान की बात कर रहे हैं उन मुद्दों पर 2014 में मोदी सरकार चुनाव लड़ा और आज 9 साल होने के बाद भी रोजगार की खबर निकल कर सामने नहीं आई। इसके बाद आज वो हस्ताक्षर अभियान में बिहार की जनता के पास जाएंगे तो जनता हिसाब मांगेगी। यह तामाम बातें बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी राजद के विधायक सुधाकर सिंह के तरफ से कही गई है। 


दरअसल, राजद विधायक सुधाकर सिंह से जब यह सवाल किया गया कि नीतीश कुमार कुछ दिन पहले कृषि विभाग की एक बैठक बुलाया था उस बैठक में विभागीय मंत्री उपस्थित नहीं थे। जिसके जवाब में सुधाकर सिंह ने कहा कि - नीतीश कुमार किसी भी सरकारी काम की बैठक बुलाने के लिए अधिकृत हैं लेकिन उनको एक बार विभागीय मंत्री और जनप्रतिनिधियों से बात करनी चाहिए। किसी की बैठक की गंभीरता तभी होती है जब सभी स्टेकहोल्डर उसमें शामिल हो और मंत्री भी स्टेकहोल्डर होता है अधिकारी अधिकारी होते हैं और जनप्रतिनिधि जनप्रतिनिधि।


वहीं, भाजपा के तरफ से आज पुरे बिहार में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाना है। जिसमें भाजपा के तरफ से तमाम जिला और मंडल में प्रदर्शनी लगाकर नीतीश - तेजस्वी सरकार की गलतियों के बारे में लोगों को बताएंगे। इसके साथ ही तेजस्वी यादव के रोजगार वाले वादों पर भी सवाल खड़ा करेंगे। अब इन्हीं बातों को लेकर राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि- भाजपा आज से अपना विदाई अभियान शुरू कर दी है। इस बार भाजपा का विदाई तय है। अब इनके जुमलों को जनता जान चुकी है और इनके बहकाबे में नहीं आने वाली है। 


वहीं,विधानसभा के नेता विरोधी दल विजय सिन्हा के तरफ से लोकतंत्र खतरे में होने की बातों को लेकर सुधाकर ने भाजपा और जेडीयू सरकार के दौरान विधानसभा में हुई घटना को याद दिलवाते हुए कहा कि - विजय सिन्हा तो उस दिन लोकतंत्र को खतरे में डाल दिए थे,जब वह अध्यक्ष के पद पर बने हुए थे। उन्होंने  बिहार विधानसभा में विधायकों को पिटवाया था। जिस दिन वर्दी में पुलिस विधानसभा के वेल में  घुसी उसी दिन लोकतंत्र की हत्या हो गई थी। यह सब कुछ भी बिना उनके आदेश से नहीं हुआ तो पहले विजय सिन्हा को माफी मांगना चाहिए।


इसके साथ ही सम्राट चौधरी के तरफ से नीतीश कुमार को कमजोर सीएम बताने पर भी सुधाकर सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि - नीतीश कुमार कमजोर नहीं पहले से अधिक ताकतवर हुए है। तभी तो वो भाजपा से लड़ रहे हैं। जबतक वो भाजपा के साथ थे तो जरूर कमजोर थे।आज अगर वो भाजपा से दो- दो हाथ करने को तैयार हैं तो फिर कमजोर कहां से हैं।