पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
26-Aug-2023 03:41 PM
By Tahsin Ali
PURNEA: पूर्णिया पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पूर्णिया के बायसी दालकोला चेक पोस्ट पर रूटीन जांच के क्रम में पूर्णिया पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 5 किलो 840 ग्राम सोना का बिस्किट बरामद किया गया है। बरामद सोने की कीमत 3 करोड़ 53 लख रुपए बतायी जा रही है। बताया जाता है कि सोना तस्कर अपने कमर में सोने की बिस्किट बांधकर सिलीगुड़ी से पटना जा रहा था। तभी बिहार और बंगाल की सीमा पर बने बायसी दालकोला चेक पोस्ट पर बायसी पुलिस की रूटीन जांच के दौरान सोना तस्कर को धड़ दबोचा।
पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बताया कि हर दिन तरह ही चेक पोस्ट पर जांच की जा रही थी। तभी बस में बैठे एक यात्री पुलिस को देखकर भागने लगा। संदिग्ध अवस्था में भागते हुए पुलिस ने उसे धर दबोचा। जब उसकी तलाशी ली गयी तो बड़ी संख्या में उसके कमर से सोने की बिस्किट मिली। जिसका वजन न 5 किलो 840 ग्राम था। पुलिस ने गिरफ्तार को गिरफ्तार कर थाने लाया। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। वही सोने की बिस्कुट की जांच कराई गई। जो 24 कैरेट का मिला। जिसकी बाजार में कीमत 3 करोड़ 53 लाख रुपए है।
एसपी आमिर जावेद ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला है। उसकी पहचान 22 वर्षीय सोमनाथ लहू सावंजी के रूप में हुई है। जो सिलीगुड़ी से सोने की बड़ी खेप लेकर पटना जा रहा था। पकड़ा गया अभियुक्त पेशे से एक कुरियर बॉय है। जो पटना में किसी को माल डिलीवरी करने जा रहा था। बायसी दालकोला चेक पोस्ट के पास रूटीन जांच के क्रम में उसकी गिरफ्तारी हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पकड़े गए युवक का तार कहां से जुड़ा है, इसके पीछे कौन-कौन लोग हैं जो इतने बड़े रैकेट को चला रहा है। इन सभी बातों का पता लगाने में पुलिस जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी बड़े गिरोह का यह सक्रिय सदस्य है। जो बड़ी मात्रा में सोने की तस्करी कर रहा था।
इधर पकड़े गए कुरियर ब्यॉय सोमनाथ लहू सावंजी ने बताया कि उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि माल वह किससे लिया है और इसमें क्या था। सोना तस्कर ने बताया कि ऑनलाइन उसका संपर्क सिलीगुड़ी के एक सख्स से हुआ था। जिसके पास से उन्हें यह डिलीवरी के लिए दिया गया था। उसे जानकारी नहीं थी कि कुरियर में क्या रखा है। इसे पटना पहुंचाने के लिए उसे 20 हजार रुपये मिले थे। लेकिन कुरियर डिलीवरी करने से पहले ही पुलिस ने उसे धड़ दबोचा। फिलहाल पुलिस सोना तस्कर से पूछताछ में जुटी है।