ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

केके पाठक ने की बड़ी कार्रवाई : सिमुलतला विद्यालय का प्राचार्य निलंबित ; DEO के खिलाफ FIR दर्ज

केके पाठक ने की बड़ी कार्रवाई : सिमुलतला विद्यालय का प्राचार्य निलंबित ; DEO के खिलाफ FIR दर्ज

01-May-2024 10:59 AM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय पर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं, इसके साथ-साथ उन्होंने जमुई जिला शिक्षा पदाधिकारी पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कल ही रिटायर होने वाले हैं और अब उससे पहले ठीक पहले  FIR का लेटर भी उनके हाथों में थमा दिया गया है। 


दरअसल,  शिक्षा विभाग ने जमुई स्थित सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डॉ. रंजन के निलंबन के उपरांत विद्यालय के उपप्राचार्य को प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सह सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कार्यकारिणी समिति के सदस्य सचिव कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने पत्र जारी करते हुए दी है।


बीते साल केके पाठक के जमुई दौरे के दौरान सिमुलतला आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया था।उन्होंने इस दौरान कई कमियों को लेकर नाराजगी जताई थी। इस दौरान गाइडलाइन के अनुरूप विद्यालय का संचालन नहीं किए जाने पर सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव रंजन को फटकार भी लगाई थी। 


वहीं, जमुई के जिला शिक्षा पदाधिकारी पर भी मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उन पर नियमों की अनदेखी करके भुगतान करने का आरोप है। इसके बाद इस मामले में पड़ताल करने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश निर्गत किया गया है। यह आदेश जारी होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। हर तरफ शिक्षा विभाग के इस आदेश की चर्चा हो रही है। कुल 12 शिक्षकों को गलत ढंग से पेमेंट करने के आरोप में पहले जमुई डीपीओ पर एफआईआर दर्ज कर जिला शिक्षा पदाधिकारी कपिलदेव तिवारी को कार्रवाई में सहयोग करने के लिए कहा गया था। लेकिन इनके द्वारा सहयोग नहीं किया गया। सूत्रों की माने तो इस घोटाले में इनकी भी अहम भूमिका थी। इसके बाद विभाग के द्वारा इनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करा दी गई है।

डीईओ के विरुद्ध कार्रवाई का पत्र जारी होने के 2 घंटे बाद ही शिक्षा भवन में लगी आग

जमुई जिला शिक्षा भवन में आग लगने की घटना के पीछे अब साजिश की चिनगारी लगने लगी है।अनियमितताओं के साक्ष्य छुपाने के लिए दस्तावेजों को नष्ट करने की बात कही जा रही है। सबूत मिटाने के पीछे पदाधिकारियों के साथ शिक्षा विभाग के कर्मियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। सोमवार की शाम जिला शिक्षा भवन में आग लगने की घटना से पहले की एक-एक कड़ी को जोड़कर देखें तो मामला साफ हो जाएगा। विगत 30 अप्रैल को डीईओ कपिलदेव तिवारी सेवानिवृत्त हुए हैं। इसके पहले 29 अप्रैल की दोपहर शिक्षा विभाग के निदेशक सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने पत्र जारी कर डीईओ कपिलदेव तिवारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का पत्र जारी होने के ठीक दो घंटे बाद जिला शिक्षा भवन में आग लग जाती है। जिसमें गैर शिक्षकों के वेतन भुगतान के सबूत व सक्षमता परीक्षा के दस्तावेज रखे गए थे।