Nitish Kumar : बेतिया से शुरू होगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समृद्धि यात्रा’, विकास कार्यों की जमीनी हकीकत पर रहेगा फोकस Bihar crime news : पटना के मनेर में देर रात पुलिस एनकाउंटर , लूटकांड का आरोपी घायल; पुलिस ने किया अरेस्ट Bihar weather : बिहार में कड़ाके की ठंड के बाद धूप से राहत, तराई में 19 जनवरी तक कोहरे का अलर्ट कमिश्नर के औचक निरीक्षण से SKMCH में मचा हड़कंप: बदहाली देख भड़के गिरिवर दयाल सिंह, अधीक्षक की गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल होली पर बिहार के लिए दिल्ली समेत कई राज्यों से चलेगी 200 स्पेशल बसें, 1 फरवरी से बुकिंग शुरू मधेपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात भू-माफिया अविनाश आनंद पटना से गिरफ्तार बिहार की टिकरी मिठाई के विदेश तक दीवाने, नेपाल-भूटान में भी सिहौल का स्वाद सुपौल में शराब छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, महिला ASI घायल; 7 गिरफ्तार RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया RBI recruitment: 10वीं पास के लिए RBI में निकली बहाली, 572 पदों के लिए आवेदन शुरू; यहां जानें पूरी प्रक्रिया
26-Nov-2023 03:45 PM
By First Bihar
PATNA: लोजपा रामविलास का मिलन समारोह रविवार को पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित हुआ। ज्योतिपुंज फाउंडेशन के संरक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने आज लोजपा रामविलास की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने डॉ.अभिषेक सिंह को पार्टी में शामिल कराया। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉ. अभिषेक सिंह का जोरदार स्वागत किया।
इस मौके पर चिराग पासवान ने डॉ. अभिषेक को माला पहनाकर अभिनंदन किया। बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारों के साथ डॉ. अभिषेक ने लोजपा रामविलास पार्टी की सदस्यता ली। इससे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर और रामविलास पासवान के तैलिय चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उन्हें याद किया गया।
लोजपा रामविलास पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने कहा था कि जिल दल से दिल मिलेगा साथ काम करेंगे। आज उन्होंने लोजपा रामविलास का दामन थाम लिया है। अब वे एलजेपी रामविलास पार्टी के लिए काम करेंगे। पटना के रविन्द्र भवन में आयोजित मिलन समारोह में पूर्व सांसद अरुण कुमार, राजू तिवारी सहित पार्टी के तमाम नेता मौजूद थे।
इस मौके पर डॉ. अभिषेक ने कहा कि हमलोगों को यह चिंतन करना है कि क्या कारण है कि जिन बिहारियों के खून पसीने से गुजरात के कल कारखाने चलते हैं और पंजाब में खेत सोना उगलता है वो बिहार आज तक विकास में इतना पीछे क्यों है। चिराग पासवान ने इसे लेकर विजन तैयार किया है इसे शीघ्र आपलोगों के समक्ष हम लेकर आएंगे। बिहारी अस्मिता को कैसे जगाना है बिहार के बाहर जब यहां के मजदूर पलायन करते हैं तो वहां बहुत कष्ट में रहते हैं वहां उनकी पहचान केवल एक बिहारी की होती है सारी जाति बंधन टूट जाते है।
डॉ. अभिषेक ने कहा कि चिराग पासवान के नेतृत्व में हम बिहार और बिहारियों के लिए काम करेंगे। मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए काम करेंगे। कृषि आधारित उद्योग लगायेंगे ताकि किसी मजदूर को रोजी रोटी के लिए दूसरे प्रदेश में नहीं जाना पड़े। लोजपा रामविलास का नारा बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को लेकर हम आगे बढ़ेंगे। डॉ.अभिषेक ने युवाओं से कहा कि कदम-कदम पर लड़ना सीखो जीना है तो मरना सीखों और वोट की ताकत से वोट से चोट करना है। कुछ पल की खामोशी है फिर शोर आएगा उनका वक्त आया है हमारा दौर आएगा।


