Bihar Assembly : अरे बैठिए न ...', संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष के आरोप पर कहा - चुनाव के बीच महिलायों इस वजह से दिए गए पैसे, क्योंकि... Bihar Assembly : सम्राट चौधरी से भयभीत दिख रहे हैं विपक्ष के नेता, सदन में बोले चिराग के विधायक - गरीबों के साथ नहीं होगा अन्याय Bihar Legislative Council : CM नीतीश कुमार से पहले बोलने पर राबड़ी देवी ने जताई नाराजगी, विपक्ष ने परिषद में किया वॉकआउट Anugrah Narayan Medical College : विपक्ष ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाया सवाल, स्पीकर ने स्वयं दिया जवाब और RJD विधायक को कहा – “मेरे साथ चलकर देखिए, शिकायत दूर होगी” Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly Winter Session: ‘आप लोग काहे नहीं काम करते हैं जी’, सदन में मजाकिया अंदाज में सीएम नीतीश ने विपक्ष को खूब सुनाया Bihar Assembly : Bihar Assembly : किसी दूसरे जात के कोख से पैदा हुए हो का जी ....? विधानसभा में दलित समाज की चर्चा पर भड़के JDU विधायक, राजद के विधायक को लेकर कह दी यह बातें Tejashwi Yadav : नेता विरोधी दल सदन में नहीं हैं .... विधानसभा में आज भी नहीं पहुंचे तेजस्वी,स्पीकर ने पुकारा नाम तो सत्ता पक्ष ने ली चुटकी Bihar Assembly : सब कीजिए नमन जी ....,' CM नीतीश कुमार ने विपक्ष को कहा - आपलोग मोदी जी का नमन काहे नहीं करते है,आप भी कीजिए Bihar Assembly : नीतीश कुमार ने शीतकालीन सत्र में राज्यपाल अभिभाषण पर रखा बिहार के शिक्षा और स्वास्थ्य में किए गए विकास का पूरा ब्यौरा
27-Dec-2020 12:34 PM
SARAN : बिहार के सारण जिले में जिस महिला की हत्या के आरोप में दो लोग सजा काट रहे थे, उस महिला को पुलिस ने उसके बेटे के साथ बरामद किया है. पुलिस ने जब मामले का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए. खुद पुलिसकर्मी भी घटना की सच्चाई जानकार हैरान थे. दरअसल, साल 2019 के मई महीने में डेरनी थाने के ककरहट गांव से एक महिला अपने बेटे के साथ गायब हो गई थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस को डाबरा नदी के किनारे से एक महिला का शव मिला जिसकी पहचान नहीं होने पर चौकीदार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी.
अगले दिन जब मामला अखबार में छपा तो शव की पहचान गायब महिला के पिता परसा थाने के बाजितपुर गांव निवासी विजय सिंह ने अपनी बेटी स्वीटी देवी के रूप में की. पहचान होने के बाद विजय सिंह ने स्वीटी के पांच ससुराल वाले को नामजद अभियुक्त बनाया था, जिसमें पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. काफी जांच के बाद पुलिस को जब शक हुआ तब तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मुजफ्फरपुर से महिला को उसके बच्चे समेत पकड़ कर व्यवहार न्यायालय में सुपुर्द किया गया.
बाद में स्वीटी ने मामले की जानकारी दी. उसने बताया कि उसकी शादी डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट गांव के मनबोध कुमार से 2008 में हुई थी जिससे दोनों के दो पुत्र थे. शादी के बाद मनबोध की दिमागी हालत ठीक नहीं रह रही थी. 15 मई 2019 को स्वीटी अपने 7 वर्षीय छोटे बेटे पवन को ऑटो में बैठाकर अपने ससुराल से निकल गई और सीधा मुंबई चली गई थी .
अब जिस महिला की हत्या के जुर्म में एक महिला समेत दो लोग जेल की सज़ा काट रहे थे उन्हें पुलिस ने महिला के सकुशल बरामदगी के बाद रिहा कर दिया. हालांकि मामला यहीं नहीं सुलझता है. पुलिस के लिए अब ये जांच का विषय बन गया है कि जिस बॉडी की पहचान स्वीटी के परिजनों ने स्वीटी के रूप में की थी, वह किसकी है. पुलिस इस मामले पर नए सिरे से जांच कर रही है.