तेज प्रताप यादव ने राहुल-तेजस्वी यादव की यात्रा पर बोला तीखा हमला: लोकतंत्र बचाने नहीं इसे तार-तार करने निकले हैं "राम खिचड़ी यात्रा" से सामाजिक समरसता का संदेश, समाजसेवी अजय सिंह ने शुरू की अनूठी पहल सहरसा में मरीज की मौत पर हंगामा, डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप Bihar Crime News: भूमि विवाद में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Crime News: भूमि विवाद में मारपीट, तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में भर्ती Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज Bihar Politics: ‘चुनाव आयोग खुद राजनीतिक पार्टी बन गया है’ VIP चीफ मुकेश सहनी का EC पर तंज बिहार में 15 दिनों तक चला ऑपरेशन नया सवेरा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग में फंसे 112 लोग कराये गये मुक्त, 50 मानव तस्कर भी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट Patna Crime News: पटना में सरेआम पिस्टल लहराना पड़ा भारी, पुलिस ने आरोपी युवक को किया अरेस्ट
02-Jun-2023 08:26 PM
By VISHWAJIT ANAND
PATNA: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी एकता की बड़ी बैठक होने जा रही है और इस बैठक में भाग लेने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं जहां उन्होंने संबोधन में एक बड़ी बात कही है। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने कहा है कि मुस्लिम लीग एक सेक्यूलर पार्टी है। इस बयान के बाद बीजेपी का कहना है कि जिस मुस्लिम लीग पर देश को बांटने का आरोप है आज उस मुस्लिम लीग को राहुल गांधी सेक्यूलर बता रहे हैं। हालांकि जिस मुस्लिम लीग पर भारत पाकिस्तान को बांटने का आरोप लगता है वह जिन्ना की मुस्लिम लीग थी जो भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद ही समाप्त हो गई थी। उसकी जगह पाकिस्तान में दो मुस्लिम लीग बना। पूर्वी पाकिस्तान में, ऑल पाकिस्तान अवामी मुस्लिम लीग पश्चिमी पाकिस्तान में मुस्लिम लीग और भारत के केरल में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और आज वही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग केरल में कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।
कैसे हुई नई मुस्लिम लीग की स्थापना
दरअसल, मोहम्मद इस्माइल आजादी से ठीक पहले भारत में जिन्ना वाली मुस्लिम लीग के मद्रास प्रेसिडेंसी के अध्यक्ष हुआ करते थे। मोहम्मद इस्माइल जो मद्रास विधानसभा के सदस्य रहे, राज्यसभा सदस्य रहे, साथ ही साथ कई बार लोकसभा सांसद चुने गए थे उन्हीं के द्वारा भारत पाकिस्तान विभाजन के बाद इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की स्थापना की गई थी जो आज केरल में कांग्रेस को समर्थन देती है। बंटवारे के बाद मोहम्मद इस्माइल पाकिस्तान नहीं गए और उन्होंने हिंदुस्तान में एक नई मुस्लिम लीग की स्थापना करने का फैसला लिया लेकिन लोग उनके समर्थन में नहीं आ रहे थे क्योंकि देश विभाजन के बाद लोगों की नजर में हिंसा की वो तमाम घटनाएं और दृश्य चुभ रही थी लेकिन इन तमाम विरोध के बावजूद 1948 में मोहम्मद इस्माइल ने नई पार्टी बनाने के मकसद से बैठक की हालांकि उस बैठक में जिन्ना वाली मुस्लिम लिग के बहुत कम सदस्य ही शामिल हुए लेकिन बैठक में मोहम्मद इस्माइल ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग बनाने का फैसला लिया। आजाद भारत में ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की जगह ले ली इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने जो कि जिन्ना की पार्टी से बिल्कुल अलग थी। शुरुआत से ही इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सदस्यों की मौजूदगी लोकसभा में रही। केरल और तमिलनाडु की राजनीति में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की एक मजबूत पकड़ है और उन्हें राज्य स्तरीय पार्टी का दर्जा भी प्राप्त है।
नेहरू ने बनाई दूरी
उस वक्त देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी मोहम्मद इस्माइल के इस फैसले के विरोध में थे, नेहरू भी देश में एक नई मुस्लिम लीग के नाम पर पार्टी बनाए जाने का खुल कर विरोध कर रहे थे। नेहरू ने साफ तौर पर कह दिया था कि भारत में कट्टरपंथी आंदोलन के लिए कोई जगह नहीं है, सरकार ऐसे फैसलों को गंभीरता से लेगी और ऐसी मानसिकता को, प्रयासों को कुचलने का काम करेगी। हालांकि वर्तमान परिदृश्य में वही मुस्लिम लीग केरल में कांग्रेस के साथ गठबंधन में है।