ब्रेकिंग न्यूज़

Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान

झारखंड विधानसभा रिजल्ट: बरहेट से हेमंत तो झरिया से जीतीं पूर्णिमा, ये उम्मीदवार भी यहां से जीतें

झारखंड विधानसभा रिजल्ट: बरहेट से हेमंत तो झरिया से जीतीं पूर्णिमा, ये उम्मीदवार भी यहां से जीतें

23-Dec-2019 02:42 PM

RANCHI: झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना में फाइनल रिजल्ट आने लगा है. जेवीएम, कांग्रेस, बीजेपी और आजसू के कई उम्मीदवारों ने चुनाव जीत गए हैं.

कांग्रेस के ये उम्मीदवार जीते

बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह चुनाव जीत गए हैं. 

कोलेविरा से  विक्सल कंगाड़ी जीते गए हैं.

झरिया से नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा सिंह जीत गई है. बीजेपी के रागिनी सिंह जो रिश्ते में जेठानी लगती उसको हरा दिया है.

पाकुड़ से आलमगीर आलम जीत गए हैं.

लोहरदगा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव जीत गए हैं.

मनिका से रामचंद्र सिंह जीत गए हैं.

जमताड़ा से इरफान अंसारी जीत गए हैं.

जगन्नाथपुर से सोनाराम सिंकू जीत गए हैं.


बीजेपी के ये उम्मीदवार जीते

बीजेपी का भी खाता खुल गए है. चंदनकयारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी चुनाव जीत गए हैं. 

धनबाद से राज सिन्हा चुनाव जीत गए हैं.

तोरपा से कोचे मंडल चुनाव जीत गए हैं. मंडल ने जेएमएम के सुदीप गुड़िया को हराया हैं.

सिंदरी से इंद्रजीत महतो चुनाव जीत गए हैं.

जमुआ से केदार हजारा चुनाव जीत गए हैं.

पांकी से शशिभूषण मेहता चुनाव जीत गए हैं.

निरसा से अपर्ण सेना गुप्ता चुनाव जीत गई हैं.

रांची से सीपी सिंह जीत गए हैं. सिंह ने जेएमएम के महुआ माजी को हराया हैं.

हजारीबाग से मनीष जायसवाल चुनाव जीत गए हैं.

बाघमारा से ढुल्लू महतो जीत गए हैं.

बोकारो से बिरंची नारायण जीत गए हैं

भगवनाथपुर से भानु प्रताप शाही जीत गए हैं

कोडरमा से नीरा यादव जीत गई हैं.

कांके से समरी लाल जीत गए हैं.

सारण से रणधीर सिंह जीत गए हैं.



जेएमएम के ये उम्मीदवार जीते

जेएमएम के डुमरी से उम्मीदवार जगन्नाथ महतो चुनाव जीत गए हैं.

टुंडी से मथुरा प्रसाद महतो चुनाव जीत गए हैं.

बरहेट से हेमंत सोरेन चुनाव जीत गए हैं. सोरेन 11500 से वोट से जीत दर्ज कराई है.

शिकारीपाड़ा से नलीन सोरेन चुनाव जीत गए हैं.

गांडेय से सरफराज आलम जीते गए हैं.

गिरिडीह से सुदिव्य कुमार सोनू ने जीत दर्ज कराई हैं.

जामा से सीता सोरेन जीत गई हैं.

मनोहरपुर से जोबा मांझी जीत गई हैं.

तमाड़ से विकास मुंडा ने जीत दर्ज कराई हैं.

नाला से रवींद्र नाथ महतो जीत गए हैं.

गढ़वा से मिथिलेस ठाकुर जीत गए हैं.

विशनपुर से चमरा लिंडा जीत गए हैं.

मझगांव से निरल पूर्ति जीत गए हैं.

मांडर से बंधु तिर्की जीत गए हैं. 15 हजार से जीत दर्ज की है,

लिट्टीपाड़ा से डेनियल किस्कू जीत गए हैं. 



जेवीएम

धनवार से बाबूलाल मरांडी चुनाव जीत गए हैं. 


आजसू के ये उम्मीदवार जीते

गोमिया से आजसू के लंबोदर महतो चुनाव जीत गए हैं. वह 10 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीते हैं.


वहीं,बगोदर से सीपीआईएमएल के विनोद कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. बरकट्टा से निर्दलीय अमित कुमार यादव चुनाव जीत गए हैं.