जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन
25-Nov-2023 02:04 PM
By SONU KUMAR
NAWADA: झारखंड के बाद अब बिहार भी साइबर अपराधियों के लिए सेफ जोन बनता जा रहा है। खासकर बिहार के मगध क्षेत्र में साइबर अपराधियों का जाल दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला नवादा से सामने आया है, जहां पुलिस ने एकसाथ 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के बाद पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर क्रिमिनल्स में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, साइबर अपराध का गढ़ माने जाने वाले नवादा के वारसलीगंज इलाके में पुलिस को फिर से एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने एकसाथ 18 साइबर अपराधियों को ठगी करने के दौरान ऑन द स्पॉट पकड़ा है। नवादा साइबर एसडीपीओ प्रिया ज्योति ने बताया है कि साइबर थाने को गुप्त सूचना मिली थी कि वारसलीगंज के पैंगरी चकवा बलवा पर इलाके में कई साइबर अपराधी जमा हुए हैं और लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गठित एसआईटी की टीम ने छापेमारी कर एक साथ 18 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिसमें 15 साइबर अपराधी नवादा जिले के हैं वहीं तीन नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से 42 मोबाइल फोन, 14 सिम कार्ड, एक बाइक, 11 कॉपी और 150 पन्नों का कस्टमर का डाटा के अलावा पुलिस ने उनके पास से एक लाख दो हजार कैश भी जब्त किया है।
गिरफ्तार सभी अपराधी घनी फाइनेंस, बजाज फाइनेंस एवं इस्लामिक फाइनेंस के नाम पर लोन दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने इनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए पूछताछ के बाद न्याययिक हिरासत में भेज दिया है। एक साथ इतनी संख्या में साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद इलाके के लोग सकते में हैं।