CBSE 10th Board Exam 2026: CBSE ने बदला 10वीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्मेट, गलत सेक्शन में जवाब लिखा तो मिलेंगे शून्य अंक; जानें नई गाइडलाइन CBSE 10th Board Exam 2026: CBSE ने बदला 10वीं बोर्ड परीक्षा का फॉर्मेट, गलत सेक्शन में जवाब लिखा तो मिलेंगे शून्य अंक; जानें नई गाइडलाइन Bihar Dsp Transfer: नीतीश सरकार ने एक DSP को हटाया...पुलिस मुख्यालय में वेटिंग फॉर पोस्टिंग में रखा, वजह क्या है,जानें... Bihar News: बालू और जमीन माफियाओं की अवैध संपत्ति होगी जब्त ! EOU डीआईजी के नेतृत्व में 'टास्क फोर्स' का गठन, माफियाओं के बारे में जानकारी देने के लिए मो.नं. जारी... Bihar News: बिहार के इस जिले में एड्स के हैरान करने वाले आंकड़े, 7 हजार से अधिक हुई HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रही संख्या Bihar News: बिहार के इस जिले में एड्स के हैरान करने वाले आंकड़े, 7 हजार से अधिक हुई HIV पॉजिटिव मरीजों की संख्या, तेजी से बढ़ रही संख्या Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल से नवजात की चोरी, SNCU की सुरक्षा पर उठे सवाल; CCTV फुटेज खंगाल रहा अस्पताल प्रशासन Patna Crime News: पटना में तेजी से फैल रहा सूखे नशे का कारोबार, टारगेट पर स्कूली बच्चे; महिला समेत तीन शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में तेजी से फैल रहा सूखे नशे का कारोबार, टारगेट पर स्कूली बच्चे; महिला समेत तीन शातिर अरेस्ट UNESCO Heritage: भारत के इस बड़े त्योहार को यूनेस्को ने घोषित किया अमूर्त विश्व धरोहार, पीएम मोदी ने जताई खुशी
09-Dec-2020 03:50 PM
By Ajit Kumar
JEHANABAD : अगर आप बिहार के सरकारी अस्पताल से दवाएं ले रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. वहां पर दवा लेते समय एक्सपायरी डेट अवश्य देख लें, क्योंकि इस समय अस्पताल में एक्सपायर हो चुकी दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है. बिहार सरकार भले ही लोगों की सेहत के प्रति गंभीर हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना काल में बिहार के हेल्थ सिस्टम को लेकर न जाने कितने सवाल उठी लेकिन इसके बावजूद भी यहां की व्यवस्था ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. ताजा मामला जहानाबद सदर अस्पताल का है, जहां डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.
जहानाबाद सदर अस्पताल में यह घोर लापरवाही देखने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में दो दिन पहले एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था. जिसे एक्सपायरी इंजेक्शन लगाया गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसके शरीर पर दाने आने लगे और खुजली होने लगी.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि प्रेग्नेंट महिला अरवल जिले के करपी थाना के परियारी गांव की रहने वाली है. सोमवार को इस महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. इस महिला ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद महिला को जो सुई दी गई, उस इंजेक्शन का एक्सपायरी डेट 6 महीना पहले ही फेल हो चुका था.
मरीज के परिजनों ने इस इंजेक्शन का फोटो भी लिया है, जिसपर साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उसके पर एक्सपायरी डेट मई 2020 अंकित है और अभी दिसंबर महीना चल रहा है. लिहाजा यह इंजेक्शन 6 महीना पहले ही एक्सपायर हो गया था. इसकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी थी. महिला के शरीर में दाने निकलने के बाद आनन-फानन में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई.
इस मामले में जहानाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है, उसी मामले की जाच की जा रही है. डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इन्क्वारी की जा रही है. आयुक्त के यहां मीटिंग में गए हुए थे, आने के बाद इस घटना के बारे में जानकारी मिली है.
उन्होंने बताया कि कोई भी दवाई रिएक्शन कर सकती है. लेकिन यह कहना कि एक्सपायर दवाई दी गई है, ये नहीं हो सकता है. हालांकि परिजन कह रहे हैं कि उनकी मरीज को एक्सपायर इंजेक्शन लगाया गया. महिला को जो इंजेक्शन लगाया गया, वह गैस की दवाई है. मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वह फिलहाल ठीक है.