India Largest Airport: यहां मौजूद है भारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डे भी इसके सामने हैं फेल Jacob Bethell: 136 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने जा रहा इंग्लैंड का यह नौजवान क्रिकेटर, अचानक इस फैसले से हैरान हुए तमाम क्रिकेट फैंस Bihar News: 10 सूत्री मांगों को लेकर बिहार में कर्मचारियों की हड़ताल, कामकाज पूरी तरह ठप; सहकारिता मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन Krishna Janmashtami 2025: आज है कृष्ण जन्माष्टमी, जानें... कैसे करें बाल गोपाल का श्रृंगार और प्रसाद अर्पित AMCA: 5वीं पीढ़ी का देसी फाइटर जेट जल्द भरेगा उड़ान, राफेल, Su-57 और F-35 को मिलेगी कड़ी टक्कर ऑस्ट्रेलिया को पहला विश्वकप जिताने वाले Bob Simpson का निधन, कई दिग्गज क्रिकेटर इन्हें मानते थे अपना गुरु Bihar Weather: बिहार के 15+ जिलों में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा
09-Dec-2020 03:50 PM
By Ajit Kumar
JEHANABAD : अगर आप बिहार के सरकारी अस्पताल से दवाएं ले रहे हैं तो थोड़ा सावधान हो जाएं. वहां पर दवा लेते समय एक्सपायरी डेट अवश्य देख लें, क्योंकि इस समय अस्पताल में एक्सपायर हो चुकी दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है. बिहार सरकार भले ही लोगों की सेहत के प्रति गंभीर हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना काल में बिहार के हेल्थ सिस्टम को लेकर न जाने कितने सवाल उठी लेकिन इसके बावजूद भी यहां की व्यवस्था ठीक होने का नाम नहीं ले रही है. यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है. ताजा मामला जहानाबद सदर अस्पताल का है, जहां डॉक्टरों ने एक गर्भवती महिला को एक्सपायरी इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.
जहानाबाद सदर अस्पताल में यह घोर लापरवाही देखने के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल में दो दिन पहले एक गर्भवती महिला को भर्ती कराया गया था. जिसे एक्सपायरी इंजेक्शन लगाया गया और उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसके शरीर पर दाने आने लगे और खुजली होने लगी.
इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि प्रेग्नेंट महिला अरवल जिले के करपी थाना के परियारी गांव की रहने वाली है. सोमवार को इस महिला को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था. इस महिला ने ऑपरेशन से एक बच्चे को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद महिला को जो सुई दी गई, उस इंजेक्शन का एक्सपायरी डेट 6 महीना पहले ही फेल हो चुका था.
मरीज के परिजनों ने इस इंजेक्शन का फोटो भी लिया है, जिसपर साफ़ तौर पर दिखाई दे रहा है कि उसके पर एक्सपायरी डेट मई 2020 अंकित है और अभी दिसंबर महीना चल रहा है. लिहाजा यह इंजेक्शन 6 महीना पहले ही एक्सपायर हो गया था. इसकी वैलिडिटी समाप्त हो चुकी थी. महिला के शरीर में दाने निकलने के बाद आनन-फानन में उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी स्थिति सामान्य हुई.
इस मामले में जहानाबाद सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला सामने आया है, उसी मामले की जाच की जा रही है. डॉक्टर अजय कुमार ने बताया कि इन्क्वारी की जा रही है. आयुक्त के यहां मीटिंग में गए हुए थे, आने के बाद इस घटना के बारे में जानकारी मिली है.
उन्होंने बताया कि कोई भी दवाई रिएक्शन कर सकती है. लेकिन यह कहना कि एक्सपायर दवाई दी गई है, ये नहीं हो सकता है. हालांकि परिजन कह रहे हैं कि उनकी मरीज को एक्सपायर इंजेक्शन लगाया गया. महिला को जो इंजेक्शन लगाया गया, वह गैस की दवाई है. मरीज को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. वह फिलहाल ठीक है.