ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में आपराधियों पर पुलिस का शिकंजा, इन 5 जगहों पर बनेंगे रेल अपराध नियंत्रण केंद्र और नया थाना bike accident : बाइक और फ्लाई ऐश ट्रक की टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत, मौके पर मचा हडकंप The 50 Reality Show: TV पर धमाका: 50 प्रतियोगियों के साथ आ रहा है ‘The 50’ रियलिटी शो Mahindra and Mahindra: ‘उस्तादों का उस्ताद – महासंग्राम’ थीम पर बिहार-झारखंड की महिंद्रा डीलर टीम ने दिखाई तकनीकी क्षमता, समस्या समाधान का लिया माप ISRO : ISRO का ‘बाहुबली’ LVM3 लॉन्च, BlueBird-6 सैटेलाइट सफल Bihar News: शराब के लिए कुत्ते की हत्या, खरगोश बताकर गांव वालों को खिलाया मांस BPSC AEDO 2025 : बिहार AEDO 2025 परीक्षा शेड्यूल जारी, जानें तिथि; शिफ्ट टाइम और परीक्षा विवरण Bihar News: बिहार में सार्वजनिक वाहनों पर सख्ती, बिना पैनिक बटन और VLTD नहीं चलेंगी बस-ऑटो-टैक्सी DGP Vinay Kumar : बिहार को क्राइम फ्री स्टेट बनाने की दिशा में बड़ा कदम, 48 घंटे में वारदात के खुलासे का लक्ष्य; DGP ने दिया टास्क Bihar Crime News: सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के घर में भीषण चोरी, ताला काटकर लाखों की संपत्ति ले गए चोर

JDU ने काट दी डॉक्टर साहब की पतंग, जिम ट्रेनर को गोली मारे जाने की घटना के बाद उपाध्यक्ष पद से हटाया

JDU ने काट दी डॉक्टर साहब की पतंग, जिम ट्रेनर को गोली मारे जाने की घटना के बाद उपाध्यक्ष पद से हटाया

19-Sep-2021 11:57 AM

PATNA : राजधानी पटना के पेज थ्री सोसाइटी में अपनी पकड़ बनाने वाले जेडीयू के नेता और फिजियोथैरेपिस्ट राजीव सिंह की पतंग कट गई है. जनता दल यूनाइटेड में डॉक्टर साहब की उड़ान को लगाम देते हुए उपाध्यक्ष पद से उनकी छुट्टी कर दी है. जिम ट्रेनर को गोली मारे जाने की घटना के बाद डॉ राजीव सिंह और उनकी पत्नी खुशबू सिंह का नाम जिस तरह सामने आया और पुलिस ने शनिवार को दिन भर जिस तरह उन दोनों से पूछताछ की. उसके बाद फजीहत को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ ने उन्हें उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है.


जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने यह कार्रवाई की है. आपको बता दें कि डॉ राजीव कुमार सिंह चिकित्सा प्रकोष्ठ के दक्षिण बिहार के उपाध्यक्ष थे और उन्हें तत्काल प्रभाव से पद मुक्त कर दिया गया है. उनको पद मुक्त करने से संबंधित आदेश प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने 18 सितंबर की तारीख में जारी किया है.


गौरतलब हो कि पटना में एक जिम ट्रेनर पर हुए जानलेवा हमले में जनता दल यूनाइटेड के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी खुशबू को पटना पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की थी. डॉ. राजीव के ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी खुशबू के साथ मिलकर 26 वर्षीय जिम ट्रेनर विक्रम सिंह की हत्या कराने के इरादे से उन पर हमला करवाया. जिम ट्रेनर पर जानलेवा हमला कराने के मामले में डॉ. राजीव और उनकी पत्नी खुशबू के खिलाफ कदम कुआं थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


आपको बता दें कि घटना शनिवार सुबह तकरीबन 6 बजे की है जब कदमकुआं के बुद्ध मूर्ति इलाके के पास विक्रम स्कूटी पर बैठकर पटना मार्केट में स्थित अपने जिम सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान मौके पर पहले से घात लगाकर अज्ञात अपराधी मौजूद थे. जिन्होंने विक्रम पर 5 गोलियां दाग दी और फरार हो गए. 5 गोलियां लगने के बाद भी विक्रम किसी तरीके से तकरीबन 2.5 किलोमीटर तक अपनी स्कूटी चला कर पीएमसीएच पहुंचे जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया.


शुरुआती जांच में इस बात को लेकर जानकारी मिली है कि विक्रम और खुशबू पहले से एक-दूसरे को जानते थे और घंटों फोन पर बातें किया करते थे. बताया जा रहा है कि इसी साल जनवरी से लेकर अब तक विक्रम और खुशबू के बीच तकरीबन 1100 बार फोन पर बातचीत हुई है. विक्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि खुशबू के पति डॉ राजीव कुमार सिंह को दोनों के संबंधों को लेकर एतराज था और अप्रैल में उन्होंने विक्रम को जान से मारने की धमकी भी दी थी.