ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar road accident : घने कोहरे के कारण हादसा, पुलिया के नीचे गिरा बालू लदा ट्राला; बाल -बाल बची ड्राईवर और खलासी की जान Instagram Love Story : इंस्टाग्राम पर शुरू हुई लव स्टोरी, प्रेम विवाह के लिए युवती ने तोड़ी सगाई; जान बचाने थाने पहुंचा जोड़ा Railway Accident : बिहार में मालगाड़ी हादसा, देखिए आज रद्द हुई ट्रेनें और डायवर्ट रूट की पूरी लिस्ट IAS-IRS couple : UPSC अफसरों की रोमांटिक कहानी, विकास ने प्रिया से की सगाई; जानिए कैसे शुरू हुई यह लव स्टोरी BIHAR TEACHER NEWS : बिहार के DEO और DPO को सख्त चेतावनी, 31 दिसंबर तक नहीं किया यह काम तो होगा कार्रवाई Hotel Sex Racket : पर्यटक केंद्र राजगीर के होटल में चल रहा था गंदा खेल, पुलिस ने 15 लड़कियों के साथ 3 युवक को किया अरेस्ट Bihar cyber crime : बिहार में साइबर अपराध पर नकेल कसने को EOU की नई इंटेलिजेंस यूनिट, इन चीजों पर हुआ एक्शन Patna Zoo Internship : पटना जू की अनोखी पहल, किताबों से निकलकर वन्यजीवों के बीच सीखने का मौका; पटना जू में पहली बार इंटर्नशिप; इस तरह भरें फॉर्म Bihar ration card : बिहार के राशन कार्डधारियों पर बड़ा एक्शन, 57 लाख से ज्यादा नाम कटने की तैयारी; खाद्य विभाग के एक्शन से हड़कंप Bihar Politics : मन ही मन फूट रहे लड्डू, एनडीए में विवाद उत्पन्न होने से बचने के लिए अब कुशवाहा दे रहे सफाई; जानिए क्या है हकीकत

जेडीयू ने हड़काया तो बैकफुट पर तेजस्वी: अपने ही विधायक सुधाकर सिंह को बताया बीजेपी का एजेंट, कहा-कार्रवाई करेंगे

जेडीयू ने हड़काया तो बैकफुट पर तेजस्वी: अपने ही विधायक सुधाकर सिंह को बताया बीजेपी का एजेंट, कहा-कार्रवाई करेंगे

03-Jan-2023 04:14 PM

PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे राजद विधायक सुधाकर सिंह को राजद के ही राजकुमार तेजस्वी यादव ने बीजेपी का एजेंट करार दिया है. सुधाकर सिंह के बयान को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी को हड़काया था. जेडीयू ने तेजस्वी को जंगलराज की याद दिलायी थी. इसके बाद तेजस्वी यादव का आज बयान आया-जो कोई भी नीतीश कुमार के खिलाफ बोलेगा, वह बीजेपी का एजेंट माना जायेगा।


बैकफुट पर तेजस्वी

दिल्ली में न्यू ईयर मना रहे तेजस्वी यादव ने सुधाकर सिंह के बयान पर संग्राम छिड़ने के बाद आज मीडिया के सामने सफाई दी. तेजस्वी ने कहा-एक बात स्पष्ट हो जाना चाहिये. महागठबंधन का नेतृत्व नीतीश कुमार कर रहे हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ अगर कोई टिप्पणी करता है तो ये साफ है कि वह भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहा है. इसमें कोई शक नहीं होना चाहिये।


सुधाकर सिंह पर कार्रवाई होगी

तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली में राजद का अधिवेशन हुआ था, उसमें ये प्रस्ताव पारित किया गया था कि महागठबंधन या उसके नेतृत्व पर लालू जी या मेरे अलावा कोई टिप्पणी नहीं करेगा. इसके बावजूद अगर किसी ने नीतीश कुमार के खिलाफ टिप्पणी की है तो उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू जी के संज्ञान में लाया गया है. लालू यादव बीमार होते हुए भी गंभीरता से इस चीज को देख रहे हैं।


सुधाकर बीजेपी के एजेंट

तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद नेतृत्व सुधाकर सिंह की बयानबाजी को गंभीरता से देख रहा है. हमने तो साफ कर दिया है कि कोई नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देता है तो वह बीजेपी की नीतियों का समर्थन कर रहा है. तेजस्वी ने कहा कि भाजपा डरी हुई है. भाजपा के बड़े मोहरे हैं और वह क्या-क्या कर सकती है ये सबको पता है. तेजस्वी ने अपने ही विधायक को बीजेपी का एजेंट करार दिया।


जेडीयू की घुड़की से तेजस्वी पस्त?

बता दें कि राजद विधायक सुधाकर सिंह लगातार नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोलने के कारण उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा लेकिन सुधाकर शांत नहीं पड़े. उन्होंने नीतीश कुमार को शिखंडी और नाइट वाचमैन करार दिया है. इसके बाद सोमवार को जेडीयू ने तेजस्वी यादव को घुड़की दी थी।


जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने खुले मंच से तेजस्वी यादव को जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा था कि नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाने की मर्दांनगी दिखायी थी. उपेंद्र कुशवाहा ने ये भी कहा था कि अगर तेजस्वी ने सुधाकर सिंह पर लगाम नहीं लगाया तो ये उनके लिए ठीक नहीं होगा।


जेडीयू की घुड़की के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया के सामने आकर सफाई दी है. उन्होंने अपने ही विधायक को भाजपा का एजेंट करार दिया है. तेजस्वी के बयान से ये भी साफ हो गया कि सुधाकर सिंह को राजद से निकाला जा सकता है.