ब्रेकिंग न्यूज़

सुपौल में लूटकांड का खुलासा, कैश के साथ अपराधी गिरफ्तार मधुबनी में पेट्रोल पंप कर्मी पर हमला: पैसे छीनकर भागे अपराधी CCTV में कैद मुजफ्फरपुर: नए साल के जश्न के बीच सिटी पार्क के पास मारपीट, दो गुटों में जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल Bihar Bhumi: पटना के भू अर्जन अधिकारी- बिहटा CO समेत 10 अफसरों पर करप्शन का केस, साल के पहले दिन ही विजिलेंस का बड़ा एक्शन.. गर्लफ्रेंड के साथ नए साल का जश्न मनाते पत्नी ने पकड़ा, गाड़ी का शीशा तोड़ बीच सड़क पर किया हंगामा नए साल का जश्न मातम में बदला: भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम बगहा: शॉर्ट सर्किट से दो घरों में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान, खूंटे में बंधी 4 बकरियां जिंदा जली बांग्लादेश में एक और हिंदू को जिंदा जलाने की कोशिश, चाकुओं से गोदकर शरीर पर डाला पेट्रोल बिहार बाल वैज्ञानिक शोध कार्यक्रम 2025: विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम, 14वीं बार राज्य पुरस्कार के लिए हुआ चयन Bihar Bhumi: नए साल के पहले दिन जमीन मालिकों को नया तोहफा...CO-DCLR की मनमानी पर चला हथौड़ा ! संविधान के अनुच्छेद-14 और Parity Principle का हर हाल में करना होगा पालन

JDU उम्मीदवार को वोट करने वाले LJP MLA ने चिराग को दिया जवाब, कहा- बिहार में नीतीश ही NDA का चेहरा

JDU उम्मीदवार को वोट करने वाले LJP MLA ने चिराग को दिया जवाब, कहा- बिहार में नीतीश ही NDA का चेहरा

24-Mar-2021 09:55 PM

PATNA : बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष के चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में वोट करने को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने अपने विधायक राज कुमार सिंह से जवाब मांगा. पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक की ओर से जारी पत्र में मटिहानी विधायक राज कुमार सिंह से पार्टी ने यह स्पष्टीकरण मांगा कि आख़िरकार क्यों उन्होंने जेडीयू के कैंडिडेट महेश्वर हजारी को वोट किया. 


अपनी पार्टी की ओर से जवाब तलब किये जाने के बाद मटिहानी से एलजेपी विधायक राज कुमार सिंह ने फर्स्ट बिहार झारखंड से बातचीत में कहा कि उन्होंने जेडीयू के नहीं बल्कि एनडीए के उम्मीदवार को वोट किया. लोजपा के एकलौते विधायक ने कहा कि जिस तरह विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए उन्होंने एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में वोट किया, ठीक उसी तरह उन्होंने बुधवार को एनडीए समर्थित जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में अपना वोट डाला.


एलजेपी विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा हैं. केंद्र में नरेंद्र मोदी एनडीए का चेहरा हैं. लोजपा भी एनडीए का हिस्सा है. लिहाजा उन्होंने जेडीयू के उम्मीदवार महेश्वर हजारी के पक्ष में अपना वोट डाला. 


विधानसभा उपाध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग को लेकर पार्टी नेतृत्व से बातचीत नहीं करने को लेकर उन्होंने कहा कि हां ये सच है कि उन्होंने किसी से बात नहीं की. क्योंकि वह पहले एनडीए उम्मीदवार को वोट किये थे. इसलिए इसबार भी उन्होंने एनडीए के ही उम्मीदवार को वोट किया. उन्होंने ये भी कहा कि अगर चिराग पासवान नीतीश या जेडीयू का विरोध करते हैं तो इस विषय पर सवाल चिराग पासवान से ही पूछना चाहिए. विधायक राज कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी लाइन के भीतर रहकर महेश्वर हजारी को वोट किया.


गौरतलब हो कि जदयू विधायक महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के नए उपाध्यक्ष चुने गए. बुधवार को हुए मतदान में महेश्वर हजारी के पक्ष में 124 वोट मिले. वहीं विपक्ष इस दौरान अनुपस्थित रहा. एलजेपी के एकलौते विधायक राज कुमार सिंह ने भी जेडीयू के उम्मीदवार को ही वोट किया. बता दें कि बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  की ओर से महेश्वर हजारी और महागठबंधन की ओर से राजद विधायक भूदेव चौधरी ने मंगलवार को नामांकन-पत्र दाखिल किया था.