Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी मोतिहारी में अखिलेश यादव और मुकेश सहनी की सभा: दोनों नेताओं ने एक सूर में कहा..अब NDA की विदाई तय Lakhisarai elections : लखीसराय में चुनावी गर्माहट: राजद एमएलसी अजय सिंह और भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार सिन्हा के बीच सड़क पर हुई भिड़ंत; जमकर हुई तू -तू मैं -मैं; राजद नेता ने उपमुख्यमंत्री के साथ किया गाली-गलौज Harish Rai Death: KGF के ‘चाचा’ हरीश राय ने हमेशा के लिए कहा अलविदा, सिनेमा जगत में शोक की लहर
02-May-2021 09:44 PM
PATNA : बिहार के आरा सदर अस्पताल में जन अधिकारी पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव को रविवार को घुसने नहीं दिया गया. आरा सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व सांसद पप्पू यादव उर्फ राजेश रंजन को बाहर ही रोक दिया गया. जिला प्रशासन की टीम को पहले से इस बात की खबर थी कि पप्पू यादव आने वाले हैं. पप्पू यादव जैसे ही हॉस्पिटल पहुंचे, वहां पहले से पुलिस प्रशासन की टीम के साथ मुस्तैद एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने उन्हें रोक दिया. इस घटना के बाद सरकार पर हमलावर पप्पू यादव ने कहा कि आरा के डीएम और सिविल ने लूट मचा रखी है.
पप्पू यादव ने कहा कि गया, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद और आरा के अस्पतालों के जिक्र करते हुए कहा कि हर जगह हालात खराब हैं. इन जगहों पर लगातार लोगों की मौत हो रही है. कोई देखने वाला नहीं है. वार्ड बॉय पैसे लेकर ही बॉडी छूते हैं. आरा की घटना पर उन्होंने कहा कि आरा में सिविल सर्जन, डीएम और डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों ने लूट मचा रखी है. लूट मचाने वाले अफसरों की पोल न खुले इसलिए मुझे रोका गया. मगर वहां एक महिला ने आकर बता दिया कि दो सप्ताह से वहां पानी तक नहीं आ रहा.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आरा में जब आर के सिंह आये थे, तब पॉजिटिव डॉक्टर को भी बुला लिया गया था. लेकिन मुझे रोका गया क्यों उनकी लूट की पोल खुल जाती. हम तो सरकार को जगाने और लोगों की मदद को जाते हैं. पप्पू यादव ने कहा कि जितनी मुस्तैदी आरा सदर अस्पताल में उन्हें जाने से रोकने के लिए जितनी सरकार ने कर रखी थी, अगर उतनी तत्परता आज स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल करने में दिखाई होती तो हम बहुतों की जान बचा सकते थे. सदर अस्पताल आरा में कोविड-19 के वार्डों के हालात यहां भी बुरे ही हैं, तभी तो प्रशासन ने अपनी कमियों को छुपाने के लिए ये किया.
पप्पू यादव ने दावा किया कि अस्पताल में भर्ती मरीज चिल्ला चिल्ला कर हमसे कह रहे थे कि अस्पताल में पानी नहीं है. बाथरूम जाने के लिए भी 10 रुपये देने पड़ रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वाह रे एसडीओ साहब, आज आप और आपके आका आम जनता को मरने के लिए मजबूर कर रहे हैं, जरा सोचिएगा यही आपके साथ हो तो आप क्या करेंगे. उन्हें तो यहां निरीक्षण करने से रोक दिया, लेकिन अगर कुव्यवस्था जारी रहा तो किसी को नहीं बचा पाएगी ये सरकार और उनका प्रशासन. बेहतर होगा कि आप अस्पतालों के हालात ठीक करिए मुझे वहां जाने की खुद भी जरूरत नहीं होगी.
राजधानी पटना में पटना में बिहार में कोविड के हालात, अस्पतालों की स्थिति और बंगाल चुनाव के नतीजों को लेकर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में निजी अस्पतालों की मनमानी जारी है, जिस पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं है. उन्होंने कहा कि आखिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार और बिहार की जनता के लिए इतने बेदर्द क्यों हैं कि वैक्सीन से लेकर ऑक्सीजन तक हमें नहीं दे रहे. वहीं उन्होंने बंगाल के चुनावी नतीजों को देश हित में बताया. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कल 200 ऑक्सीजन सिलिंडर बिहार आएगा, जो जन अधिकार पार्टी द्वारा मंगवाया गया है.
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में हर रोज 500 से अधिक लोगों की मौत हो रही, जिसकी वजह यहां संसाधनों की कमी है. लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, दवाई और बेड के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि PMCH, NMCH और IGIMS जैसे अस्पतालों में रात में जानबूझकर ऑक्सीजन की सप्लाई कम की जाती है, ताकि उन डाक्टरों के निजी अस्पतालों की ओर लोग जान बचाने को बाध्य हो और उन निजी अस्पतालों में हर दिन 1 लाख रुपये तक लिए जा रहे हैं. इन अस्पतालों के नाम पर आने वाला ऑक्सीजन सिलिंडर रास्ते से भी कहीं और चले जा रहे हैं. इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि वे इसकी जांच कराए. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए सरकारी अस्पतालों में इलाज ढंग से नहीं होता है.
यादव ने एक मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा और कहा कि आखिर नरेंद्र मोदी को बिहार की जनता से खुन्नस क्यों है? अगर उन्हें नीतीश कुमार से खुन्नस निकलना है, तो बिहार की जनता ने आपका क्या बिगाड़ा है? उन्होंने कहा कि केंद्र बिहार को ना वैक्सीन दे रही है, न ऑक्सीजन दे रही और न वेंटिलेटर और दवाई. ये सभी चीज केवल भाजपा वाले राज्य में ही क्यों? जबकि बिहार में भी महामारी से हालात खराब है. पप्पू यादव ने पीएम से बिहार की हालात को समझते हुए 3000 बेड वाले ICU व वेंटिलेटर से लैश अस्पताल की मांग की.
पप्पू यादव ने बंगाल के चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि बंगाल की जनता और ममता बनर्जी ने देश को बर्बाद होने से बचा लिया. इसके लिए उन्होंने ममता बनर्जी को बधाई भी दी और कहा कि बिहार की जनता को इस बात से सीखना चाहिए. एक दल ने देश की जनता के पैसों का भारी दुरुपयोग किया, लेकिन एक अकेली महिला ने उन्हें कामयाब नहीं होने दिया, जो रविंद्र नाथ टैगोर की परंपरा को बचाने वाला है. कांग्रेस ने भी सूझबूझ दिखाई। अंत मे पप्पू यादव ने चुनाव आयोग पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग कर दी और कहा कि भाजपा ने तो शमशान में भी कमल खिला दिया. ससंवाददाता सम्मेलन में भाई दिनेश, राजेश पप्पू और राजू दानवीर मौजूद रहे.