Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका Bihar Crime News: बिहार में ASI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को उड़ाया, डायल 112 पर थे तैनात; क्यों उठाया आत्मघाती कदम? हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी हमारी सरकार बनी तो तेजस्वी सीएम और डिप्टी सीएम मैं नहीं बनूंगा तो कौन बनेगा: मुकेश सहनी
23-Oct-2024 07:58 AM
By First Bihar
DESK : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के परिसर में छात्रों के एक समूह की ओर से दिवाली कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जाता है कि छात्रों ने पहले से सुनिश्चित इलाके में दिए जलाए थे। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। आयोजन करने वाले छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने रंगोली हटा दिया और दीपक भी बुझा दिए। इसके बाद जामिया परिसर में हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दीवाली से पहले जमकर हंगामा हुआ। जामिया यूनिवर्सिटी में ये हंगामा दीवाली कार्यक्रम में हुआ। दीवाली कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई। ये सब तब हुआ जब जामिया में गेट नंबर 7 के पास दीवाली कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और दीवाली के दिए जलाए जा रहे थे। इस मामले में आरोप ये है कि जब दीवाली के दिए जलाए जा रहे थे तभी वहां कुछ स्टूडेंट्स पहुंचे। जिन्होंने दीवाली के दिए पैरों से कुचल दिए और साथ ही नारे भी लगाए। इसके बाद यूनिवर्सिटी में बवाल शुरू हो गया और दो गुटों के बीच जमकर नारेबाजी होने लगी।
वहीं, यूनिवर्सिटी में हंगामे की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस ने जाकर स्थिति पर काबू पाया। इस हंगामे के बाद से ही यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति ना बिगड़े। अब दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जिन लोगों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया, उनमें कुछ लोग मेवात से भी पहुंचे थे। जिन पर दिए कुचलने का आरोप है फिलहाल उनकी पहचान की जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये कहां से आए थे। अब पुलिस वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इस साल भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और यूनिवर्सिटी के दीवाली कार्यक्रम में शामिल थे। यूनिवर्सिटी से जो वायरल वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी में भारी भीड़ जमा है। वीडियो में स्टूडेंट्स कंधों पर बैग टांगे कैंपस में घूमते दिख रहे हैं और पीछे से हंगामे की आवाज सुनाई दे रही है। फिलहाल दोनों गुट शांत होकर वापस लौट चुके हैं।