Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार Bihar News: NH पर बालू लदे ट्रक में लगी भीषण आग, खबर मिलते ही मालिक को आया हार्ट अटैक Cricket News: “IPL में ये लोग छुट्टियाँ मनाने आते हैं”, कामचोर खिलाड़ियों पर बरसे सहवाग, बयान के बाद समर्थन में आए फैंस PBKSvsRCB: अंतिम चार ओवर में मात्र एक बाउंड्री, भुवी-हेजलवुड की जोड़ी के सामने नतमस्तक हुए पंजाब के बल्लेबाज बिहार में 2800 आयुष चिकित्सकों की होगी शीघ्र बहाली, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया ऐलान Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां हुईं तेज, EC जल्द शुरू करेगा BLA-2 के लिए विशेष प्रशिक्षण शादी में सियासत का तड़का: लालू यादव के गाने पर वरमाला के बाद अचानक झूमने लगा दूल्हा, अपनी शादी को बना लिया यादगार
23-Oct-2024 07:58 AM
DESK : जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के परिसर में छात्रों के एक समूह की ओर से दिवाली कार्यक्रम के दौरान बवाल हो गया। बताया जाता है कि छात्रों ने पहले से सुनिश्चित इलाके में दिए जलाए थे। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था। आयोजन करने वाले छात्रों का आरोप है कि इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग आ गए और उन्होंने रंगोली हटा दिया और दीपक भी बुझा दिए। इसके बाद जामिया परिसर में हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में दीवाली से पहले जमकर हंगामा हुआ। जामिया यूनिवर्सिटी में ये हंगामा दीवाली कार्यक्रम में हुआ। दीवाली कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के बीच जमकर नारेबाजी भी हुई। ये सब तब हुआ जब जामिया में गेट नंबर 7 के पास दीवाली कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था और दीवाली के दिए जलाए जा रहे थे। इस मामले में आरोप ये है कि जब दीवाली के दिए जलाए जा रहे थे तभी वहां कुछ स्टूडेंट्स पहुंचे। जिन्होंने दीवाली के दिए पैरों से कुचल दिए और साथ ही नारे भी लगाए। इसके बाद यूनिवर्सिटी में बवाल शुरू हो गया और दो गुटों के बीच जमकर नारेबाजी होने लगी।
वहीं, यूनिवर्सिटी में हंगामे की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची। दिल्ली पुलिस ने जाकर स्थिति पर काबू पाया। इस हंगामे के बाद से ही यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में पुलिसबल की तैनाती की गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति ना बिगड़े। अब दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। जिन लोगों ने यूनिवर्सिटी में हंगामा किया, उनमें कुछ लोग मेवात से भी पहुंचे थे। जिन पर दिए कुचलने का आरोप है फिलहाल उनकी पहचान की जा रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि ये कहां से आए थे। अब पुलिस वीडियो के आधार पर मामले में कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि इस साल भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) और यूनिवर्सिटी के दीवाली कार्यक्रम में शामिल थे। यूनिवर्सिटी से जो वायरल वीडियो सामने आया है, उसमें दिख रहा है कि यूनिवर्सिटी में भारी भीड़ जमा है। वीडियो में स्टूडेंट्स कंधों पर बैग टांगे कैंपस में घूमते दिख रहे हैं और पीछे से हंगामे की आवाज सुनाई दे रही है। फिलहाल दोनों गुट शांत होकर वापस लौट चुके हैं।