ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य

BIHAR NEWS : जेल में बंद एक कैदी की मौत, सुपरिटेंडेंट पर लापरवाही का आरोप

BIHAR NEWS : जेल में बंद एक कैदी की मौत, सुपरिटेंडेंट पर लापरवाही का आरोप

16-Dec-2024 02:34 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार बेगूसराय जेल में बन्द एक कैदी की मौत हो गई। यह घटना मंडल कारा की है। मृतक बुजुर्ग की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के फुलवरिया वार्ड-5 के रहने वाले स्वर्गीय शिव शंकर यादव का 70 वर्षीय बेटा बमबम यादव के रूप में हुई है। इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट पर लापरवाही आरोप लगाया गया है। इसको लेकर मृतक के पुत्र ने बताया कि मम्मी दो दिन पहले ही पापा से मिलकर आई थी। उसके बाद अब यह मामला सामने आया है।


मृतक के पत्नी माया देवी ने इस मामले में जेल सुपरिटेंडेंट पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका पति 15 साल से जेल में बंद थ। इसका नाम बमबम यादव था। मुझे लगता है कि इस मामले में साजिश के तहत जेल सुपरीटेंडेंट ने जहरीली वस्तु देकर मार दिया है। इस घटना के परिजनों में मातम का माहौल कायम हो गया है। 


मृतक के पत्नी ने बताया कि वह भगतपुर हाई स्कूल में पदस्थापित थी जो 2 महीना पहले टीचर से रिटायरमेंट ली है। उसके पति 1986 में मध्य विद्यालय नूरजमापुर मिडिल स्कूल में शिक्षक थे। उनके पास लाइसेंसी हथियार था। उसी वक्त दनौली के रहने वाले 1986 में बाल्मीकि यादव की हत्या हो गई थी, जिसमें मेरे पति बमबम यादव को साजिश के तहत फंसा दिया गया था। जबकि जुलाई महीने में बमबम यादव का सजा पूरा हो गया था। मेरे तरफ से कागजी प्रक्रिया पूरी करके दे दिया गया था लेकिन जेल से पूरा नहीं होने के कारण इस वजह से जेल में बंद था। 


इस संबंध में जेल एसपी राजेश कुमार राय ने बताया कि मृतक आजीवन कारावास का कैदी था, आज तकरीबन 12 से 1 के बीच में बैठे थे,अचानक बैठे-बैठे गिर गए फिर उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके तुरंत ही बेगूसराय के सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है। यह कुछ ही दिन में जेल से निकलने वाले थे,सभी जगह से रिपोर्ट आ गई थी। मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। हालांकि जेल प्रशासन के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।