ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव से पहले केंद्र के बड़ी सौगात, पीएम मोदी ने किया मखाना बोर्ड का ऐलान BIHAR ELECTION : बिहार चुनाव को लेकर एक्टिव हुए अमित शाह, इन नेताओं संग बैठक कर बनाएंगे ख़ास रणनीति; तेजस्वी को लेकर भी तैयार हुआ प्लान Bihar News: भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत, 4 की हालत नाज़ुक NITISH KUMAR : विश्वकर्मा जयंती पर CM नीतीश ने इन लोगों को दिया बड़ा तोहफा, निर्माण मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपए दुर्गा पूजा से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, समय से पहले वेतन-पेंशन और भत्तों का भुगतान Patna Metro: रेड लाइन पर पहली बार दौड़ी पटना मेट्रो, CMRS ने किया सुरक्षा निरीक्षण PM Modi 75th Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, बिहार के CM नीतीश कुमार ने दी जन्मदिन की बधाई; सम्राट चौधरी बोले– आधुनिक भारत के विश्वकर्मा New Roads: ₹43 करोड़ की लागत से यहाँ कई सड़कों का निर्माण, बिहार के लोगों को बड़ी राहत Bihar News: बिहार के स्कूल से अपहृत बच्चा इस राज्य से बरामद, अपहरणकर्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे Bihar News: बिहार के अस्पतालों में नहीं होगा इलाज, हड़ताल पर गए डॉक्टर; क्या नीतीश सरकार पूरी करेगी मांग

जहरीली शराब से हुई मौत पर आग-बबूला हुए आरसीपी, बोले... सीएम की जिद्द के कारण जा रही जान, जेडीयू - राजद का विलय महज एक ख्याली पुलाव

जहरीली शराब से हुई मौत पर आग-बबूला हुए आरसीपी, बोले...  सीएम की जिद्द के कारण जा रही जान, जेडीयू - राजद का विलय महज एक ख्याली पुलाव

15-Dec-2022 10:23 AM

NALANDA : बिहार में शराबबंदी कानून लागु है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य में आये दिन लोगों की जान जहरीली शराब की वजह से जा रही है।  इसी बीच अब बिहार के छपरा जिले में जहरली शराब के सेवन से 39 लोगों की जान चली गई है। इसको लेकर राज्य के राजनीतिक महकमें में भी उथल - पुथल मची हुई है। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और बिहार के नीतीश कुमार के काफी करीबी रहे आरसीपी सिंह ने अपना एक बयान ट्वीटर पर साझा किया है।  इसमें वह राज्य में लागू शराबबंदी कानून की हकीकत बता रहे हैं। 


जेडीयू के नेता और भारत सरकार के मंत्री रहे आरसीपी सिंह इन दिनों दोनों पदों से इस्तीफा देने के बाद अपने गृह जिले नालंदा में जगह - जगह जाकर अपनी पहचान को और अधिक बढ़ावा दे रहे हैं।  इस दौरान वह मौका मिलते ही नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर हमलावर होने का कोई भी मौका नहीं चूक रहे हैं। इसी बीच अब राज्य के अंदर जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर कहा कि, राज्य में जब शराबबंदी कानून लागु हुआ था तो जनता ने इसका समर्थन किया था, लोगों ने इनपर भरोसा किया था कि ये सही ढंग से इस कानून को लागु करेंगे। लेकिन, आज बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह से विफल है। मैंने इनको इस बात की जानकारी 2020 में ही दी थी, लेकिन इसके बाबजूद वो मेरी बात नहीं मानें। 


आरसीपी सिंह ने कहा कि, शराबबंदी कानून के कारण राजस्व का नुकसान तो ही रहा है , इसके साथ ही गांव के नवयुवक अवैध शराब का कारोबार कर रहे हैं। इसलिए तत्काल एक कमिटी बनाकर इसे खत्म कर देना चाहिए। लेकिन, यह जिद्द वाले सीएम हैं और अपनी जिद्द के कारण लोगों की जान ले रहे हैं। नीतीश कुमार को इसका जवाब देना चहिए कि आखिकार उनकी जिद्द की वजह से बिहार के साथ अन्याय क्यों हो। 


 इसके अलावा उन्होंने जेडीयू के राजद में विलय को लेकर कहा कि, यह पूरी तरह से ख्याली पुलाव है। उनको लगता है कि जब विलय हो जाएगा तो जनता परिवार बढ़ जाएगा. उनकी ताकत बढ़ जाएगी। लेकिन, जमीन पर कुछ होने वाला नहीं है। क्योंकि, उनकी पार्टी में जीतने व्यक्ति हैं सब व्यक्तिवाद सोच के हैं। समाजवादियों के साथ सबसे बड़ी समस्या क्या होती है कि वे सब लोग व्यक्तिवादी होते हैं।