Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया
07-Mar-2024 10:26 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से ली जाने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण को लेकर अभ्यर्थी आज यानी गुरुवार से आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह एडमिट कार्ड फिलहाल 15 मार्च को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए जारी किया गया है। 15 मार्च को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की गई है। पहली पाली में कक्षा 6 से 8 के लिए विभिन्न विषयों की परीक्षा सुबह 9:30 से दोपहर 12:00 तक आयोजित की जाएगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में कक्षा 1 से 5 के लिए दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 26 जिलों में किया जाना है।
वहीं, आयोग ने 16 मार्च को कक्षा 9 और 10 के लिए विभिन्न विषयों के लिए एक शिफ्ट में आयोजित होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने नई परीक्षा की तिथि जल्द जारी करने की बात कही है। वहीं 15 मार्च को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले अभ्यर्थियों को कई बातों को ध्यान में रखने को कहा गया है। इस संबंध में आयोग ने पहले ही जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करेंगे। इसके बाद अपने डैशबोर्ड में लॉग इन करेंगे। यदि किसी अभ्यर्थी के ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता का नाम एवं माता का नाम में त्रुटि है तो प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व फोटोग्राफ अपलोड करते हुए अपना सही नाम, पिता का नाम, माता का नाम निर्धारित स्थान पर अंकित करेंगे। उसके बाद ही प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।
सभी अभ्यर्थी प्रत्येक शिफ्ट के अनुसार प्रवेश पत्र की एक अतिरिक्त प्रति अपने साथ परीक्षा केंद्र ले जाना सुनिश्चित करेंगे। एक प्रति को परीक्षा अवधि में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर उन्हें सुपूर्द कराना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में विस्तृत जानकारी 12 मार्च से उपलब्ध करायी जायेगी। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड 14 मार्च तक निश्चित रूप से डाउनलोड कर लेंगे। अभ्यर्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घंटा पूर्व तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. उसके बाद परीक्षा केंद्र का गेट बंद हो जाएगा।
मालूम हो कि, TRE 3.0 में 87774 सीटों पर आई वैकेंसी में प्राथमिक के लिए पहली से पांचवीं कक्षा में 28216, मध्य विद्यालय के लिए छठी से आठवीं में 19645, माध्यमिक के लिए 9वीं से 10वीं में 16970 और उच्च माध्यमिक के लिए 11वीं से 12वीं में 22373 पद हैं। इसके अलावा विशेष शिक्षकों के लिए 65 पद सृजित हुए हैं। इसमें पुरुष और महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की बात करें प्राथमिक कक्षाओं में पुरुषों के लिए 15359 और महिलाओं के लिए 12567 पद आरक्षित हैं। मध्य में पुरुषों के लिए 11007 और महिलाओं के लिए 8638 पद आरक्षित किए गए हैं।
उधर, TRE 3.0 में नया आरक्षण सिस्टम लागू किया गया है. ऐसे में इस बहाली में कुल मिलाकर आरक्षण का दायरा 75% हो गया है। सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़कर 65% कर दिया है। इसके अलावा सवर्ण वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले से मिलने वाला 10% आरक्षण मिलता रहेगा।