लेडी सिंघम बनीं RTO सोना चंदेल: अपने सरकारी वाहन और पति की स्कूटी का काटा चालान, कहा..कानून सबके लिए बराबर Vaibhav Suryavanshi : बिहार का 14 साल का क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी बना क्रिकेट जगत का नया सितारा, ऑफ स्पीनर अश्विन बोले- 'ये सब क्या है भाई… Where is My Train App : ट्रेन लेट से परेशान युवक का आइडिया बना करोड़ों भारतीयों का ट्रैवल साथी, Where is My Train App से भारत में ट्रेन ट्रैकिंग क्रांति ‘राम नाम से ही विपक्ष को परेशानी’..मनरेगा विवाद पर संजय सरावगी ने कसा तंज कोसी दियारा का कुख्यात बदमाश गुद्दर यादव लखीसराय से गिरफ्तार, हत्या–रंगदारी के दर्जनों मामलों में था वांछित Bihar mutation case : मंत्री डाल-डाल तो अधिकारी पात-पात, CO ने दाखिल खारिज में नजराना वसूलने का खोज लिया नया तरीका; पढ़िए क्या है पूरी खबर प्यार अंधा होता है: 3 बच्चों की मां को फुफेरे भाई से हुआ प्यार, पति और मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी से कर ली शादी Bihar Land Reforms Department : जमाबंदी वेरिफिकेशन को लेकर बिहार में तैनात हुए 15 बड़े अधिकारी, लिस्ट जारी; जानिए किन्हें मिला आपके जिले का प्रभार Vijay Kumar Sinha : बिहार के नगर निकायों में जमीन माफिया पर कसेगी नकेल, विजय सिन्हा का एलान; इनलोगों की भी बढ़ेगी मुश्किलें Bihar liquor ban failure : तेजस्वी के विधानसभा में शराबियों का तांडव, फास्ट फूड दुकान में मारपीट; अब पूछे जा रहे यह सवाल
05-May-2021 07:30 PM
PATNA : पूरा बिहार जब कोरोना की भीषण त्रासदी से जूझ रहा है तब बिहार में सत्तारूढ़ गठबंधन की दोनों बडी पार्टियों के बीच अलग किस्म का ही खेल जारी है. बुधवार के दिन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जेडीयू के कुछ नेताओं पर निशाना साधा था तो अब उपेंद्र कुशवाहा ने बीजेपी के अध्यक्ष को जवाब दे दिया है.
कुशवाहा ने फिर दी संजय जायसवाल को नसीहत
उपेंद्र कुशवाहा ने ट्विटर के जरिये फिर से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को नसीहत दी है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा है “जनाब, अभी राजनीतिक मगजमारी नहीं, बल्कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष में अपनी ऊर्जा लगाइये.”
अपने ट्विट में उपेंद्र कुशवाहा ने किसी का नाम तो नहीं लिया है लेकिन हर कोई समझ रहा है कि वे किसी नसीहत दे रहे हैं. दरअसल इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने सूबे में लॉकडाउन को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखा था. उन्होंने बिहार में लॉकडाउन को लेकर राज्य सरकार के फैसले का स्वागत किया था. लेकिन साथ में ये भी लिखा " मेरा नाम लेकर राजनैतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी”
संजय जायसवाल ने भी किसी का नाम लिये बगैर ये टिप्पणी की थी लेकिन लोगों को समझ में आ गया कि वे किस पर निशाना साध रहे हैं. दरअसल पिछले महीने जब नीतीश सरकार ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लगाया था तो संजय जायसवाल ने उससे असहमति जतायी थी. उन्होंने कहा था कि सर्वदलीय बैठक में बीजेपी ने पूर्ण लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन की मांग की थी. नाइट कर्फ्यू से बिहार में कोई असर नहीं पडने वाला है. संजय जायसवाल के इस पोस्ट के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने राजनीति नहीं करने की नसीहत दे दी थी. संजय जायसवाल का नाम लिये बगैर जेडीयू के सांसद ललन सिंह और मंत्री संजय कुमार झा ने भी निशाना साधा था.
अब सवाल ये उठ रहा है कि बिहार जब भीषणतम त्रासदी से जूझ रहा है तो एनडीए के नेता कौन सा खेल खेल रहे हैं. सत्ता में साझीदार दोनों पार्टियों के बीच चल रही नूरा कुश्ती का असर सरकार के कामकाज पर भी पड़ना स्वाभाविक है.