Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना Bihar Crime News: शराबबंदी कानून के तहत बिहार में पहली बार किसी महिला को सजा, इतने साल जेल और एक लाख जुर्माना फरहदा में कौशल युवा प्रोग्राम प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम, समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं को दिखाई सफलता की राह Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Purnea News: शिक्षाविद् रमेश चंद्र मिश्रा की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा, विद्या विहार समूह की सभी संस्थाओं में हुआ आयोजन Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज Hate Speech Case: हेट स्पीच केस में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को बड़ा झटका, सजा के खिलाफ अपील खारिज अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से 4 ग्रामीणों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात Bihar Police Transfer: बिहार के चार जिलों में 1347 पुलिसकर्मियों का तबादला, पिछले 5 साल से एक ही जगह थे तैनात
14-Jun-2021 08:31 PM
PATNA : अपनी पार्टी के साथ साथ घर में फूट की खबर मिलने के बाद चिराग पासवान अपने हाथों में इंजेक्शन का आईवी कैडूला लगे रहने के बाद खुद गाड़ी चलाकर चाचा के घर पहुंचे थे. बीमार भतीजा पहले आधे घंटे तक घर के बाहर खड़ा रहा फिर घर का दरवाजा खुला तो एक घंटे तक अंदर बैठा इंतजार करता रहा. लेकिन चाचा पशुपति पारस का दिल नहीं पसीजा. पारस की कौन कहे उनके परिवार के दूसरे लोग भी चिराग पासवान से बात करने को तैयार नहीं हुए.
बीमार हैं चिराग पासवान
दरअसल पिछले एक महीने से चिराग पासवान बीमार हैं. करीब एक महीने पहले उन्हें बुखार आया. कोरोना की जांच में तो निगेटिव पाये गये गये लेकिन बाद में पता चला कि वे टायफायड से पीडित हैं. काफी दिनों तक बुखार से पीडित रहने के कारण शरीर काफी कमजोर हो गया है. लिहाजा अभी भी उन्हें सुबह शाम दवाई दी जा रही है. हाथ में लगे आईवी कैडूला के सहारे ही उन्हें स्लाइन औऱ दवा चढ़ायी जाती है.
सोमवार को जब पशुपति पारस ने खुद प्रेस के सामने आकर ये एलान कर दिया कि उन्होंने पार्टी में तख्ता पलट कर दिया है तो अपनी मां औऱ बहन के मना करने के बावजूद चिराग पासवान घर से निकले. हाथ में आईवी कैडूला लगा था लेकिन उसी हाथ से ही गाड़ी चलाते हुए वे अपने चाचा के घर पहुंचे. उनके साथ गाड़ी में बिहार प्रदेश लोजपा के कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी भी मौजूद थे. राजू तिवारी ने बताया कि सिर्फ गाड़ी चलाने में ही नहीं बल्कि चिराग पासवान को बैठे रहने में भी परेशानी हो रही थी.
चाचा के घर भतीजे के साथ ऐसा हुआ सलूक
आज पूरे दिन पशुपति पारस के घऱ के बाहर मीडिया की भारी भीड़ जमा थी. उसी दौरान चिराग पासवान की गाड़ी पशुपति पारस के घर के बाहर पहुंची. तकरीबन 15 मिनट तक चिराग पासवान मेन गेट के बाहर गाड़ी में बैठे इंतजार करते रहे. उनकी गाड़ी का हार्न बजता रहा लेकिन गेट नहीं खुल रहा था. काफी देर बाद बाहर का मेन गेट खुला औऱ चिराग पासवान की गाड़ी कैंपस के अंदर गयी. लेकिन कैंपस के अदंर गाडी तो चली गयी पर घर का दरवाजा बंद ही रहा. चिराग पासवान फिर पारस के कैंपस में लगभग 20 मिनट तक गाड़ी में बैठे रहे. चाचा के घर का दरवाजा नहीं खुल रहा था औऱ ना ही घर के अंदर से कोई बाहर झांक तक रहा था. इस बीच चिराग के साथ आय़े राजू तिवारी ने कई दफे जाकर गेट खटखटाया पर कोई गेट खोलने नहीं आय़ा.
20 मिनट बाद पारस के घऱ के एक कर्मचारी ने आकर घऱ का दरवाजा खुलवाया. तब चिराग पासवान गाड़ी से उतरे औऱ चाचा के घर के अंदर गये. यानि लगभग 35 मिनट तक चिराग पासवान अपने चाचा के घर के बाहर इंतजार करते रहे. चारो ओऱ मीडिया की टीम भरी पड़ी थी औऱ उस बीच चिराग पासवान गाडी में बैठे इंतजार करते रहे. आखिर वे जब चाचा के घऱ के अंदर जाने को उतरे तो मीडिया की टीम ने उन्हें घेरा लेकिन चिराग कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए.
पासवान परिवार के सूत्र बता रहे हैं कि पशुपति पारस के घर के अंदर भी परिवार का कोई सदस्य चिराग पासवान से बात करने तय नहीं आया. वे राजू तिवारी के साथ ही ड्राइंग रूम में बैठे रहे. तकरीबन एक घंटे तक घर के अंदर बैठे रहने के बाद जब चिराग पासवान की तबीयत बिगड़ने लगी तो वे वहां से उठे. फिर खुद गाड़ी चलाते हुए वापस 12 जनपथ लौटे.
अभी भी वो बीमारी से पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं। इसी वजह से पिछले दो महीने में चिराग पासवान बिहार नहीं आए। कोरोना की दूसरी लहर के बीच वो लगातार दिल्ली में ही रहे। खुद को ठीक करने के लिए वो लगातार बीमारी से लड़ रहे हैं। इस बात का सबूत तब दिखा, जब वो सोमवार को दोपहर बाद राजेंद्र प्लेस पहुंचे।