ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

‘I.N.D.I गठबंधन वाले मोदी की गारंटी से डर गए हैं’ ; विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, लालू-राबड़ी के जंगलराज की भी दिलाई याद

‘I.N.D.I गठबंधन वाले मोदी की गारंटी से डर गए हैं’ ; विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, लालू-राबड़ी के जंगलराज की भी दिलाई याद

07-Apr-2024 01:19 PM

By First Bihar

NAWADA: नवादा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी को इंडी गठबंधन वाले गैरकानूनी बता रहे हैं। विपक्ष के लोग मोदी की गारंटी से घबरा गए हैं और पूरी तरह से डरे हुए हैं। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार में 20 साल पहले की लालू-राबड़ी के जंगलराज की भी याद लोगों को दिलाई।


जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की हमारी माताओं-बहनों को लंबे समय तक जंगलराज के अंधेरे में अपना जीवन गुजारना पड़ा है। बिहार में एक वह भी समय था जब हमारी बहन-बेटियों को सड़क पर निकलने से डर लगता था। नीतीश कुमार और सुशील मोदी के अथक प्रयासों से बिहार उस जंगलराज से बाहर निकला है। करोड़ों घरों में बना इज्जत घर महिलाओं के सम्मान की गारंटी है। आज बिहार में करीब सवा करोड़ उज्जवला सिलेंडर धुएं से महिलाओं को आजादी की गारंटी है। अकेले नवादा में ही दो लाख से ज्यादा उज्जवला कनेक्शन दिए गए हैं।


उन्होंने कहा कि बिहार के गरीबों को मिले 37 लाख पीएम आवास महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा की गारंटी है। बिहार के साढ़े 8 करोड़ लोगों को मिल रहा मुफ्त राशन इस बात की गारंटी है कि किसी मां का बेटा या बेटी भूखे पेट नहीं सोएगी। तीसरे कार्यकाल मे मोदी की अभी कई गारंटी आने वाली है। मोदी की गारंटी है कि गांवों की तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाएंगे। मोदी की गारंटी गांव की गरीब महिलाओं और बहनों को ड्रोन पायलट बनाने की है। गरीबों के घरों के बिजली का बिल जीरो हो जाए, इसके लिए भी काम किए जा रहे हैं।


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मोदी की यह गारंटियां इंडी गठबंधन वालों को परेशान कर रही हैं और उनको पसंद नहीं आ रही है। इंडी गठबंधन के एक बहुत बड़े नेता ने कहा कि मोदी जो गारंटी देता है, उसपर बैन लगना चाहिए। उन्होंने विपक्ष से पूछा कि मोदी की गारंटी से डर गए हो क्या? मोदी की गारंटी से घबरा गए हो क्या? ये लोग कह रहे हैं कि मोदी की गारंटी गैरकानूनी है। क्या गारंटी देना भी गैरकानूनी हो गया? देशवासियों को मेहनत करने की गारंटी देता हूं तो क्या मैं गुनाह करता हूं? मोदी गारंटी इसलिए देता है कि उसके पास उस गारंटी को पूरा करने की ताकत है।


पीएम मोदी ने कहा कि अहंकार में डूबे और देश को खुद का परमामेंट शासक समझने वाले इंडी गठबंधन वालों को यह समझ में नहीं आएगा। चुनाव में झूठ बोलना और झूठ बोलकर वोट लेना इंडी गठबंधन वालों की पहचान है। इसलिए ये लोग मोदी की गारंटी को भी रोकना चाहते हैं। ये लोग भूल रहे हैं कि मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी है। मोदी ने कश्मीर में 370 खत्म करने की गारंटी दी थी। नतीजा क्या हुआ, 370 कश्मीर से गायब हो गया।