ब्रेकिंग न्यूज़

कितने अमीर हैं भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन? चुनावी हलफनामे में संपत्ति और 5 मामलों का खुलासा खगड़िया पुलिस ने लॉन्च की आधिकारिक वेबसाइट, अब घर बैठे ऑनलाइन होगी शिकायत और सत्यापन लालू यादव के कथित आलीशान बंगले पर सियासत तेज, सम्राट चौधरी के बाद अब नीरज कुमार ने भी की बंगले में स्कूल खोलने की मांग PURNEA: बिहार सरकार के निर्देश पर अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, बनमनखी में दुकानों पर चला बुलडोजर वाहन जांच के दौरान 2.885 KG चांदी और 4 लाख कैश बरामद, दो गिरफ्तार Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Nitin Nabin: बीजेपी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन को मिलेंगी कितनी सुविधाएं, सैलरी मिलेगी या नहीं? जानिए.. Bihar Education News: शिक्षा विभाग के अफसरों को लिखने भी आता ! BEO ने एक पन्ने की चिट्ठी में 12 से अधिक गलती की Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में दो पक्षों के बीच फायरिंग से हड़कंप, लाइसेंसी हथियार के साथ आरोपी गिरफ्तार

इन शिक्षक अभ्यर्थियों की नहीं होगी काउंसलिंग, बढ़ जाएगी मुश्किलें; जानिए क्या के के पाठक का नया आदेश

इन शिक्षक अभ्यर्थियों की नहीं होगी काउंसलिंग, बढ़ जाएगी मुश्किलें; जानिए क्या के के पाठक का नया आदेश

29-Dec-2023 07:22 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के दूसरे चरण में नियुक्त शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 26 दिसंबर से शुरू हो गई है। ऐसे में  कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिनकी काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई है। जिसके बाद इनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं इसको लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है। 


दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग के तरफ से उन अभ्यर्थी के काउंसलिंग पर रोक लगा दी गई है  जिनकी अनुशंसा बिहार लोक सेवा आयोग ने बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए की थी, लेकिन इनके पास आधार नंबर या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर नहीं है। ऐसे में अब उन शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसलिंग पर भी रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही  जिन्होंने छह महीने के भीतर आधार कार्ड में अपना फोटो या नाम बदल लिया है।  ऐसे अभ्यर्थियों के मामले को भी संदेहास्पद स्थिति में रखे जायेंगे।  इस मामले की गहनता से जांच की जायेगी। 


अपर मुख्य सचिव की जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई चर्चा में यह पता चला है कि अभ्यर्थियों का आधार लिंक मोबाइल नंबर अगर 'एम आधार एप' पर डाला जाए, तो ओटीपी के माध्यम से उक्त अभ्यर्थी का पूरा इतिहास जाना जा सकता है कि अभ्यर्थी ने कब-कब अपना फोटो, नाम, पता इत्यादि बदला है। इससे यह पता चलेगा कि संबंधित अभ्यर्थी ने पिछले दिनों में अपने आधार कार्ड में क्या-क्या बदलाव किए हैं। 


वहीं, अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अनिवार्य रूप से काउंसलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के आधार में किए गए बदलाव के कार्यों आधिकारिक आदेश में साफ किया गया है कि काउंसलिंग के दौरान इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखा जाए कि यदि किसी अभ्यर्थी ने हाल के छह महीने में अपने आधार कार्ड के डिटेल जैसे अपना फोटो या नाम बदला है, तो ऐसे मामलों को संदेहास्पद स्थिति में रखा जाए एवं उनकी कांउसलिंग को स्थगित रखा जाए। 


इधर, केके पाठक गुरुवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये काउंसलिंग केंद्र के निरीक्षण के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने काउंसलिंग के लिए बनाये गये सभी काउंटरों का जायजा लिया। इसके साथ ही सभी काउंटरों पर किन दस्तावेजों की जांच की जा रही है, इसके बारे में शिक्षक अभ्यर्थियों को बताने के लिए बैनर लगाने का निर्देश दिया।