तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने Pawan Singh Threat Case: ‘हम जो करते हैं खुलेआम करते हैं, पवन सिंह को धमकी नहीं दी’, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ऑडियो आया सामने
18-Oct-2021 05:16 PM
DESK : इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बहुचर्चित रणजीत सिंह हत्याकांड में कोर्ट का फैसला आ गया है. पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम समेत 5 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. डेरा सच्चा सौदा के संचालक को सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. सुनारिया जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
गौरतलब हो कि 8 अक्टूबर 2021 को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई कोर्ट द्वारा बलात्कारी गुरमीत राम रहीम, कृष्ण लाल, अवतार, जसवीर और सबदील को आईपीसी की धारा 302 और 120बी के तहत दोषी करार दिया गया था. इसी मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट फैसला आया है. कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के संचालक गुरमीत राम रहीम और उसके चार साथियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. इसके अलावा कोर्ट ने राम रहीम पर 31 लाख रुपये और बाकि दोषियों पर पचास -पचास हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
आपको बता दें कि खानपुर कोलिया गांव के रहने वाले रणजीत सिंह की हत्या 10 जुलाई 2002 को हत्या हुई थी. रणजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य थे. वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर जीटी रोड के साथ लगते अपने खेतों में नौकरों को चाय पिलाकर वापस घर जा रहे थे. हत्यारों ने अपनी गाड़ी जीटी रोड पर खड़ी रखी और वे धीरे से खेत से आ रहे रणजीत सिंह के पास पहुंचे और काफी नजदीक से उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया था.
दरअसल सिरसा डेरे के प्रबंधन को यह शक था कि साध्वी यौन शोषण की गुमनाम चिट्ठी रणजीत सिंह ने अपनी बहन से लिखवाई थी. पुलिस की जांच से असंतुष्ट होकर रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग के लिए याचिका दायर की थी. तब सीबीआई ने जांच के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया था और 2007 में चार्ज फ्रेम किए थे. काबिलेजिक्र है कि मामले का मुख्य आरोपी गुरमीत राम रहीम रोहतक सुनारिया जेल में 2 साध्वियों के यौन शोषण आरोप में 20 साल की सजा और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है.
फैसला आने के बाद सुनारिया जेल को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है बंदियों से मिलने पर भी रोक लगा दी गई है. आपको बता दें कि जेल प्रशासन सुबह से ही हाई अलर्ट पर था लेकिन अब सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक चौबंद कर दी गई है. हर किसी को जांच पड़ताल के बाद ही कांप्लेक्स में प्रवेश करने दिया जा रहा है.