ISM में वेदांता इंटरनेशनल कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव-2025 का आयोजन: 10 छात्राएं हुईं चयनित Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. Indian Air Force: एक्सप्रेसवे पर वायुसेना दिखाएगी ताकत, राफेल-जगुआर और मिराज जैसे फाइटर जेट करेंगे लैंड; जानिए.. वक्फ बोर्ड बिल के विरोध में मुंगेर में शरारती तत्वों ने चलाया बत्ती गुल अभियान, डॉक्टर ने लाइट्स बंद नहीं किया तो जान से मारने की दी धमकी Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान
26-May-2024 09:23 AM
By First Bihar
PATNA : बिहार में बच्चों को सुबह 6 बजे स्कूल पहुंचना पड़ता है और उन्हें भरी दोपहरी में स्कूल से छुट्टी मिलती है। ऐसी ही भीषण गर्मी में शनिवार को राज्य के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में एक-दो नहीं बल्कि कुल 11 बच्चे अचानक बेहोश हो गए। जिसमें मधेपुरा में पांच, दरभंगा में दो, कैमूर के चार छात्र-छात्राएं शामिल हैं। मधेपुरा के तीन स्कूलों में पांच बच्चे बेहोश हो गए हैं। पांचों बच्चों की हालत में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है।
वहीं, इस मामले में स्कूल के हेडमास्टर का कहना है कि गर्मी के कारण एक-दो बच्चे प्रतिदिन बेहोश हो रहे हैं। सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, धुरगांव हरिजन में शनिवार को दो छात्रों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी। वहीं योगेन्द्र उच्च विद्यालय, मुरहो की 10वीं कक्षा की छात्रा बेबी कुमारी की तबीयत अचानक विद्यालय में ही बिगड़ गयी। दरभंगा के अलीनगर में दो सरकारी विद्यालयों में एक छात्र और एक छात्रा मूर्छित हो गए। चिकित्सक से उपचार कराने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।
इसके अलावा दूसरी घटना मध्य विद्यालय नरमा में हुई है। जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय पइयां के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार विद्यालय में 11 बजे बेहोश होकर गिर पड़े। उनके चेहरे पर पानी का छींटा मारकर उन्हें होश में ला गया। अभी वह आंखें खोल ही रहे थे कि विद्यालय में तीसरी कक्षा की छात्राएं रूबी कुमारी, प्रीति कुमारी व सोनाक्षी कुमारी तथा दूसरी कक्षा की छात्रा प्रिया कुमारी बेहोश हो गईं। शिक्षक छात्राओं की कक्षा में पहुंचे और उन्हें होश में लाने की कोशिश करने लगे।
बता दें कि गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूलों की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने स्कूलों का समय सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक कर दिया है। इससे बच्चे सुबह हड़बड़ी में बिना सही से कुछ खाए-पिए ही स्कूल पहुंच रहे हैं। गर्मी में उनकी हालत बिगड़ रही है। शिक्षक संघ और अभिभावक स्कूलों का समय बदलकर सुबह 6.30 से 11 बजे तक करने की मांग कर रहे हैं।