ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद

प्रशांत किशोर सहित 19 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, 600 से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप

प्रशांत किशोर सहित 19 से अधिक लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज, 600 से अधिक अज्ञात के खिलाफ भी FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप

29-Dec-2024 10:21 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अभ्यर्थियों के हंगामा और प्रदर्शन मामले में जनसुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर सहित 19 से अधिक लोगों के खिलाफ गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज किया गया है। 


वही 600 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। प्रशांत किशोर के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी मामला दर्ज हुआ है। प्रशांत किशोर पर छात्रों को उकसा कर सड़क पर लाने और हंगामा करने को लेकर कई गंभीर धारा लगायी गयी है। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने इसकी पुष्टि की है।


दरअसल हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान के पास बीच सड़क पर बैठकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस दौरान आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस छात्रों को सड़क से हटाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो हटने को तैयार नहीं थे जिसके बाद मौके पर वाटर कैनन मंगवाया गया और छात्रों पर पानी की बौछार की गयी।


 इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठियां भी भांजी। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जिसके बाद छात्र-छात्राओं को एक ही गाड़ी में बिठाकर वहां से ले जाया गया। हिरासत में लिये गये छात्रों ने कहा कि हम लोग को उपद्रवी कहा जा रहा है। हम लोग शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन हम लोगों के ऊपर आंसू गैस छोड़ा गया, पानी की बौछार की गयी और लाठियां भी मारी गयी। इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को भी घसीटा गया। वही बेगूसराय के रहने वाले मोहम्मद गुलजार बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे तुरंत पीएमसीएच ले जाया गया। 


इससे पहले हजारों की संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए रवाना हो रहे थे। BPSC अभ्यर्थियों के साथ प्रशांत किशोर पैदल मार्च कर रहे थे। पुलिस ने जब बैरिकेडिंग लगाकर छात्रों के मार्च को आगे बढ़ने से रोका तब प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों के साथ पटना के JP गोलंबर के पास सड़क पर ही धरना पर बैठ गये। 


बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द किये जाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पटना के गांधी मैदान में रविवार की सुबह से ही जुटे थे। वो सरकार के समक्ष शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगे रख रहे हैं। बीपीएससी अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के समक्ष धरना पर बैठ गये। 


इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन नहीं मिला था बावजूद इसके भारी संख्या में छात्र गांधी मैदान पहुंच गये। दिनभर धरना प्रदर्शन करने के बाद सभी छात्र शाम में गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए रवाना हुए। हजारों की संख्या में छात्रों ने पटना में मार्च निकाला। छात्रों के मार्च में जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर भी शामिल थे। पुलिस ने मार्च को आगे बढ़ने नहीं दिया। 


जिसके बाद प्रशांत किशोर छात्रों को लेकर बीच सड़क पर बैठ गये जिसके कारण पूरे गांधी मैदान इलाके में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोग भीषण जाम में बुरी तरह फंसकर हलकान हो गये। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने छात्रों के ऊपर वाटर कैनन का इस्तेमाल कर पानी की बौछार किया गया। इस दौरान पुलिस ने उग्र छात्रों को मौके से खदेड़ दिया और लाठी भी चटकाई।