Bihar News: अब गांव-गांव पहुंचेगी बैंकिंग सेवा, बिहार सरकार खोलेगी 144 नई शाखाएं; होगा रोजगार का श्रृजन BIHAR: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शहीद इम्तियाज को दी श्रद्धांजलि, राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान को किया नमन Life Style: गर्मी में सेहत का असली साथी है बेल का शरबत, ये 5 फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान Punganur cow: दुनिया की सबसे छोटी पुंगनूर गाय की खूबियाँ सुनकर उड़ जाएंगे होश, ऋषि-मुनि भी इस गाय को पालते थे! Success Story: विदेश में पढ़े इस युवक ने छोले-कुलचे को बनाया ब्रांड, अब कमा रहे हैं करोडों रुपए; जानिए...अनोखी स्टार्टअप की जर्नी Ajay Devgn: "कराटे किड: लेजेंड्स" में बाप-बेटे की एंट्री, बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा देगी यह बहुप्रतीक्षित फिल्म Bihar Passport News: बिहार में पासपोर्ट बनाने का नया हब! जानिए किस जिले ने सीवान और छपरा को छोड़ा पीछे Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार व्यवसायी से 5 लाख की लूट, फ़िल्मी अंदाज में दिया गया वारदात को अंजाम Bihar Crime News: भतीजी की शादी से पहले चाचा की मौत, संदिग्ध अवस्था में शव बरामद Bihar News: बारिश के बाद भी खुले रहेंगे बालू घाट! बालू माफियाओं की खैर नहीं, डिप्टी सीएम ने किया बड़ा ऐलान
29-Dec-2024 11:42 PM
By First Bihar
PATNA : BPSC70th परीक्षा को रद्द करने की माँग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के साथ रविवार की देर शाम पुलिस के टकराव के बाद मुक़दमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती के साथ साथ कई अन्य नेताओं और कोचिंग संचालकों को ख़िलाफ़ FIR दर्ज किया है.
जिन लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है उनमें प्रशांत किशोर, मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी), पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, कोचिंग संचालक रह्मांशु मिश्रा , आर के मिश्रा,, निखिल मणि तिवारी, सुजीत कुमार और प्रशांत किशोर के दो बाउंसर शामिल है.
बता दें कि रविवार की शाम पटना के जेपी गोलंबर पर रविवार की देर शाम बैरिकेडिंग तोड़ सीएम आवास की ओर बढ़ने की कोशिश कर रहे बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. पुलिस ने दो वाटर कैनन से अभ्यर्थियों पर पानी की बौछार भी की थी. वाटर कैनन के बावजूद छात्रों के पीछे नहीं हटने पर लाठीचार्ज किया गया था.
जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में FIR दर्ज किये जाने की जानकारी दी गयी है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि 28.12.2024 की शाम 05:30 बजे जन सुराज पार्टी द्वारा गांधी मैदान, गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन हेतु सूचना दी गई थी जिसे जिला प्रशासन, पटना द्वारा नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया गया था. फिर दिनांक 29.12.2024 को इस पार्टी के द्वारा गांधी मूर्ति के समीप अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाया गया तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई.
प्रशासन ने कहा है की इसके बाद प्रशांत किशोर और उनके सहयोगियों द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया और सड़क जाम कर दिया गया. वहां पर कर्तव्य पर मुस्तैद दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का–मुक्की भी की गई. साथ ही इन लोगों के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउड स्पीकर को भी क्षतिग्रस्त किया गया. प्रशासन द्वारा बार–बार अनुरोध के बाद भी इन लोगों के द्वारा प्रशासन के दिशा–निदेशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था भंग किया गया.
पुलिस ने कहा है कि जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तो जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़ कर निकल लिया गया.
उनलोगों के द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पाँच लोगों का डेलीगेशन भेजने की बात की गई, परंतु आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लोगों का नाम भी नहीं दिया गया.
प्रशासन के मुताबिक़ अंत में लगभग 100 की संख्या में लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं थे. अतः प्रशासन द्वारा पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया तथा स्थिति को सामान्य किया गया. अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में 21 नामजद एवं 600 से 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कानून-व्यवस्था को भंग करने के विरुद्ध सख़्त कार्यवायी की जाएगी.
पुलिस की प्राथमिकी में जिन्हें अभियुक्त बनाया गया है उनके नाम हैं-
1.मनोज भारती (अध्यक्ष जन सुराज पार्टी)
2.रह्मांशु मिश्रा, कोचिंग संचालक
3. निखिल मणि तिवारी
4. सुभाष कुमार ठाकुर
5. शुभम स्नेहिल
6. प्रशांत किशोर ( एवं 2 बाउंसर जो प्रशांत किशोर के साथ थे)
7. आनंद मिश्रा
8. आर के मिश्रा ( राकेश कुमार मिश्रा )
9. विष्णु कुमार
10. सुजीत कुमार (सुनामी कोचिंग)