Bihar Health Department: बिहार में डॉक्टरों की प्रोन्नति का बड़ा फैसला, अब ACP और DACP लागू; जानें पूरी खबर Bihar Panchayat Election 2026 : बिहार पंचायत चुनाव 2026: बदलेगा आरक्षण रोस्टर, महिलाओं की बढ़ेगी भूमिका और तकनीक से होगी सख्ती Bihar schools : बिहार में जर्जर स्कूलों की सुधरेगी सूरत, चहारदीवारी और पानी विहीन विद्यालयों की मांगी गई लिस्ट; एक्शन में शिक्षा विभाग Bihar News: एक्शन में नीतीश कुमार, गयाजी पहुंचे CM; दो दिनों तक अधिकारियों के साथ करेंगे मंथन Bihar News: "न कोई चापाकल, न एक भी सरकारी नल" बिहार के इस गाँव में पेयजल की समस्या से लोग परेशान; प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप patna crime news : वाह रे बिहार पुलिस ! कानून के रखवाले ही तोड़ रहे हैं कानून, युवक से छीन लिए 2300 रुपए; अब मिली यह सजा Patna News: पटना के गांधी मैदान में खेल-कूद और दौड़ पर पूर्ण रोक, जानें अब कहां कर सकते हैं अभ्यास Tejashwi Yadav : बिहार भाजपा ने तेजस्वी यादव को बताया लापता, सोशल मीडिया पर जारी किया पोस्टर,कहा -आखिर बार मीडिया से मुहं छुपाते हुए दिखें Bihar Jobs: 19 दिसंबर को बिहार में यहाँ लगेगा रोजगार मेला, सैलरी के अलावा रहना-खाना मुफ्त Bihar News: बिहार को मिली यूथ नेशनल गेम्स की मेजबानी, पटना में ओलिंपिक स्तर का खुलेगा फेंसिंग सेंटर
02-Dec-2019 08:44 AM
PATNA: राजधानी पटना में रविवार को एक सनकी फौजी ने खूनी खेल खेला. चलती कार में फौजी ने अपनी पत्नी और साली को गोलियों से भून डाला फिर खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया. कत्ल की इस वारदात ने सभी के होश उड़ा दिये. फौजी विष्णु ने अपनी जिस साली का कत्ल किया उसके हाथों की मेंहदी भी अभी नहीं छूटी थी. पिछले 22 नवंबर को ही डिंपल की शादी हुई थी. कत्ल के इस खूनी खेल ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया.
डेंगू होने के बाद डिप्रेशन में था फौजी
दरअसल गुजरात के भुज में तैनात फौजी विष्णु शर्मा को गुस्सा छोटी सी बात पर आ गया. अपनी साली डिंपल की शादी के अटेंड करने विष्णु अपने ससुराल आरा गया था. जहां उसे डेंगू हो गया. विष्णु को लगा कि ससुराल में ज्यादा दिन रहने के कारण ही उसे डेंगू हो गया है. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में रहने लगा. डेंगू का इलाज कराने वो अपनी खुद की कार से अपनी पत्नी, दो बच्चों और साली के साथ पटना एम्स आ रहा था. डिंपल MA की परीक्षा देने पटना उनलोगों के साथ आ रही थी. अरवल से आगे बढ़ने पर डेंगू की बात को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक शुरू हो गई. फौजी विष्णु ने कहा कि ससुराल के मच्छर से उसे डेंगू हो गया है. उसकी इस बात को पत्नी और साली ने नकार दिया और उसे समझाने लगे. डिंपल ने भी अपनी बहन का पक्ष लेकर विष्णु को समझाया तभी विष्णु ने अपना आपा खो दिया. जिसके बाद फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. विष्णु ने अपनी पत्नी और साली की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी.
ससुराल में सनकी जैसी हरकतें करता था विष्णु
कार चला रहे चचेरे ससुर मिथिलेश ने जब उसका विरोध किया तो उसने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मिथिलेश कार की आगे की सीट पर बैठे फौजी के बड़े बेटे को बाहर निकाला फिर शोर मचाया जिसके बाद उसके छोटे बेटे को लोगों ने बचाया. तब तक फौजी ने खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया था. यह पूरी वारदात बिक्रम के सैदाबाद में हुई. फौजी के ससुर ने बताया कि उनका दामाद कभी-कभी सनकी जैसी हरकतें करता था. इससे पहले भी विष्णु डिप्रेशन की हालत में कोतवाली पुलिस से झड़प कर चुका था. साथ ही दानापुर डीएसपी पर हमला और रांची पुलिस से मारपीट के मामले के कई केस में जेल भी जा चुका था. इतना ही नहीं डेंगू होने के बाद वो ससुराल में भी सनकी जैसी हरकतें करता था. विष्णु के ससुर सुरेश शर्मा ने बताया कि ससुराल में जब उसे खाना-पानी दिया जाता था तब उसे लगता था कि उसके खाने में किसी ने जहर मिला दिया है इसलिए खाने से पहले दूसरे लोगों को वह अपनी प्लेट से पहला निवाला खिलाता था फिर खाता था.
खूनी खेल ने उजाड़ दिए कई परिवार
विष्णु के इस खूनी खेल ने पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है. छोटे-छोटे दो मासूम के सिर से उसके मां-बाप का साया छीन गया वहीं उसकी साली डिंपल जिसकी शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी उसका परिवार भी उजड़ गया. कत्ल के इस खूनी खेल ने कई जिंदगियां तबाह कर दी, कई घर उजाड़ दिये और कई परिवार को खून के आंसू रुला दिया.