ब्रेकिंग न्यूज़

अयोध्या दर्शन को रवाना हुआ 13वां जत्था, अजय सिंह की पहल से अब तक 2500 श्रद्धालु पहुंचे पावन नगरी पूर्णिया में भाजपा जिलामंत्री नूतन गुप्ता का युवा संवाद, युवाओं से मोदी की जनसभा में शामिल होने की अपील Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Politics: ‘RJD को मुसलमानों की चिंता नहीं, सिर्फ BJP का डर दिखाकर उनका वोट लिया’ प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Crime News: बिहार में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों का तांडव, वार्ड सदस्य के घर बोला हमला; ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता, 9 साल से फरार दो हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार जमुई में चौथी बार मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, दो गिरफ्तार, हथियार-कारतूस बरामद Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में रेड लाइट एरिया में पुलिस टीम पर हमला, महिला दारोगा के साथ मारपीट; चार जवान घायल Bihar Land News: बिहार में अब NH के लिए अधिग्रहित जमीन का नए तरीके से मिलेगा मुआवजा, सरकार ने जारी किया आदेश

पटना: ससुराल के मच्छर से डेंगू होने पर कैसे फौजी ने पत्नी और 10 दिन की विवाहिता साली को गोलियों से भून डाला फिर खुद को उड़ा लिया, पढ़िये INSIDE STORY

पटना: ससुराल के मच्छर से डेंगू होने पर कैसे फौजी ने पत्नी और 10 दिन की विवाहिता साली को गोलियों से भून डाला फिर खुद को उड़ा लिया, पढ़िये INSIDE STORY

02-Dec-2019 08:44 AM

PATNA: राजधानी पटना में रविवार को एक सनकी फौजी ने खूनी खेल खेला. चलती कार में फौजी ने अपनी पत्नी और साली को गोलियों से भून डाला फिर खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया. कत्ल की इस वारदात ने सभी के होश उड़ा दिये. फौजी विष्णु ने अपनी जिस साली का कत्ल किया उसके हाथों की मेंहदी भी अभी नहीं छूटी थी. पिछले 22 नवंबर को ही डिंपल की शादी हुई थी. कत्ल के इस खूनी खेल ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया.

डेंगू होने के बाद डिप्रेशन में था फौजी

दरअसल गुजरात के भुज में तैनात फौजी विष्णु शर्मा को गुस्सा छोटी सी बात पर आ गया. अपनी साली डिंपल की शादी के अटेंड करने विष्णु अपने ससुराल आरा गया था. जहां उसे डेंगू हो गया. विष्णु को लगा कि ससुराल में ज्यादा दिन रहने के कारण ही उसे डेंगू हो गया है. जिसके बाद से वो डिप्रेशन में रहने लगा. डेंगू का इलाज कराने वो अपनी खुद की कार से अपनी पत्नी, दो बच्चों और साली के साथ पटना एम्स आ रहा था. डिंपल MA की परीक्षा देने पटना उनलोगों के साथ आ रही थी. अरवल से आगे बढ़ने पर डेंगू की बात को लेकर पति-पत्नी में नोकझोंक शुरू हो गई. फौजी विष्णु ने कहा कि ससुराल के मच्छर से उसे डेंगू हो गया है. उसकी इस बात को पत्नी और साली ने नकार दिया और उसे समझाने लगे. डिंपल ने भी अपनी बहन का पक्ष लेकर विष्णु को समझाया तभी विष्णु ने अपना आपा खो दिया. जिसके बाद फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल निकाली और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. विष्णु ने अपनी पत्नी और साली की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. 

ससुराल में सनकी जैसी हरकतें करता था विष्णु

कार चला रहे चचेरे ससुर मिथिलेश ने जब उसका विरोध किया तो उसने उसे भी जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह मिथिलेश कार की आगे की सीट पर बैठे फौजी के बड़े बेटे को बाहर निकाला फिर शोर मचाया जिसके बाद उसके छोटे बेटे को लोगों ने बचाया. तब तक फौजी ने खुद को भी गोली मारकर उड़ा लिया था. यह पूरी वारदात बिक्रम के सैदाबाद में हुई. फौजी के ससुर ने बताया कि उनका दामाद कभी-कभी सनकी जैसी हरकतें करता था. इससे पहले भी विष्णु डिप्रेशन की हालत में कोतवाली पुलिस से झड़प कर चुका था. साथ ही दानापुर डीएसपी पर हमला और रांची पुलिस से मारपीट के मामले के कई केस में जेल भी जा चुका था. इतना ही नहीं डेंगू होने के बाद वो ससुराल में भी सनकी जैसी हरकतें करता था. विष्णु के ससुर सुरेश शर्मा ने बताया कि ससुराल में जब उसे खाना-पानी दिया जाता था तब उसे लगता था कि उसके खाने में किसी ने जहर मिला दिया है इसलिए खाने से पहले दूसरे लोगों को वह अपनी प्लेट से पहला निवाला खिलाता था फिर खाता था. 


खूनी खेल ने उजाड़ दिए कई परिवार

विष्णु के इस खूनी खेल ने पूरे परिवार को बिखेर कर रख दिया है. छोटे-छोटे दो मासूम के सिर से उसके मां-बाप का साया छीन गया वहीं उसकी साली डिंपल जिसकी शादी महज 10 दिन पहले ही हुई थी उसका परिवार भी उजड़ गया. कत्ल के इस खूनी खेल ने कई जिंदगियां तबाह कर दी, कई घर उजाड़ दिये और कई परिवार को खून के आंसू रुला दिया.