ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

अब फरार तेंदुआ से पुलिस करेगी पूछताछ, रोहतास SP के WhatsApp मैसेज को पढ़कर हैरान रह गये लोग

अब फरार तेंदुआ से पुलिस करेगी पूछताछ, रोहतास SP के WhatsApp मैसेज को पढ़कर हैरान रह गये लोग

03-Feb-2024 01:56 PM

By RANJAN

ROHTAS: डेहरी स्थित लाला कॉलोनी में बीते मंगलवार से एक तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है लेकिन रोहतास पुलिस को यह सब मजाक सूझ रहा है। जब तेंदुए की मौजूदगी को लेकर रोहतास एसपी से जानकारी मांगी जाने लगी तब एसपी ने अपने कहा कि 'जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तो उसी से भी स्वीकारोक्ति बयान लिया जाएगा' कि वह कहां छुपा हुआ था? 


भागे फिर रहे तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद बयान देने के लिए उससे अनुरोध किया जाएगा। रोहतास एसपी विनीत कुमार के इस वाट्सएप मैसेज से रोहतास पुलिस की संवेदनशीलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बता दें कि मंगलवार की शाम रोहतास जिले के डेहरी स्थित लाला कॉलोनी के एक घर में तेंदुआ घुस गया था। वन विभाग और लोकल पुलिस के मौजूदगी में तेंदुआ 6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन में भी नहीं पकड़ा गया और सारे इंतजाम को धत्ता बताकर भाग निकला। 


मंगलवार की रात के बाद तेंदुआ की मौजूदगी के अलग-अलग लोकेशन बताए जाने लगे। डालमियानगर के शुगर फैक्ट्री के बाद रोहतास एसपी ने एक संदेश जारी किया जिसमें एक तेंदुए की तस्वीर भी जारी की गई। जिसके माध्यम से बताया गया कि ग्रामीणों ने सूचना दिया है कि तेंदुआ अकोढीगोला क्षेत्र में खेत खलिहान में घूमता पाया गया है। 


छत से किसी ने उसकी तस्वीर भी खींची है, जिस तस्वीर को एसपी ने मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराया और कहा कि यह तस्वीर संभवत: ग्रामीणों द्वारा खींची गई है एवं पुलिस को उपलब्ध कराई गई है। जब इस संबंध में पुष्टि के लिए कुछ मीडियाकर्मी रोहतास के एसपी से सवाल करने लगे तो एसपी ने यह मैसेज मीडियाकर्मियों को भेजा। 


जिसमें कहा गया कि हमसे ज्यादा पुष्टि वह तेंदुआ करेगा, जो भागा-भागा फिर रहा है। जब तेंदुआ पकड़ा जाएगा तब तेंदुआ के स्वीकारोक्ति बयान के लिए उससे अनुरोध किया जाएगा। रोहतास एसपी के इस लिखित संदेश से आप समझ सकते हैं कि इस मामले को लेकर जिला प्रशासन कितनी संवेदनशील है। 


चार दिनों से खुलेआम घूम रहा तेंदुआ

बता दें कि पिछले 4 दिनों से तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है, अलग-अलग जगह पर उसकी लोकेशन की जानकारी की चर्चा है. वन विभाग के लोगों ने डालमियानगर के बंद पड़े चीनी फैक्ट्री के परिसर में एक मेमने को पिंजरे में रखकर तेंदुआ को आकर्षित करने के लिए जाल बिछाया है. तेंदुआ को बेहोश करने के लिए नशीली इंजेक्शन की भी व्यवस्था किया गया है. 


वन विभाग द्वारा पिछले चार दिनों से रातदिन एक कर कार्रवाई की जा रही है. ऐसी अंदेशा व्यक्त की जा रही है कि तेंदुआ काफी खतरनाक है एवं आम जनमानस को नुकसान भी पहुंचा सकता है. लेकिन रोहतास पुलिस इस गंभीर मामले में भी संवेदनहीनता दिखा रही है. खुलेआम घूम रहे तेंदुआ अगर किसी को नुकसान पहुंचता है तो यह किसकी जवाब देही होगी.