पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
28-Dec-2022 07:34 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: वैशाली में अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार की देर शाम अपराधियों ने एक नहीं बल्कि दो स्वर्ण कारोबारी को अपना निशाना बनाया। गोरौल थाना क्षेत्र में ही दोनों वारदात को अंजाम दिया गया है। एक घंटे के भीतर दो स्वर्ण व्यवसायी पर हुए हमले से इलाके में दहशत का माहौल है।
गोरौल थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव में अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी को हथियार दिखाकर एक लाख कैश और सोना-चांदी लूट लिया। राजेश ज्वेलर्स के मालिक दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे। तभी इसी दौरान 4 अपराधियों ने हथियार के बल पर सतपुरा गांव स्थित स्वर्ण व्यवसायी को रोक लिया और हथियार दिखाकर एक लाख कैश और सोना-चांदी लूट लिया। मौके पर पहुंची गोरौल थाना पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। बता दें कि एक ही थाना क्षेत्र में दो स्वर्ण व्यवसायी को निशाना बनाया गया है।
पहली घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया की है। जहां सर्राफा कारोबारी दुकान बंद कर अपने बेटे के साथ घर जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और गोली मार दी। गोली मारने के बाद मची अफरा-तफरी के बीच कार सवार अपराधी मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में दोनों पिता-पुत्र को घायलावस्था में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से व्यवसायियों के बीच दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
बताया जाता है कि गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया के पास स्वर्ण कारोबारी की दुकान है। दुकान पर बाप-बेटे दोनों बैठे हुए थे। शाम होने के बाद दुकान बंद कर दोनों घर के लिए निकल रहे थे तभी स्कार्पियो सवार अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी पिता-पुत्र से लूटपाट करने लगे। लूट के दौरान अपराधियों ने दोनों को गोली मारी और मौके से फरार हो गये।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोरौल पुलिस दोनों घायलों को स्वास्थ्य समुदाय भवन गोरौल ले गये जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया। स्वर्ण व्यवसायी की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के खुद बकरा गांव निवासी शत्रुघन साह एवं उनके पुत्र विवेक कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
स्वर्ण व्यवसायी के छोटे बेटे विकास ने बताया कि दुकान बंद कर उनके पिता और भाई घर के लिए निकले थे। इस दौरान दोनों जैसे ही गोढिया पुल पर चढे। अपराधियों ने दोनों को घेर लिया और लूटपाट की। लूटने के बाद अपराधियों ने भाई और पापा को गोली मार दी।
वहीं मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गिरोह का तांडव देखने को मिला। साइकिल सवार युवक का मोबाइल छीनने के दौरान अपराधियों ने हाथ में गोली मारी और मौके से फरार हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र का है।