ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar News: इस मामले में पूरे देश में अव्वल बना बिहार, राजधानी दिल्ली को भी पीछे छोड़ आगे निकला Bihar Education News: शिक्षा विभाग के ACS एस.सिद्धार्थ ने सभी DEO को लिखा पत्र, दिया यह बड़ा टास्क, जानें.... Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Digital Attack On Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ भारत का डिजिटल वॉर! 16 बड़े YouTube चैनल को किया बैन; BBC पर भी पैनी नजर Bihar Mausam Update: अभी-अभी...बिहार के इन 15 जिलों में वज्रपात, आंधी एवं वर्षा का रेड अलर्ट, कौन-कौन जिले हैं शामिल, जानें Bihar Crime News: तीन बच्चों की मां से दिल्लगी पड़ी भारी, महिला के परिजनों ने बेरहमी से ले ली युवक की जान Sarkari Naukri In Bihar: बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, इस विभाग में इतने पदों पर निकली बहाली BIHAR CRIME : दोस्त बना कातिल ! घर से बुलाकर सीने में दागी गोलियां, मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल Pahalgam Terrorist Attack: भारत में रह रहे पाकिस्तानियों के पास बस एक दिन की मोहलत, वरना हो सकती है यह सजा

ED Raid: चिराग के करीबी हुलास पांडेय को ED का समन, बिहार सरकार के मंत्री के करीबी के साथ चल रहा था सांठ-गांठ; हाथ लगा बड़ा सबूत

ED Raid: चिराग के करीबी हुलास पांडेय को ED का समन, बिहार सरकार के मंत्री के करीबी के साथ चल रहा था सांठ-गांठ; हाथ लगा बड़ा सबूत

29-Dec-2024 08:23 AM

By First Bihar

ED Raid:  शुक्रवार की सुबह केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी की कार्रवाई ने बिहार के सियासी गलियारे में सनसनी फैला दी है। ईडी की टीम ने केंद्रीय मंत्री और एलजेपी(रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान के बेहद करीबी हुलास पांडेय के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इसके बाद अब इस मामले में एक और नया सच सामने आया है। खबर यह है कि इस पुरे मामले में बिहार सरकार के एक मंत्री के करीबी भी शामिल हैं। इसके अलावा ED के तरफ से हुलास पांडेय को समन भी जारी किया गया है। 


दरअसल, पूर्व एमएलसी और लोजपा (आर ) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के बाद बालू के अवैध खनन सिंडिकेट की कड़ी में नए खुलासे हुए हैं। पूर्व एमएलसी के पटना स्थित दोनों ठिकानों से कई संदिग्ध कागजात बरामद किए गए हैं। इसमें बालू कारोबार से जुड़ी एक दूसरी कंपनी का नाम पहली बार सामने आया है। 


वहीं, अब इन ठिकानों से एक अन्य कंपनी के भी बालू सिंडिकेट में शामिल होकर काली कमाई करने से जुड़े कई साक्ष्य बरामद हुए हैं। इन साक्ष्यों के आधार पर ईडी ने इस कंपनी की मिलीभगत से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू की है। ईडी को यहां कंपनी के दो निदेशकों एवं हुलास पांडेय के साथ लेनदेन से जुड़े कई कागजात मिले हैं। जांच में यह बातें भी सामने आई है कि कंपनी के दोनों निदेशक बिहार सरकार के एक मंत्री के करीबी हैं।


इधर, इन तमाम सबूत हाथ लगने के बाद अब ED पूर्व एमएलसी हुलास पांडे के खिलाफ समन जारी किया है। इन्हें अगले सप्ताह पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इनसे पटना स्थित ईडी के कार्यालय में ही पूछताछ होगी। इनसे अवैध बालू सिंडिकेट में इनकी मिलीभगत और 10 फीसदी की हिस्सेदारी को लेकर भी पूछताछ होगी। कुछ अन्य लोगों से भी समन कर पूछताछ की तैयारी है।


हुलास पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर जानकारी सामने आयी उसके मुताबिक बिहार में बालू के अवैध खनन के मामले में दबिश दी गयी थी।इस मामले में एमएलसी राधाचरण सेठ, लालू परिवार के बेहद करीबी सुभाष यादव समेत जगनारायण सिंह, पूंज सिंह समेत कई बालू कारोबारियों को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है।


मालूम हो कि हुलास पांडे  एलजेपी(रामविलास) में ऊंची रसूख वाले नेता हैं। उनके ठिकानों पर ईडी की रेड को बड़ी कार्रवाई के रूप में देखा जा रहा है। वे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (LJPR) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हैं। हुलास पांडेय को केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (आर) के प्रमुख चिराग पासवान का सबसे करीबी नेता माना जाता है। चर्चा ये भी है कि क्या केंद्र सरकार ने हुलास पांडेय के बहाने चिराग पासवान पर शिकंजा कसा है? दरअसल चिराग पासवान से बीजेपी की नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है।केंद्र में मंत्री बनने के बाद चिराग पासवान के कई बयानों से बीजेपी में खासी नाराजगी हुई थी। 


पिछले 25 दिसंबर को दिल्ली में जेपी नड्डा के घर हुई एनडीए नेताओं की बैठक से भी चिराग पासवान गायब थे। बताया जा रहा है कि चिराग पासवान 22 दिसंबर से ही अमेरिका के टूर पर निकले हुए हैं। इससे पहले वे पेरिस और लंदन की निजी यात्रा पर गये थे, उस यात्रा को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. चिराग पासवान को लेकर लगातार बीजेपी असहज हो रही थी. राजनीतिक गलियारे में चर्चा ये है कि हुलास पांडेय के ठिकानों पर हुई छापेमारी के तार चिराग पासवान से भी जुड़े हैं।