Bihar News: 11 साल लिव-इन में रहने के बाद प्रेमी ने बेच दी प्रेमिका की जमीन, FIR के आदेश Bihar News: रेलवे का नियम बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, वेटिंग टिकट मिलना भी हुआ मुश्किल Bihar News: इस जिले में लगेगा राज्य का पहला न्यूक्लियर पावर प्लांट, केंद्र को भेजा गया प्रस्ताव INDvsENG: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका, सीरीज में वापसी के किए गिल का मास्टरप्लान तैयार Bihar Weather: आज बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरे महीने कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल BIHAR: मुंगेर में पुलिस से भिड़े परिजन, वारंटी को छुड़ाकर भगाया, फिर क्या हुआ जानिए? कटिहार में युवक की गोली मारकर हत्या, दो दिन में दो हत्या से इलाके में दहशत, कानून व्यवस्था पर सवाल गोपालगंज में मुठभेड़: 25 हजार के इनामी बदमाश महावीर यादव गिरफ्तार, पैर में लगी गोली IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं IRCTC ने लॉन्च किया RailOne Super App, अब एक ही एप पर मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी सभी सेवाएं
12-Nov-2020 10:09 PM
BHAGALPUR : एक लड़की के साथ बलात्कार करने और उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में एक डीएसपी को गिरफ्तार किया गया है. रेलवे क्वार्टर से ही इसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस आरोपी डीएसपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. कई दिनों से इसकी तलाश थी, जिसके ऊपर एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप है, जो इस घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करता था.
भागलपुर पुलिस ने झारखंड के साहेबगंज से डीएसपी सोमेश मिश्रा को अरेस्ट किया है, जो कई दिनों से फरार था. इस डीएसपी के ऊपर अपने ही किसी करीबी रिश्तेदार के साथ बलात्कार करने और फिर वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप है. पुलिस मुख्यालय ने इसे पहले ही सस्पेंड कर दिया है, जब इसके खिलाफ जांच में यह बात सही साबित हुई थी. महिला थानाध्यक्ष रीता कुमारी के मुताबिक पीड़ित लड़की डीएसपी की रिश्तेदार है. डीएसपी सोमेश मिश्रा मूल रूप से गोड्डा का रहने वाला है. इसके पिता साहेबगंज में रेलवे में जॉब करते हैं.
तातारपुर थाना इलाके की रहने वाली लड़की ने महिला थाने में इसी साल 20 मार्च को सोमेश के खिलाफ केस दर्ज कराया था. जिसके बाद से ही पुलिस बलात्कार के आरोपी डीएसपी सोमेश मिश्रा को तलाश रही थी. आख़िरकार इसे झारखंड के साहेबगंज रेलवे क्वार्टर से गिरफ्तार किया गया है, जहाँ इसके पिता काम करते हैं. आपको बता दें कि लड़की ने आरोप लगाया था कि सोमेश दिल्ली में रह रहा था, उसी समय उसे अपने पास बुलाया था. वहां उसके साथ गलत किया और उसका वीडियो बना लिया. फिर उसी वीडियो को लेकर वह ब्लैकमेल कर रहा था.
इस घटना के बाद पीड़िता की शादी हो गई. वह फिलहाल कोलकाता में जॉब कर रही है. सोमेश वहां भी उसे धमकी देने के लिए पहुंच गया था. सोमेश से तंग आकर पीड़ित लड़की ने इसकी शिकायत भी पुलिस से की थी. जब पुलिस मुख्यालय स्तर से इसकी जांच की गई तो आरोप सही पाया गया. इसके बाद सोमेश को सस्पेंड कर दिया गया.
भागलपुर के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि डीएसपी पर भागलपुर की रहने वाली लड़की ने महिला थाने में केस दर्ज कराया था. अनुसंधान में आरोप सही पाये गए. इसके बाद साहेबगंज से उसेगिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय स्तर से जांच के बाद उसे पहले ही सस्पेंड किया जा चुका था.