Bihar Weather: बिहार में दीपावली पर बदलेगा मौसम का मिजाज? मौसम विभाग ने किया अलर्ट Bihar Election 2025: महागठबंधन में खींचतान के बीच कांग्रेस ने जारी किए 6 नए उम्मीदवार, अब तक कुल 60 प्रत्याशी घोषित Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अटका, क्यों कांग्रेस-राजद में नहीं बन रही सहमति? Indian Railway: रेलवे ने फेक वीडियो फैलाने वालों पर की बड़ी कार्रवाई, 20 से अधिक मामलों में दर्ज हुई FIR GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक GRAP-2 implemented in Delhi: दिल्ली में दिवाली से पहले खराब हुई हवा, GRAP-2 लागू; इन गतिविधियों पर रहेगी रोक Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Diwali 2025: 100 साल बाद दिवाली पर बनेगा महालक्ष्मी राजयोग, जानिए.. शुभ मुहूर्त और पूजन के खास उपाय Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही Bihar Crime News: बिहार पुलिस के तीन पैंथर जवान अरेस्ट, शराब के नशे में करते थे अवैध उगाही
30-Oct-2024 03:21 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी कि खबरें निकल कर सामने आ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से सामने आया है। जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने आपसी रंजीश में एक ड्राइवर की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया। इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। यह घटना बलिया थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास की है।
वहीं,मृतक ड्राइवर की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के हसनपुर दियारा वार्ड- 14 के रहने वाले स्वर्गीय किशन देव सिंह का करीब 40 वर्षीय पुत्र बालमुकुंद सिंह के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि ड्राइवर बालमुकुंद सोमवार की सुबह अपना गाड़ी लेकर घर से निकला था। देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा और काफी खोजबीन किया गया और उसके मोबाइल पर संपर्क किया गया तो उसका मोबाइल बंद पाया। आज सुबह पता चला कि बालमुकुंद को अपराधियों ने गला में फंदा डालकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और उसके पास जो भी सामान था वह भी लेकर फरार हो गया।
परिजनों का आरोप यह है कि गांव के ही रहने वाले राकेश सिंह के द्वारा ही ड्राइवर बालमुकुंद को निर्मम तरीके से हत्या कर दिया है। उन्होंने बताया है कि बालमुकुंद के द्वारा राकेश सिंह को 70 हजार रुपए कर्ज के रूप में दिया था। जिसको लेकर बालमुकुंद लगातार राकेश सिंह से अपना बकाया रुपया मांग रहा था। लेकिन राकेश सिंह के द्वारा टालमटोल पैसा देने में कर रहे थे। परिजनों ने साफ तौर से गांव के ही रहने वाले राकेश सिंह पर बालमुकुंद को गले में फंदा लगाकर निर्मम तरीके से हत्या करने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया है कि बालमुकुंद सिंह मैजिक गाड़ी चलाकर पूरे परिवार को भरण पोषण करते थे। अपराधियों ने बालमुकुंद सिंह को गले में फंदा डाल निर्मम तरीके से हत्या कर शव को मैजिक गाड़ी में ही छोड़ दिया। फिलहाल इस घटना की सूचना बलिया थाना पुलिस को लगी है। मौके पर बलिया थाने के पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जाता है की गर्दन पर निशान पाया गया है जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि इसकी हत्या गले में फंदा लगाकर किया गया है। मृतक के संबंध में स्थानीय लोगों ने यह भी बताया है कि यह नशा का सेवन भी किया करता था। मृतक के नाक से भी खून बह रहा था। वही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं घटना स्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाकर जांच की प्रक्रिया की जा रही है। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश का आरोप लगाया है। इस घटना के संबंध में बलिया थाने के पुलिस ने बताया है कि एक गाड़ी ड्राइवर की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।