ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election 2025 : जानिए जन सुराज में किन जातियों को मिली सबसे अधिक टिकट; जात की राजनीति नहीं करने का दावा करने वाले PK ने खुद क्यों दिया इसपर महत्त्व गया में दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन शुरू, समाहरणालय के पास लगा महाजाम UPSC CDS Final Result 2025: UPSC ने जारी की CDS-I की अंतिम मेरिट लिस्ट, इतने अभ्यर्थियों का चयन Jan Suraaj Second Candidate List: बिहार चुनाव के लिए प्रशांत किशोर की दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी, इन लोगों को मिली जगह Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार ने तुरंत लगा दिया फोन Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के सामने लोगों ने क्यों की नारेबाजी? छोटे सरकार ने तुरंत लगा दिया फोन Bihar News: बिहार के इस स्टेशन को बनाया जाएगा विश्वस्तरीय, खर्च किए जाएंगे कुल ₹442 करोड़ Bihar Election 2025 : पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह इस विधानसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव; जानिए पार्टी को लेकर कबं होगा फैसला Bihar News: बिहार से चलने वाली यह ट्रेन 6 दिनों के लिए रद्द, कई ट्रेनों के रूट में भी किया गया बदलाव Bihar Election 2025: एनडीए में एक भी सीट नहीं मिलने से ओपी राजभर नाराज, सुभासपा प्रमुख ने बिहार में अकेले चुनाव लड़ने का किया ऐलान

डॉक्टर के घर लाखों का डाका, बच्चों पर तानी पिस्टल; परिवार को कमरे में किया लॉक

डॉक्टर के घर लाखों का डाका, बच्चों पर तानी पिस्टल; परिवार को कमरे में किया लॉक

05-Feb-2024 07:22 AM

By First Bihar

बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर से सामने आ रहा है। जहां एक डॉक्टर के घर 30 लाख का डाका डाला गया है। इतना ही नहीं परिवार को कमरे में लॉक भी कर डाला और इस घटना का विरोध न हो इसको लेकर घर के बच्चों को पिस्टल की नोंक पर रखा। 


मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के रामदयालु नगर में सशस्त्र अपराधियों ने डॉ. राजीव कृष्ण के पूरे परिवार को बंधक बनाकर 20 लाख के आभूषण, 50 हजार नगद, एक बाइक और अन्य कीमती सामान ले गए। घटना के वक्त घर में डॉक्टर की पत्नी डॉ. मनीषा भावे, मां, पिता और बच्चे मौजूद थे। डॉ. राजीव व उनकी पत्नी एसकेएमसीएच में कार्यरत हैं। अपराधियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के करीब थी। सभी ने हाथ में पिस्टल और चेहरे पर मास्क लगा रखा था। वे स्थानीय भाषा बोल रहे थे। लूटे गए गहने वे बैग में भरकर लेते गए।


वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने घर के लोगों को कमरे में लॉक कर दिया और उनके मोबाइल छीनकर सोफे पर फेंक दिया। सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की। लूटी गई बाइक का नंबर वायरलेस पर सभी थानों को बताकर उसका सुराग ढूंढने का निर्देश दिया गया। डॉक्टर के घर में लूटपाट की सूचना मिली है। पुलिस घटनास्थल पर जांच के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है। मामले में अपराधियों को चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है।


रामदयालु नगर में डॉ. राजीव कृष्ण व डॉ. मनीषा के घर डकैती को अंजाम देने के लिए अपराधी 6:15 बजे घर में घुसे। करीब सवा घंटे तक लूटपाट करने के बाद साढ़े सात बजे निकले। घटना के वक्त 50 मीटर की दूरी पर सदर थाने की गश्ती टीम खड़ी थी। अपराधी इसके बाद आसानी से निकल गए। डॉ. मनीषा ने बताया कि बच्चे को ट्यूशन पढ़ाकर शिक्षक ने जाने के लिए मेन गेट खोला। उतने में शिक्षक को धक्का देते हुए सभी अपराधी घर में घुस गए। घुसते ही अपराधियों ने उनके माथे पर पिस्टल तान दिया। बच्चे और सास के माथे पर पिस्टल सटाकर कैश और ज्वेलरी की मांग करने लगे। 


मनीषा ने कहा कि सबकुछ आलमारी में है, लेकिन चाबी पापा (ससुर) के पास है। वह चौक पर चाय दुकान पर गए होंगे। अपराधियों ने मनीषा को मोबाइल लौटा ससुर प्रकाशचंद्र प्रसाद सिंह को कॉल करवा कर घर बुलवाया। वह घर में पहुंचे तो अपराधियों ने उन्हें कब्जे में ले लिया। फिर चाबी लेकर लूटपाट की। एफआईआर के लिए प्रकाशचंद्र प्रसाद सिंह ने सदर थाने में आवेदन दिया है।


उधर, रामदयालुनगर में रविवार को चार घंटे में डकैती की दो वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया। दोपहर डेढ़ बजे पटना में पदस्थापित बिजली विभाग के सहायक अभियंता के घर हथियारबंद बदमाशों ने डकैती को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। इस वारदात के चार घंटे के अंदर शाम सवा छह बजे डॉ. राजीव के घर को अपराधियों ने निशाना बनाया। रिटायर शिक्षक प्रकाश चंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि चार साल पहले रामदयालु नगर में बैंक डकैती हुई थी। तब वह भी बैंक के अंदर मौजूद थे। बैंक डकैती को अंजाम देने वाले अपराधियों की कद-काठी और हुलिया इन बदमाशों से मेल खाती है।