ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

दो दिनों से अगवा तुषार का अबतक पता नहीं, परिजनों से दूसरी बार मांगी गई फिरौती, बदमाशों ने कहा- 40 लाख दो वरना अंजाम बुरा होगा

दो दिनों से अगवा तुषार का अबतक पता नहीं, परिजनों से दूसरी बार मांगी गई फिरौती, बदमाशों ने कहा- 40 लाख दो वरना अंजाम बुरा होगा

18-Mar-2023 03:53 PM

By First Bihar

PATNA:  दो दिनों से अगवा 13 वर्षीय तुषार का अब तक पता नहीं चल पाया है। जांच में जुटी पुलिस के हाथ इस मामले में अभी भी खाली है। अपराधियों ने आज दूसरी बार तुषार के ही मोबाइल से उसके पिता को धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा है। जिसमें अपराधियों ने कहा कि यदि चालीस लाख रुपये का इंतजाम नहीं किये तो अंजाम बुरा होगा। दूसरी बार मिली धमकी से परिजन काफी दहशत में है। परिजन घर के एकलौते चिराग की बरामदगी की गुहार पुलिस से लगा रहे हैं।


गौरतलब है कि 1 मार्च से लापता एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार का अब तक पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जतायी थी। गांधी सेतु से कार मिलने के बाद पुलिस को लगा था कि कही उन्होंने गंगा में तो छलांग नहीं लगा दी जिसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने गंगा नदीं में सर्च अभियान चलाया लेकिन डॉक्टर साहब का पता नहीं चल सका। लापता डॉक्टर के बारे में जानकारी देने वालों को दो लाख रुपया बतौर इनाम दिए जाने की घोषणा बिहार पुलिस ने कर रखी है। घटना के 17 दिन बाद भी डॉक्टर संजय कुमार को पुलिस बरामद नहीं कर पायी है। अभी इनकी बरामदगी भी नहीं हुई थी कि पटना के बिहटा इलाके में एक 13 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। 


डॉक्टर मामले में तो परिजनों से किसी तरह की फिरौती नहीं मांगी गयी लेकिन इस बच्चे के अपहरण के कुछ घंटे बाद ही चालीस लाख रुपये की फिरौती मांगी जाने लगी। एक नहीं आज दूसरी बार फिरौती मांगी गयी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। दरअसल पटना के बिहटा में शिक्षक के बेटे का अपहरण कोचिंग से घर लौटने के दौरान कर लिया गया। घटना 16 मार्च की देर शाम करीब 6 बजकर 30 मिनट की है। छठी कक्षा के छात्र तुषार के अपहरण के बाद अपराधियों ने पिता राज किशोर पंडित के मोबाइल पर वॉइस मैसेज भेजा और 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी। फिरौती मांगे जाने के बाद शिक्षक और उनका पूरा परिवार काफी सदमें में हैं। 


बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के रहने वाले शिक्षक राज किशोर पंडित ने बेटे के अपहरण और फिरौती की मांग की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू की। अगवा 13 वर्षीय तुषार के पिता ने बताया कि आज शनिवार की सुबह भी अपराधियों ने उनके बेटे तुषार की मोबाइल से वॉट्सएप पर वॉइस मैसेज भेजा है। कहा गया है कि फिरौती की रकम नहीं पहुंचाएं तो तुषार को जान से मार देंगे। दूसरी बार धमकीभरे मैसेज भेजे जाने से परिजन काफी दहशत में है उनके बच्चे के साथ किसी तरह की अनहोनी ना हो जाए इसे लेकर पिता और पूरा परिवार परेशान हैं। 


पीड़ित पिता ने थाने में इस बात की लिखित शिकायत की है और बेटे की सकुशल बरामदगी की मांग की है। घटना की सूचना मिलने के बाद दानापुर के प्रभारी एसपी व पालीगंज के एसपी अवधेश सरोज दीक्षित परिजनों से मिलने पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली जिसके बाद एसपी ने मामले जांच के लिये एसआईटी का गठन किया जिसमें तकनीकी सेल की टीम को भी शामिल किया है। जो तुषार के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही है। 


लेकिन अभी तक तुषार का कोई अता पता नहीं चल सका है। उधर शनिवार की सुबह तुषार के पिता के मोबाइल पर फिर के वॉइस मैसेज आया है जिसमें फिर फिरौती की मांग की गयी है। अपराधियों ने यह कहा है कि यदि फिरौती की रकम की व्यवस्था नहीं किये तो अंजाम बूरा होगा। हमारी नजर तुम सभी पर है। पुलिस से यदि शिकायत किये तो तुषार की जान ले लेंगे। इस तरह की धमक मिलने से पिता राज किशोर पंडित काफी घबराए हुए हैं। उनका कहना है कि तुषार उनका एकलौता बेटा है जिसे किडनैप कर लिया गया है। उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्या करें? वे अब पुलिस से तुषार की सकुशल वापसी की गुहार लगा रहे हैं। वही पुलिस तुषार की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। अब देखना यह होगा की आखिर कब तक पुलिस तुषार को बरामद कर पाती है और कब अपहरणकर्ता पकड़े जाते हैं?