पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
27-Dec-2022 01:30 PM
By Vikramjeet
VAISHALI: दहेज लोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं लेकिन इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला वैशाली के तीसीऔता थाना क्षेत्र के मदमौल गांव का है। जहां ससुरालवालों ने दहेज की खातिर विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी और घर छोड़कर फरार हो गये।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा। मृतका के परिजनों ने उसके ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि बहन के ससुरालवालों ने गलत जानकारी दी थी। कहा था कि हार्ड अटैक आने के बाद उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जब मृतका के परिजन घर पहुंचे तब पति संदीप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह और ससुरालवाले घर छोड़कर फरार हो गये और शव संदिग्ध हालत में कमरे में पड़ा हुआ था।
मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय वार्ड संख्या 33 निवासी संजय सिंह की बेटी प्रियंका प्रियदर्शी की शादी 2007 में तीसीऔता थाना क्षेत्र के मदमौल गांव निवासी रामनरेश सिंह सिंह के बेटे संदीप कुमार उर्फ गुड्डू सिंह से हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी हुआ था। शादी के 15 साल बाद ससुरालवालों ने गला दबाकर मार डाला। मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे है।
मृतका के भाई कन्हैया ने बताया कि शादी के 15 साल बाद भी ससुरालवाले दहेज की मांग कर रहे थे। उसे शारिरीक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुरालवाले इधर गाड़ी और कैश की मांग कर रहे थे। डिमांड पूरा नहीं होने पर उन्होंने जब वे अपने मायके से दहेज में गाड़ी रुपया का डिमांड किया गया था। डिमांड पूरा न होने पर पति और ससुरालवालों ने गला घोंटकर उनकी बहन की हत्या कर दी। जब मृतका के परिजन बेटी के घर पहुंचे तो ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गये थे।
इस सम्बंध में तीसीऔता थानाध्यक्ष प्रभुनाथ यादव ने बताया कि मृतका के मायकेवालों ने पति और उसके ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही हैं। वहीं फरार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।