'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है Bihar News: टुनटुन यादव के प्रोग्राम में फायरिंग के बाद एक्शन में आई पुलिस, एक को दबोचा अन्य की तलाश जारी PK ने जमुई में भरी हुंकार, बोले..नीतीश चचा को हटाना है इस बार, भूमि सर्वे और दाखिल खारिज में जमकर हो रहा भ्रष्टाचार Caste Census:जातीय जनगणना पर केंद्र के फैसले का JDU महासचिव ने किया स्वागत, नीतीश कुमार के विजन की बताई जीत Bihar Education News: सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल-प्रधान शिक्षकों का पावर कट, स्कूल के दूसरे शिक्षक को बड़ा अधिकार, ACS एस सिद्धार्थ ने सभी DEO को भेजा पत्र
13-Aug-2023 03:49 PM
By First Bihar
DARBHANGA: 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले दरभंगा AIIMS के निर्माण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर राजनीति तेज हो गयी है। इन दिनों इसे लेकर चल रहे सियासत पर भाजपा के पूर्व सांसद हुकुमदेव यादव ने कहा कि यदि यूपी में ऐसा होता तो योगी जी कब का बुलडोजर चलवा एम्स बनवा देते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दरभंगा एम्स को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार में सियासी पारा काफी बढ़ा हुआ है। दरभंगा एम्स को लेकर NDA और I.N.D.I.A के तरफ से रोज नए-नए बयान आ रहे है। इसी कड़ी भाजपा के पूर्व सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री हुकुमदेव यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी को कुछ पता नहीं है। सब बस गीदड़ की तरह बोले जा रहे हैं। अगर यह उत्तर प्रदेश में होता तो योगी सरकार कब का बुलडोजर चलवा चुके होते और एम्स बनकर तैयार भी रहता।
वही हुकुमदेव यादव ने कहा की भारत सरकार ने जिस समय दरभंगा एम्स के लिए मंजूरी दी थी। उससे पहले दरभंगा डीएमसीएच को पूरा सर्वे करने के बाद भारत सरकार की टीम ने डीएमसीएच परिसर को ही डेवलप कर एम्स बनाने की दिशा में कदम रखा। क्योकि DMCH के पास में जमीन है और यह चारों तरफ से सुविधाजनक स्थान पर है। दरभंगा जंक्शन हिंदुस्तान के लगभग सभी मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है। इन सब बातों की इनको पता नहीं है और राजनीति करने में लगे हैं। तेजस्वी यादव और विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए हुकुमदेव ने कहा कि उनको किसी चीज की जानकारी नहीं है। गीदड़ के जैसे बोलते हैं। जैसे उनका कोई एक नेता हुआ कहता है तो सभी पीछे से हुआ हुआ करने लगते हैं।
वही हुकुमदेव यादव ने कहा कि DMCH के जमीन को जो लोग अतिक्रमण कर रखा है वे बड़े लोग हैं। उनका संबंध राजनीतिक नेताओं से है। यदि DMCH की यह जमीन उत्तर प्रदेश में होती तो योगी कब का बुलडोजर चलवा कर ध्वस्त कर दिए होते और यहां पर एम्स बनकर तैयार रहता। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद इस मामले ने तूल पकड़ा है। प्रधानमंत्री ने अपने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में बने एम्स के साथ दरभंगा एम्स के बन जाने की बात कही थी। जिसके बाद तेजस्वी यादव, मंत्री संजय झा ने प्रधानमंत्री के बयान पर उन्हें सफेद झूठ बोलने वाला बताया। इसके बाद अलग-अलग नेताओं की ओर से अलग-अलग बयान आने लगे। इसी बीच हुकुमदेव यादव ने बिहार की वर्तमान सरकार पर जमकर निशाना साधा। हुकुमदेव कहते हैं यदि मामला यूपी का रहता तो अतिक्रमणकारियों पर कब का बुलडोजर चल गया होगा और एम्स बनकर तैयार भी हो गयी रहती।