MUNGER : मुंगेर में रेप का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले गिरोह का DIG मनु महाराज ने एक बड़ा खुलासा किया है. मंदिर में पूजा करने जाने वाली महिला और लड़कियों को अपनी हवस का शिकार और फिर उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के हत्थे चढ़ा यह गिरोह महिलाओं के साथ रेप करता था और फिर उनका वीडियो बनाकर अलग-अलग जगह इस्तेमाल करता था.
![]()
दरअसल, कुछ दिन पहले एक महिला के साथ रेप का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर डीआईजी मनु महाराज ने कार्रवाई करते हुए एसपी राकेश कुमार को मामले की तहकीकात करने का निर्देश दिया था. वीडियो की जब छानबीन की गई तो रेप करने वाले आरोपी की पहचान तारापुर निवासी रूपेश कुमार के रूप में हुई. जिसे गुरुवार की शाम तारापुर पुलिस ने गोगाचक स्थित घर से ही गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गिरोह में किसी बात को लेकर फूट पड़ने के कारण गिरोह के सदस्यों द्वारा ही वीडियो को वायरल कर दिया गया था. जिससे इस मामले का खुलासा हो पाया. पुलिस यह भी मानती है कि इस गिरोह द्वारा तारापुर पूजा करने जाने वाली तीन-चार महिलाओं के साथ अब तक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया जा चुका है.
पकड़े गए आरोपी रूपेश कुमार ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह कुबूल की है कि डेढ़ माह पूर्व बड़ुआ नदी स्थित गोगीचक बांध के समीप गांव के ही कुछ युवकों ने पिस्तौल की नोंक पर उससे जबरन महिला का दुष्कर्म करने के लिए कहा. इसमें चिरणजीत, राकेश, कुणाल व राजीव शामिल थे. चिरणजीत रेप के दौरान वीडियो बना रहा था. बाद में सभी ने किसी को यह बात नहीं बताने अन्यथा जान से मारने की धमकी दी थी. इस वजह से उसने पुलिस में शिकायत नहीं की. जिस महिला के साथ दुष्कर्म किया वह कौन थी और कहां की थी, इस संबंध में रूपेश ने अब तक कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है.
इस संबंध में डीआईजी मनु महाराज ने बताया की उन्हें अज्ञात शिकायत भी मिली थी. उनका दावा है कि दुष्कर्म की शिकार एक महिला को चिन्हित कर लिया गया है. दुष्कर्म की शिकार अन्य तीन-चार महिलाओं की पहचान कर उनके बयान लिए जाएंगे. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तारापुर तेलडीहा मंदिर पूजा करने पहुंचने वाली महिलाओं के साथ गिरोह के सदस्यों द्वारा दुराचार किया जाता है.