ब्रेकिंग न्यूज़

क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए.. Bihar Top 10 News: गणतंत्र दिवस के मौके पर सरकारी स्कूल में लगा जिन्ना जिंदाबाद का नारा, NEET छात्रा कांड में पीड़ित परिवार ने लगाया गंभीर आरोप ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी ‘तेजस्वी यादव के युवा सोच से सफलता के शिखर पर पहुंचेगी RJD’, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर बोले मुकेश सहनी

देश के सात राज्यों में NIA की रेड, रामेश्वरम कैफै ब्लास्ट मामले में छापेमारी

देश के सात राज्यों में NIA की रेड, रामेश्वरम कैफै ब्लास्ट मामले में छापेमारी

05-Mar-2024 08:45 AM

By First Bihar

DESK: बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में बीते एक मार्च को रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में एनआईए ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में एनआईए ने बंगलुरू में कई लोकेशन पर रेड की है। खबर है कि देश का सात राज्यों में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। जेल में कैदियों के रेडिक्लाइजेशन के मामले में रेड चल रही है। ब्लास्ट के जेल में बंद आतंकियों के कनेक्शन को लेकर भी NIA को शक है।


दरअसल, बीते एक मार्च को दोपहर करीब 1 बजे ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित मशहूर रामेश्वर कैफे में जोरदार धमाका हुआ था। कैफे में बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया था। धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए थे।इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। बाद में इस बाद की पुष्टि हुई कि धमाका मामूली धमाका नहीं था बल्कि बम ब्लास्ट था।


धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया है। बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था, इसके बाद जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया था। अब एनआईए इस मामले में देश के सात राज्यों में छापेमारी कर रही है। एनआईए को शक है कि जेल में बंद आतंकियों ने ब्लास्ट की साजिश रची है।

DESK: बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके में बीते एक मार्च को रामेश्वर कैफे में हुए ब्लास्ट मामले में एनआईए ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इस मामले में एनआईए ने बंगलुरू में कई लोकेशन पर रेड की है। खबर है कि देश का सात राज्यों में एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। जेल में कैदियों के रेडिक्लाइजेशन के मामले में रेड चल रही है। ब्लास्ट के जेल में बंद आतंकियों के कनेक्शन को लेकर भी NIA को शक है।


दरअसल, बीते एक मार्च को दोपहर करीब 1 बजे ब्रुकफील्ड इलाके में स्थित मशहूर रामेश्वर कैफे में जोरदार धमाका हुआ था। कैफे में बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार धमाका हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया था। धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए थे।इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। बाद में इस बाद की पुष्टि हुई कि धमाका मामूली धमाका नहीं था बल्कि बम ब्लास्ट था।


धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया जिसमें एक आदमी को कैफे में बैग रखते हुए देखा गया है। बैग लेकर कैफे पहुंचे व्यक्ति ने कैश काउंटर से टोकन लिया और बैग वहीं रख दिया था, इसके बाद जोरदार धमाका हुआ था। धमाके की जांच का जिम्मा एनआईए को सौंपा गया था। अब एनआईए इस मामले में देश के सात राज्यों में छापेमारी कर रही है। एनआईए को शक है कि जेल में बंद आतंकियों ने ब्लास्ट की साजिश रची है।