ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Voting : पहले चरण में मतदान समय में बदलाव, सुरक्षा के कड़े इंतजाम; इन चीजों पर भी रहेगी नजर Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में लगा भीषण जाम, श्रद्धालुओं की भीड़ से ठप हुई राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था Bihar Election 2025 : लालू यादव ने मंत्री बनाने का प्रलोभन देकर नीतीश सरकार गिराने में मांगी थी मदद, तब BJP विधायक ने RJD सुप्रीमों का ऑडियो कर दिया था वायरल; अब पत्ता साफ़ हुआ तो तेजस्वी से मिला लिया हाथ Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Mirzapur Train Accident: कार्तिक पूर्णिमा पर बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से आधा दर्जन श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत Bihar Election 2025: वोटिंग के दिन बदला रहेगा पटना का ट्रैफिक प्लान, इन रास्तों में जाने पर रोक Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान, 3.75 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग; जानिए इन सवालों का जवाब Bihar News: नीतीश कुमार को फिर से CM बनाने के लिए मंत्री अशोक चौधरी और JDU महासचिव रंजीत झा पहुंचे बाबा दरबार...रूद्राभिषेक कर मांगा जीत का आशीर्वाद Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करेंगे इतने GEN-Z, चुनावी नतीजे पर क्या पड़ेगा असर? Bihar News: बिहार में बाल सुधार गृह से एक दर्जन बच्चे फरार, गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर भागे; अबतक पांच पकड़े गए

दर्शकों की मांग पर आज तीसरे दिन भी 'दुर्गा भाभी' नाटक का हुआ मंचन, पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने स्मारिका का किया विमोचन

दर्शकों की मांग पर आज तीसरे दिन भी 'दुर्गा भाभी' नाटक का हुआ मंचन, पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने स्मारिका का किया विमोचन

19-Mar-2023 08:59 PM

By First Bihar

PATNA: बिहार आर्ट थिएटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की शताब्दी जयंती पर आयोजित नाट्योत्सव के तीसरे दिन दर्शकों की मांग पर पटना रवीन्द्र भवन में "आजादी की दीवानी दुर्गा भाभी" नाटक का मंचन किया गया। इस मौके पर पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने स्मारिका का भी विमोचन किया। 


दिल्ली के अक्षयवर श्रीवास्तव के निर्देशन में दर्शकों की मांग पर फिर "आजादी की दीवानी दुर्गा भाभी" नाटक का मंचन रवीन्द्र भवन में किया गया. मौका था बिहार आर्ट थिएटर के संस्थापक अनिल कुमार मुखर्जी की शताब्दी जयंती पर आयोजित नाट्योत्सव का और संस्था थी दिल्ली की XIII स्कूल ऑफ टैलेंट डेवलपमेंट. पूर्व सांसद रवीन्द्र किशोर सिन्हा,श्रीमती किरण घई , बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष अनिल सुलभ  और बिहार संगीत नाटक अकादेमी के पूर्व उपाध्यक्ष कुमार अनुपम ने इस अवसर पर प्रकाशित स्मारिका का विमोचन किया.  इसके अलावा डीजी आलोक राज ने भी नाटक का मंचन देखा।


तीसरे दिन के कार्यक्रम भारत में, चीन में और जापान में त्रिनिनाद एवं टोबैगो के राजदूत श्री चंद्रदत सिंह एवं भोजपुरी, हिंदी औरअंग्रेजी फिल्मों की प्रोड्यूसर श्रीमती अनिता चंद्रदत सिंह ने भी एक बार फिर से नाटक का मंचन देखा। इस अवसर पूर्व सांसद आर के सिन्हा ने कहा की आजादी के लड़ाई में कई ऐसी महान हस्तियों ने बलिदान तो दिया है पर उनके बहादुरी के किस्से से हम सभी अनजान है। ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित है नाटक दुर्गा भाभी। मेरा हमेशा से ऐसा प्रयास है कि इस तरह के माध्यम से हम सभी को उनकी बहादुरी के बारे में बताए तभी हम उन जैसे सच्चे देशभक्त को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे।


दूसरे दिन भी नाटक दुर्गा भाभी ने दर्शकों का मन मोह लिया ।अपने उत्कृष्ट संवादों और जानदार अभिनय का दर्शकों ने खूब प्रशंशा की। वीरता की गाथा को सुनाने वाले डायलॉग ने जमकर दर्शकों की तालिया बटोरी। नाटक शुरू होते ही 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन मे होते पुलिसिया जुल्म और क्रांतिकारियों के संघर्ष की दुनिया मे ले जाती है. एक ज़ज़ की बेटी दुर्गावती का बचपन उसकी एक क्रांतिकारी से विवाह फिर शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद राजगुरु आदि क्रांतिकारियों के बीच खतरों से खेलने के दृश्य सामने आते हैं. क्रांतिकारियों को  हथियार और सुरक्षा उपलब्ध कराने वाली दुर्गा भाभी के रूप मे तनु पाल कई दृश्यों मे श्रेष्ठ अभिनय करती नजर आती है।


भगत सिंह, लाला लाजपत राय के साथ सुखदेव की भूमिकाओं में शिवम सिंघल, प्रमोद सिसोदिया और केशव साधना ने अपने किरदार को बख़ूबी स्थापित किया. राजगुरु, बटुकेश्वर दत्त समेत विभिन्न क्रांतिकारियों की भूमिकाओं मे राजीव वैद, रितिका यदुवंशी, निखिल झा, कल्याणी मिश्रा, अनिरुद्ध शर्मा, जतिन शर्मा, मनु वर्मा, नेहा पाल, श्रेयस अग्निहोत्री, साक्षी देशवाल, ऋषभ सहगल, नीरज शर्मा,इमप्रीत सिंह, शौर्य केसरवानी, राहुल, आदित श्रीवास्तव समेत सभी रंगकर्मियों ने अपनी अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय कर नाटक का सफल मंचन किया ।