ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Job News : बिहार में आठवीं पास को मिलेगा कंडक्टर लाइसेंस, परिवहन विभाग का बड़ा आदेश लागू Bihar weather news : पश्चिमी विक्षोभ का असर: बिहार में ठंड बरकरार, 28 जनवरी को बारिश का अलर्ट छपरा में अपराधी बेलगाम: CSP की शाखा से 1.24 लाख रुपये की लूट, एक गिरफ्तार विजय सिन्हा की मुलाकात के बाद मीडिया के सामने आईं नीट छात्रा की मां, बोलीं..रौशनी मेरी बेटी बनी थी और मुझे मां कहा था दरभंगा को मिलेगी विकास की बड़ी सौगात, सीएम नीतीश करेंगे 90 योजनाओं का उद्घाटन–शिलान्यास BIHAR: डुमरी पंचायत की 80% महिलाएं बनीं आत्मनिर्भर, रोजगार से बदली गांव की तस्वीर कौवों की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका खारिज, कोलकाता लैब रिपोर्ट ने किया साफ Bihar News: जेडीयू के पूर्व MP की ऐसी बेइज्जती ? थाने में गए पर पुलिसवालों ने कुर्सी तक नहीं छोड़ी...दारोगाजी बैठे रहे और सामने 'नेताजी' खड़े रहे मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना: 909 नए पुलों से जुड़ेंगे बिहार के गांव, बदलेगी गांव की तस्वीर Bihar News: बिहार में अवैध खनन और राजस्व वसूली पर राज्य-स्तरीय समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के निर्देश पर सख्ती

दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ युवक अरेस्ट, जा रहा था मुंबई

दरभंगा एयरपोर्ट पर कारतूस के साथ युवक अरेस्ट, जा रहा था मुंबई

03-Apr-2021 07:59 AM

DARBHANGA : दरभंगा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक के बैग से तीन जिंदा कारतूस मिला. युवक दरभंगा से मुंबई जा रहा था. 

बताया जा रहा है कि दरभंगा के अलीनगर थाना इलाके के असकौल गांव  का रहने वाला युवक रामविलास पासवान शुक्रवार को मुम्बई जाने के लिये एयरपोर्ट पहुंचा था. युवक जब बोडिंग के लिए पहुंचा तो स्कैनर मशीन से उसके बैग की जांच की गई. तभी उसके बैग के अंदर एक डिब्बे में तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. 

बरामद की गई कारतूस 7.62 एमएम बोर की है. जिसके बाद युवक को सदर थाना को सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह कारतूस लेकर मुंबई जा रहा था. वह यह कारतूस अपने दोस्त को दे देता और दुबई चला जाता, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार हो गया. 

पुलिस अभी भी गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ कर रही है. युवक ने बताया कि वह दुबई में पहले भी रह चुका है. वहीं, एसएसपी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपित से पूछताछ जारी है. 

DARBHANGA : दरभंगा एयरपोर्ट पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक के बैग से तीन जिंदा कारतूस मिला. युवक दरभंगा से मुंबई जा रहा था. 

बताया जा रहा है कि दरभंगा के अलीनगर थाना इलाके के असकौल गांव  का रहने वाला युवक रामविलास पासवान शुक्रवार को मुम्बई जाने के लिये एयरपोर्ट पहुंचा था. युवक जब बोडिंग के लिए पहुंचा तो स्कैनर मशीन से उसके बैग की जांच की गई. तभी उसके बैग के अंदर एक डिब्बे में तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. 

बरामद की गई कारतूस 7.62 एमएम बोर की है. जिसके बाद युवक को सदर थाना को सुपुर्द कर दिया. पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह कारतूस लेकर मुंबई जा रहा था. वह यह कारतूस अपने दोस्त को दे देता और दुबई चला जाता, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार हो गया. 

पुलिस अभी भी गिरफ्तार किए गए युवक से पूछताछ कर रही है. युवक ने बताया कि वह दुबई में पहले भी रह चुका है. वहीं, एसएसपी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आरोपित से पूछताछ जारी है.