ब्रेकिंग न्यूज़

Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता Blue drum murder: नीले ड्रम से युवक की लाश मिलने से सनसनी, शव को गलाने के लिए डाला नमक; पत्नी-बच्चे और मकान मालिक का बेटा लापता कुत्ते से बुलेट टकराने पर महिला दारोगा की दर्दनाक मौत, अगले साल ही होने वाली थी शादी Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल Bihar Politics: जब रेवंत रेड्डी ने बिहार के बच्चों को गाली दी तब क्यों चुप रहे? राहुल गांधी से प्रशांत किशोर ने पूछे तीखे सवाल 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा 22 अगस्त को पीएम मोदी का बिहार दौरा: गयाजी में 12 हजार करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात; डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की तैयारियों की समीक्षा Bihar News: दिल के अरमां आंसुओं में बह गए ! न राज्यमंत्री का दर्जा मिला और न ही उप मंत्री का...'मानदेय' से ही करना पड़ेगा संतोष, स्वघोषित राज्यमंत्री बनते फिर रहे थे परिषद के 'महासचिव' Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़ Bihar News: शराबबंदी वाले बिहार में शराब की लूट, मेले में भीड़ में फंसी तस्करों की कार; लोगों में दारू लूटने की मच गई होड़

डाकू हैं नीतीश के अधिकारी ! लालू के करीबी राजद MLC ने कहा ... बिहार में बैठे हैं अंगुलिमाल और खड्ग सिंह जैसे पदाधिकारी

डाकू हैं नीतीश के अधिकारी ! लालू के करीबी राजद MLC ने कहा ...  बिहार में बैठे हैं अंगुलिमाल और खड्ग सिंह जैसे पदाधिकारी

08-Jul-2023 10:47 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में इन दिनों अधिकारी वर्सेज मंत्री की लड़ाई काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है। इन दोनों को लेकर बिहार के राजनीतिक गलियारों में लगातार सवाल उठाया जा रहा है। इसी कड़ी में अब लालू के करीबी नेता और राजद एमएलसी सुनील सिंह ने एक बार फिर अधिकारियों को लेकर जोरदार हमला बोला है। सुनील सिंह ने एक पोस्ट के जरिए - नीतीश के अधिकारी को डाकू करार दिया है। हालांकि,सीधे तौर उन्होंने कुछ भी नहीं कहा है। 


राजद एमएलसी ने अपने फेसबुक के जरिए एक पोस्ट किया है और उसमें लिखा है कि - 'देखिए मित्रों मैं तो बिस्कोमान के अध्यक्ष के रूप में झूठी ही सही लेकिन ईमानदारी की ख्याति तो प्राप्त कर लिया हूं ,परन्तु मेरे नाक के ठीक नीचे और  अगल- बगल में अंगुलिमाल डाकू और डाकू खड्ग सिंह जैसे कुख्यात पदाधिकारी बैठे हैं फिर भी चाहे जो कुछ भी हो मैं तो ईमानदार हूं न? वही हालत तो कहीं इस प्रदेश के ---------? देखिए मित्रों कृपया इसे अन्यथा नहीं लेंगे! यह मेरी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति है !'


दरअसल, पीत पत्र को लेकर शिक्षा विभाग के मंत्री चंद्रशेखर और अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच तल्खी बढ़ी हुई है। सीएम नीतीश की इंट्री के बाद भी इन दोनों का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। आलम यह है कि, मंत्री दो दिन से अपना विभाग भी नहीं जा रहे हैं।  वहीं, केके पाठक ने मंत्री के पीएस को विभाग आने पर ही रोक लगा दिया है। अब ऐसे में राजद के तरफ से पार्टी के एक विधायक सुधाकर सिंह और एलसी सुनील सिंह के तरफ से इनके इस्तीफे की मांग की जा आ रही है। इसके बाद सुनील सिंह का यह पोस्ट सामने आया है।


वहीं अपने और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक से चल रही नाराजगी को लेकर शिक्षा मंत्री ने इशारों ही इशारों में यह भी साफ़ कर दिया था कि वो अपने पद से इस्तीफा नहीं देने वाले हैं। मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा था कि- मीडिया ने जो मंसूबा पाल रखा है। उस मंसूबे में मीडिया कभी भी कामयाब नहीं होगी। हम लोग अपना काम कर रहे हैं। हालांकि, इस दौरान मंत्री मिडिया से बातचीत करने से बच रहे थे।