मुजफ्फरपुर के डीएम के नाम से फर्जी व्हाट्सएप प्रोफाइल, प्रशासन ने जारी की चेतावनी भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने सासाराम में मनाया जन्मदिन, AB क्रिकेट अकादमी में हुआ खास आयोजन सुपौल के लोहियानगर रेलवे गुमटी पर बड़ा हादसा, ऑटो की टक्कर से टूटा फाटक, भीषण जाम की स्थिति बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद श्यामा मंदिर में संजय सरावगी ने की पूजा, नेतृत्व के विश्वास पर खड़ा उतरने का लिया संकल्प Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों का तबादला, दो वेटिंग फॉर पोस्टिंग; सरकार ने जारी की अधिसूचना Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Bihar Crime News: घर के बरामदे में सो रहे शख्स की हत्या, बदमाशों ने बैक टू बैक मारी तीन गोलियां Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान Ration Card: अगर अबतक नहीं किया यह काम तो रद्द हो जाएगा आपका राशन कार्ड, बिहार में शुरू होने जा रहा विशेष अभियान
06-Jun-2024 07:47 PM
By First Bihar
MUNGER: सिलेबस पूरा नहीं होने पर मुंगेर में पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। प्रभारी प्राचार्या ने छात्रों पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 5 छात्रों को हिरासत में लिया। पांचों छात्रों को लेकर जब पुलिस थाने लेकर पहुंची तब थाना के बाहर छात्र हंगामा करने लगे। छात्रों का कहना था कि समय पर सिलेबस पूरा नहीं कराया जाता है जब इस संबंध में पूछा जाता है तब टीचर की कमी की बात की जाती है। जब सिलेबस पूरा नहीं होगा तो वो परीक्षा में क्या लिखेंगे? यही सवाल करने के लिए छात्र प्रभारी प्राचार्या के चैम्बर में गये हुए थे। छात्रों का कहना है कि इतनी गर्मी में कुलर तक छीन लिया गया है।
मुंगेर में पूरबसराय थाना क्षेत्र के हाजीसुजान स्थित पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट सह छात्रावास में छात्रों ने प्रभारी प्राचार्या के कार्यालय में जमकर हंगामा मचाया। छात्र शैक्षणिक सत्र के अनुरूप पढ़ाई पूरा नहीं होने की बात कह रहे थे। वही प्रभारी प्राचार्या शिक्षकों की कमी का रोना रो रही थी। वह छात्रों को यह समझाने का प्रयास कर रही थी कि विभाग से ही शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। सिर्फ 2 शिक्षक कैसे सिलेबस को पूरा करा सकते हैं। प्रभारी प्राचार्या विनीता मोहंथी ने हंगामा कर रहे छात्रों पर अपशब्द बोलने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस बात की सूचना प्रभारी प्राचार्या ने पूरबसराय थाने को दी।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस को देखकर छात्र हंगामा मचाने लगे। पुलिस ने छात्रों को जब वहां से खदेड़ा तब कई छात्र इधर-उधर भाग गए। लेकिन तीन छात्र वही रूके रहे जिन्हें पकड़कर पुलिस थाने ले गयी। जिसके बाद पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट के कई छात्र भी पूरबसराय थाने में पहुंच गये फिर वहां हंगामा मचाने लगे। इस दौरान मोबाइल पर वीडियो बनाते दो छात्रों को हिरासत में लिया गया। आक्रोशित छात्र हिरासत में लिए गए 5 छात्रों को छोड़ने की मांग पर अड़े थे और पूरबसराय थाने के बाहर हंगामा कर रहे थे।
करीब 3 घंटे तक पूरबसराय थाना के बाहर छात्रों का झुंड जमा रहा। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार पूरबसराय थाना पहुंचे। पुलिस पदाधिकारी छात्रों को कैरियर का हवाला देते हुए प्रभारी प्राचार्या से माफी मांगने और मामले को रफा-दफा करने के लिए समझाने में जुटे रहे लेकिन छात्रों के अभद्र व्यवहार से नाराज प्रभारी प्राचार्या आवेदन देने की बात पर अड़ी रही लेकिन देर शाम तक किसी छात्र ने आवेदन नहीं दिया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।