ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में भूमि रिकॉर्ड डिजिटाइजेशन का अहम कदम, जिला स्तर से स्कैनिंग प्रमाण पत्र अनिवार्य RRB Group D Recruitment 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी के लिए नोटिफिकेशन जारी, इस दिन से कर सकते हैं आवेदन Patna Traffic Update: पटना के इन रास्तों पर नहीं चलेंगी ये गाड़ियां, जानें क्यों बदल गया रुट Bihar News: बिहार में नए अपार्टमेंट फ्लैट की जमाबंदी पर रोक, नई नियमावली के इंतजार में खरीदार परेशान Bihar Weather: बिहार में 28 दिसंबर तक शीत दिवस और घने कोहरे का अलर्ट, कई जिलों में बढ़ी ठंड बिहार के इस जिले में भूमि पैमाइश को लेकर विवाद, बिना जमीन नापी के लौटे राजस्व विभाग के अधिकारी बेतिया ATM लूट मामले में DIG ने लिया एक्शन, पुलिसकर्मियों के वेतन पर लगाई रोक, प्रभारी एसपी से मांगा जवाब वंशावली को लेकर बिहार सरकार ने जारी किया नया आदेश, जानिये अब क्या करना होगा? गोल उत्सव 4.0 में जुटे हजारों डॉक्टर, एलुमनाई मीट में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मधुबनी बस स्टैंड में लगी भीषण आग, तीन दर्जन दुकानें जलकर राख, करोड़ों की संपत्ति का नुकसान

Bihar News: बिहार में नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे साइबर अपराधी, अब Instagram के नाम पर ठग लिए लाखों रुपए

Bihar News: बिहार में नए-नए तरीकों से लोगों को शिकार बना रहे साइबर अपराधी, अब Instagram के नाम पर ठग लिए लाखों रुपए

19-Dec-2024 12:58 PM

By First Bihar

MUNGER: बिहार में साइबर अपराधी (Cyber criminals) नए-नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। ताजा मामला मुंगेर से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम (Instagram) के नाम पर एक शख्स ने करीब साढ़े चार लाख रुपए की ठगी का मामला साइबर थाना में दर्ज कराया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


दरअसल, मुंगेर साइबर थाना में मुफस्सिल थानान्तर्गत शीतलपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार ने 4 लाख 40 हजार रुपए साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित प्रशांत ने बताया कि बीते 3 नवम्बर को उसके इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का आफर आया। जिसमें इन्वेस्ट पर प्रति रिब्यू के बदले एक निश्चित एमाउंट देने की बात कही गई। 


पार्ट टाइम जॉब से प्राफिट लेने वाले लोगों का डेमो भी इंस्टाग्राम पर भेजा गया। डेमो देखकर उसने पार्ट टाइम जॉब से जुड़ने की उत्सुकता जताई। जिसमें एक हजार रुपया इन्वेस्ट कर होटल एवं रेस्टोरेंट का रिव्यू दिया। प्रथम रिव्यू का टास्क पूरा करने पर उसे 180 रुपया प्राफिट आया। इसके बाद 10 हजार का इन्वेस्ट पर एक हजार प्राफिट आया। इसके बाद उसे टेलीग्राम का लिंक भेज कर जॉब आईडी दिया गया। वीआईपी मर्चेन्ट एक्टिविटी ग्रुप के नाम से बने टेलीग्राम आईडी में 1500 लोग जुड़े थे।


उसने रिव्यू के अनुसार अधिक मुनाफा कमाने के लिए अलग अलग तिथि को अपने और पिता के एकाउंट से 4 लाख 40 हजार रुपया इन्वेस्ट किया। कुछ दिन तक उसके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के बदले कुछ राशि आई। लेकिन उसके बाद राशि आना बंद हो गया और उसे ग्रुप से भी हटा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने 1930 पर साइबर ठगी का ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया, उसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया।


साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर लिखित शिकायत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने पर पीड़ित का 45 हजार रुपया होल्ड हुआ है। थानाध्यक्ष ने लोगों से ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब के झांसे में नहीं आने की अपील की है।